Toyota Fortuner Legender Review Video: टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर चलाने में हैं कैसी, देखें रिव्यू वीडियो

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर को हाल ही में फेसलिफ्ट मॉडल के साथ लाया गया है, इस स्पोर्टी वर्जन को हमनें शहर व हाईवे पर चलाया और हमारा ड्राइविंग आपके लिए लेकर आये हैं। टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर एक स्पोर्टी वर्जन है रेग्युलर मॉडल के मुकाबले अलग लुक सहित कई अलग चीजों के साथ आती है।

टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर रिव्यू

फॉर्च्यूनर लेजेंडर के सामने हिस्से को स्पोर्टी लुक दिया गया है। ग्रिल को अलग तरीके से स्टाइल दिया गया है और सामने लोगो को छोड़कर सभी जगह पर क्रोम को हटा दिया गया है। एक्स आकार पैटर्न के साथ ग्रिल टोयोटा की सिस्टर ब्रांड लेक्सस से प्रेरित है। डिजाईनर ने इसके सामने हिस्से में ब्लैकड आउट एलिमेंट का उपयोग किया गया है जो इसके स्पोर्टीनेस को और भी निखारता है।

फॉर्च्यूनर लेजेंडर में 2.8 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 3000 से 3400 आरपीएम के बीच 201 बीएचपी का पॉवर व 1600 से 2800 आरपीएम के बीच 500 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। फॉर्च्यूनर लेजेंडर सिर्फ 10 सेकंड में 0 - 100 किमी/गति प्राप्त कर सकता है।

स्टैंडर्ड फॉर्च्यूनर 4x4 सेटअप के साथ आता है लेकिन 4x4 हार्डवेयर की वजह से इसका वजन 125 किलोग्राम अतिरिक्त हो जाता है। लेजेंडर सिर्फ रियर व्हील ड्राइव विकल्प के साथ उपलब्ध है जो इसे रेग्युलर मॉडल के मुकाबले हल्का बनाता है। लेजेंडर छह स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

फॉर्च्यूनर अपने सेगमेंट की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल है और 2009 से भारतीय बाजार में मौजूद है। लेजेंडर में वैसे तो कुछ चीजों कई कमी है जिसमें सनरूफ, हिल होल्ड व हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर शामिल है। इसके अलावा इस एसयूवी में अधिकतर सभी चीजें दी गयी है। लेजेंडर 46 लाख रुपये के ऑन-रोड की कीमत के साथ आता है। अधिक जाननें के लिए टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर का रिव्यू वीडियो देखें।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Fortuner Legender Review Video: How it is to drive. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, April 20, 2021, 9:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X