Toyota Halts Production: टोयोटा ने यूएस और कनाडा के कुछ प्लांट किए बंद, इस एसयूवी का उत्पादन हुआ बाधित

कोरोना महामारी के चलते टोयोटा का उत्पादन केवल भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया के अन्य देशों में भी बाधित हुआ है। कंपनी ने भारत के बिदाड़ी प्लांट के साथ कनाडा और यूएस के प्लांट में भी कामकाज बंद कर दिया है। कंपनी ने बताया है कि इन प्लांट को बंद करने के पीछे का कारण सप्लाई की कमी है।

Toyota Halts Production: टोयोटा ने यूएस और कनाडा के कुछ प्लांट किए बंद, इस एसयूवी का उत्पादन हुआ बाधित

रिपोर्ट के मुताबिक, टोयोटा के ओंटारियो फैसिलिटी में 8 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद प्लांट को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया है। इस हालात में सप्लायर ने भी काम बंद कर दिया है जिसके वजह से टोयोटा कारों की सप्लाई करने में असमर्थ है।

Toyota Halts Production: टोयोटा ने यूएस और कनाडा के कुछ प्लांट किए बंद, इस एसयूवी का उत्पादन हुआ बाधित

कंपनी ने बताया कि पिछले सप्ताह ओंटारियो फैसिलिटी में 8 कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव होने पर हड़कंप मच गया। कंपनी ने बिना देरी किए फैसिलिटी को बंद करने का निर्देश जारी किया। इस प्लांट में 1,200 कर्मचारी काम करते हैं ऐसे में कंपनी उनके स्वास्थ्य से किसी भी तरह का समझौता नहीं करना चाहती है।

Toyota Halts Production: टोयोटा ने यूएस और कनाडा के कुछ प्लांट किए बंद, इस एसयूवी का उत्पादन हुआ बाधित

कनाडा की टोयोटेट्सू एशिया, अमेरिका और यूरोप में टोयोटा की कारों का सप्लाई करती है। इस प्लांट के बंद होने से इन सभी देशों में कारों की सप्लाई बाधित हुई है। इस प्लांट के बंद होने से टोयोटा की बेस्ट सेलिंग एसयूवी RAV4 का उत्पादन भी बंद हो गया है। इसके अलावा लेक्सस आरएक्स 350 और और आरएस 450 एच के कल-पुर्जों का भी उत्पादन भी बाधित हो गया है।

Toyota Halts Production: टोयोटा ने यूएस और कनाडा के कुछ प्लांट किए बंद, इस एसयूवी का उत्पादन हुआ बाधित

भारत में टोयोटा 26 अप्रैल से 14 मई तक एनुअल मेंटेनेंस प्रोग्राम चला रही है। इस दौरान कंपनी प्लांट में कारों का उत्पादन और सप्लाई बाधित रहेगी। टोयोटा वर्तमान में दो प्लांट में कारों का निर्माण करती है जो कि बैंगलोर के पास बिदाड़ी में स्थित है, जहां एक प्लांट की उत्पादन क्षमता 1,00,000 यूनिट/वर्ष तथा दूसरे प्लांट की क्षमता 2,10,000 यूनिट/वर्ष है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota halts production in some plants of Canada and US amid covid-19 outbreak. Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 30, 2021, 18:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X