Toyota ने जारी किया शानदार Fortuner Legender 4X4 का वीडियो ऐड, यहां देखें

टोयोटा इंडिया ने फाॅर्च्यूनर लेजेंडर 4X4 का नया कमर्शियल वीडियो ऐड जारी किया है। कंपनी ने यह वीडियो अपने यूट्यूब हैंडल पर साझा किया है। बता दें कि यह वीडियो फाॅर्च्यूनर लेजेंडर 4X4 का टॉप वेरिएंट है जिसे हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया था। इसे भारत में 42.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया गया है।

Toyota ने जारी किया शानदार Fortuner Legender 4X4 का वीडियो ऐड, यहां देखें

लेजेंडर को केवल डीजल पावरट्रेन के साथ पेश किया जाता है। कंपनी ने इसे पुराने 2.8-लीटर चार-सिलेंडर डीजल इंजन के साथ पेश किया है। हालांकि, टोयोटा ने इसे अधिक पॉवर और टॉर्क पैदा करने के लिए फिर से तैयार किया है। फाॅर्च्यूनर का डीजल इंजन अब अधिकतम 204 बीएचपी की पॉवर और 500 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

Toyota ने जारी किया शानदार Fortuner Legender 4X4 का वीडियो ऐड, यहां देखें

इंजन को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। हालांकि, लेजेंडर वेरिएंट को केवल ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। फाॅर्च्यूनर को रियर-व्हील ड्राइव ड्राइवट्रेन या 4×4 ड्राइवट्रेन के साथ पेश किया जाता है।

Toyota ने जारी किया शानदार Fortuner Legender 4X4 का वीडियो ऐड, यहां देखें

टोयोटा मोटर्स फाॅर्च्यूनर के साथ 2.7-लीटर पेट्रोल इंजन भी पेश करती है। यह इंजन अधिकतम 166 बीएचपी की पॉवर और 245 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। फाॅर्च्यूनर के 4×4 ड्राइवट्रेन में पेट्रोल इंजन उपलब्ध नहीं है।

भारत में टोयोटा फाॅर्च्यूनर की कीमत 30.72 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं लेजेंडर 4X2 की कीमत 38.60 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं लेजेंडर 4X4 की कीमत 42.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। भारत में टोयोटा फाॅर्च्यूनर का सीधा मुकाबला महिंद्रा अल्टुरस जी4, एमजी ग्लोस्टर और फॉक्सवैगन टिगुआन ऑल स्पेस से है।

Toyota ने जारी किया शानदार Fortuner Legender 4X4 का वीडियो ऐड, यहां देखें

लेजेंडर वेरिएंट अपने अलग हेडलैंप सेटअप और ग्रिल की वजह से ज्यादा आक्रामक दिखता है। हेडलैम्प्स में अब क्वाड-एलईडी सेटअप है जिसमें वाटरफॉल जैसा एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप है। इसमें सीक्वेंशियल फ्रंट और रियर टर्न इंडिकेटर्स भी हैं।

Toyota ने जारी किया शानदार Fortuner Legender 4X4 का वीडियो ऐड, यहां देखें

फाॅर्च्यूनर लेजेंडर के ग्रिल में पियानो ब्लैक सराउंड मिलता है, यह Lexus की ग्रिल से प्रेरित है। लेजेंडर को डुअल-टोन पेंट स्कीम के साथ भी पेश किया गया है, जिसमें एसयूवी सफेद रंग में और छत काले रंग में मिलती है। यह एकमात्र पेंट स्कीम है जिसमें लेजेंडर को पेश किया जाता है। लेजेंडर वेरिएंट में अलग-अलग फ्रंट और रियर बंपर और डुअल-टोन अलॉय व्हील भी मिलते हैं।

Toyota ने जारी किया शानदार Fortuner Legender 4X4 का वीडियो ऐड, यहां देखें

टोयोटा ने लेजेंडर वेरिएंट को कई तरह से खास बनाया है। इसके इंटीरियर में ब्लैक और मैरून में ड्यूल-टोन अपहोल्स्ट्री मिलता है, वहीं पूरे केबिन में कंट्रास्ट मैरून स्टिचिंग भी है। यह रेगुलर Chamois और ब्लैक अपहोल्स्ट्री से ज्यादा प्रीमियम लगती है। कार के डैशबोर्ड पर प्रीमियम 'गैलेक्सी ब्लैक' फिनिश मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota fortuner legender 4x4 new tvc released details
Story first published: Monday, November 15, 2021, 19:39 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X