Toyota Fortuner Facelift Variants: टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के वैरिएंट अनुसार फीचर्स व कीमत की जानकारी

टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को भारत में लाया जा चुका है, इस मॉडल को कई बदलावों के साथ लाया गया है। टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को दो ट्रिम में लाया गया है जो कि फॉर्च्यूनर व लेजेंडर है, फॉर्च्यूनर में 4x4 व 4x2 व लेजेंडर में 4x2 का विकल्प दिया गया है, इस एसयूवी को पेट्रोल व डीजल दोनों इंजन विकल्प में लाया गया है।

Toyota Fortuner Facelift Variants: टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के वैरिएंट अनुसार फीचर्स व कीमत की जानकारी, जानें

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर को 7 वैरिएंट में लाया गया है। नई टोयोटा फॉर्च्यूनर के इंजन की बात करें तो टोयोटा फॉर्च्यूनर में 2.8 लीटर, 4-सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है जो 204 बीएचपी का पॉवर व 500 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। वहीं 2.7 लीटर पेट्रोल इंजन 166 बीएचपी का पॉवर व 245 एनएम टॉर्क देता है।

Toyota Fortuner Facelift Variants: टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के वैरिएंट अनुसार फीचर्स व कीमत की जानकारी, जानें

फॉर्च्यूनर पेट्रोल में 5 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड टार्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है, वहीं डीजल में 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है। डीजल में दो व चार व्हील ड्राइव व पेट्रोल में दो व्हील ड्राइव का विकल्प दिया गया है। इस एसयूवी को 8 रंग विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

Toyota Fortuner Facelift Variants: टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के वैरिएंट अनुसार फीचर्स व कीमत की जानकारी, जानें

टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट को सुपर वाइट, ग्रे मेटैलिक, सिल्वर मेटैलिक, एटिट्युड ब्लैक, फैंटम ब्राउन, अवांते गार्डे ब्रोंज व स्पर्क्लिंग ब्लैक रंग विकल्प में लाया गया है। फॉर्च्यूनर लेजेंडर को डुअल टोन पर्ल वाइट व मैट ब्लैक पेंट स्कीम में भी उपलब्ध कराया गया है।

Toyota Fortuner Facelift Variants: टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के वैरिएंट अनुसार फीचर्स व कीमत की जानकारी, जानें

नई टोयोटा फॉर्च्यूनर - कीमत 29.98 - 37.43 लाख रुपये

4x2 - 2.8 लीटर डीजल (6 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक), 2.7 लीटर पेट्रोल (5 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक)

4x4 - 2.8 लीटर डीजल (6 स्पीड मैन्युअल व ऑटोमेटिक)

  • 8 इंच टचस्क्रीन
  • एलईडी हेडलाइट, एलईडी डीआरएल के साथ
  • एलईडी टेललाइट
  • एप्पल कारप्ले व एंड्राइड ऑटो क्षमता
  • कनेक्टेड कार तकनीक
  • टीएफटी मल्टी इन्फोर्मेशन डिस्प्ले
  • 8 तरीके से एड्जस्ट की जा सके वाली ड्राईवर सीट
  • 6 स्पीकर ऑडियो सिस्टम
  • ब्लैक व चेमोईस लेदर अपहोल्स्ट्री
  • Toyota Fortuner Facelift Variants: टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के वैरिएंट अनुसार फीचर्स व कीमत की जानकारी, जानें
    • 7 एयरबैग
    • ईबीडी के साथ एबीएस
    • हिल स्टार्ट असिस्ट
    • हिल डिसेंट कंट्रोल (सिर्फ 4x4)
    • फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर
    • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
    • कीलेस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम
    • हाई व लो रेंज गियरबॉक्स (सिर्फ 4x4)
    • क्रुज कंट्रोल
    • एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग
    • 11 स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम (सिर्फ 4x4)
    • ड्राइविंग मोड
    • कूल्ड ग्लवबॉक्स
    • Toyota Fortuner Facelift Variants: टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के वैरिएंट अनुसार फीचर्स व कीमत की जानकारी, जानें

      नई टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर - कीमत 37.58 लाख रुपये

      • अलग फ्रंट बम्पर व फ्रंट ग्रिल
      • अलॉय व्हील का अलग डिजाईन
      • ब्लैक व मरून डुअल टोन लेदर अपहोल्ट्री
      • ब्र्श्ड मेटल व ग्लॉस ब्लैक इंटीरियर ट्रिम
      • Toyota Fortuner Facelift Variants: टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के वैरिएंट अनुसार फीचर्स व कीमत की जानकारी, जानें

        मरून स्टिचिंग

        ऑटो डिमिंग आईआरवीएम

        डुअल टोन पेंट स्कीम

        हैंड्स फ्री बूट ओपनिंग

        वायरलेस चार्जिंग

        रियर यूएसबी पोर्ट

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Fortuner Facelift Variants Wise Features And Price. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 9, 2021, 10:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X