Toyota Hiace 14-सीटर एमपीवी भारतीय शोरूम में पहुंचना हुई शुरू, जानें कितनी है कीमत

टोयोटा ने इस साल के शुरुआत में हायस के भारतीय बाजार में कीमत की घोषणा की थी और इसे लॉन्च किये जाने से पहले कई बार टेस्ट करते देखा गया था। अब टोयोटा हायस 14 सीटर एमपीवी का शोरूम पहुंचना शुरू हो गया है, सामने आये तस्वीरों में देखा जा सकता है। पहले बैच में हायस के करीब 50 यूनिट भारत लाये गये हैं।

Toyota Hiace 14-सीटर एमपीवी भारतीय शोरूम में पहुंचना हुई शुरू, जानें कितनी है कीमत

टोयोटा हायस की शुरूआती कीमत 55 लाख रुपये रखी गयी है, इसे कंपनी की एक और एमपीवी वेलफायर के साथ साथ ही बेचा जाएगा। टोयोटा हायस को अंतरराष्ट्रीय बाजार में 1967 से बेचा जा रहा है और 2004 में इसके पांचवें जनरेशन मॉडल को लाया गया था, जिसकी जगह 2019 में नए मॉडल ने ले ली थी।

Toyota Hiace 14-सीटर एमपीवी भारतीय शोरूम में पहुंचना हुई शुरू, जानें कितनी है कीमत

भारत में इसके पुराने जनरेशन मॉडल को ही लाया गया है, यह एक 14 सीटर एमपीवी है। यह भारतीय बाजार में डीजल इंजन के साथ उपलब्ध कराई जा रही है, इसे दो रंग विकल्प सिल्वर व वाइट में लाया गया है। इसे सिर्फ एक वर्जन जीएल में उपलब्ध कराया गया है।

Toyota Hiace 14-सीटर एमपीवी भारतीय शोरूम में पहुंचना हुई शुरू, जानें कितनी है कीमत

इस एमपीवी में 2.8 लीटर चार सिलेंडर, टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है जो 151 एचपी का पॉवर व 300 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इस जीडी सीरिज इंजन का उपयोग कंपनी के फोर्च्यूनर एसयूवी में भी किया गया है जो 204 एचपी का पॉवर व 500 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करती है।

Toyota Hiace 14-सीटर एमपीवी भारतीय शोरूम में पहुंचना हुई शुरू, जानें कितनी है कीमत

इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स लगाया गया है। प्रैक्टिकैलिटी को ध्यान में रखते हुए आखिरी पंक्ति की सीट को पूरी तरह से फोल्ड किया जा सकता है ताकि अतिरिक्त जगह बनाई जा सके। केबिन बेहद सिंपल लुक के साथ आता है और कई जगह पर स्टोरेज स्पेस दिए गये हैं।

Toyota Hiace 14-सीटर एमपीवी भारतीय शोरूम में पहुंचना हुई शुरू, जानें कितनी है कीमत

इसमें 2 डिन ऑडियो, औक्स व यूएसबी, डुअल फ्रंट एयरबैग, पॉवर स्टीयरिंग, पॉवर विंडो, हर पंक्ति के लिए एयर कंडिशनिंग, सेमी रिक्लाआइनिंग सीट, एंटी लॉक ब्रेक, ईबीडी के साथ, पॉवर स्लाइडिंग रियर डोर दिया जाएगा।

Toyota Hiace 14-सीटर एमपीवी भारतीय शोरूम में पहुंचना हुई शुरू, जानें कितनी है कीमत

गियर सलेक्टर को डैशबोर्ड पर रखा गया है ताकि बाकी बचे जगह का उपयोग किया जा सके। एक्सटीरियर की बात करें तो इसे बॉक्स आकार दिया गया है जिसमें पारम्परिक हेडलैंप लगाये गये हैं, साथ ही सेंट्रल एयर इनटेक दिया गया है।

Toyota Hiace 14-सीटर एमपीवी भारतीय शोरूम में पहुंचना हुई शुरू, जानें कितनी है कीमत

टोयोटा वर्तमान में इनोवा क्रिस्टा, वेलफायर की बिक्री करती है और अब एक और एमपीवी को कंपनी ला चुकी है। वैसे तो यह लिमिटेड यूनिट में ही बेचीं जायेगी लेकिन अब देखना होगा कि इसे ग्राहकों से कैसी प्रतिक्रिया मिलती है।

Source: Gaadiwale

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Hiace MPV Reaches Showroom In India. Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X