Toyota की Electric Wagon R टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर की तस्वीरें आईं सामने

कार निर्माता कंपनी Toyota और Maruti Suzuki के बैटरी Electric Vehicle प्लेटफॉर्म पर काम करने के बारे में जानकारी इस साल की शुरुआत में सामने आईं थीं। लेकिन कुछ ही दिनों पहले Toyota की Electric Car के संकेत मिले थे, क्योंकि Toyota की Electric Wagon R को कैमरे में कैद किया गया था।

Toyota की Electric Wagon R टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर की तस्वीरें आईं सामने

अब एक बार फिर इस कार को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और इसकी कुछ ताजा तस्वीरें सामने आई हैं। बता दें कि इस बार इस Electric Car के इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई हैं और माना जा रहा है कि इसे Toyota Hyryder के नाम से बाजार में उतारा जा सकता है।

Toyota की Electric Wagon R टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर की तस्वीरें आईं सामने

आपको बता दें कि Toyota Kirloskar ने हाल ही में इस ट्रेडमार्क नाम के लिए आवेदन किया है। साामने आई तस्वीरों की बात करें तो इसके इंटीरियर में मौजूदा Wagon R के जैसा ही ब्लैक और बेज केबिन थीम इस्तेमाल किया गया है।

Toyota की Electric Wagon R टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर की तस्वीरें आईं सामने

वहीं इसका सेंटर कंसोल, डैशबोर्ड और स्टीयरिंग व्हील भी रेगुलर Wagon R के समान दिखते हैं। हालांकि, पारंपरिक एसी कंट्रोल्स को डिजिटल डिस्प्ले और स्पीडो के साथ ज्यादा आधुनिक ऑटो क्लाइमेट एसी यूनिट के साथ दिया गया है। वहीं इसके कंसोल को भी अपडेट किया गया है।

Toyota की Electric Wagon R टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर की तस्वीरें आईं सामने

तस्वीरों को देख कर कहा जा सकता है कि Toyota की Electric Wagon R पिछली-जनरेशन की Maruti Wagon R के समान दिखती है और इसमें आईसी-इंजन वाली Wagon R के दाईं ओर गोलाकार इकाई के विपरीत एक सेंट्रल होरिजोंटल MID दी गई है।

Toyota की Electric Wagon R टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर की तस्वीरें आईं सामने

यह MID रेंज और अन्य आवश्यक विवरण प्रदर्शित करता है। इसमें दिए गए सिंगल-स्पीड ट्रांसमिशन और वर्टिकल AC वेंट्स को भी साफ देखा जा सकता है। Toyota Glanza और Urban Cruiser के विपरीत Toyota Hyryder EV में कई एक्सटीरियर बदलाव किए गए हैं।

Toyota की Electric Wagon R टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर की तस्वीरें आईं सामने

Toyota की री-बैज वाली Maruti Wagon R EV में जो फ्रंट फेसिया दिया गया है, वो कम से कम वेंट और ग्रिल वाली आधुनिक Electric Cars जैसा ही दिख रहा है। इसके ऊपरी हिस्से पर स्थित स्लिम टर्न इंडिकेटर्स के साथ स्टैक्ड हेडलैम्प क्लस्टर दिया गया है।

Toyota की Electric Wagon R टेस्टिंग के दौरान आई नजर, इंटीरियर की तस्वीरें आईं सामने

वहीं इसके पिछले हिस्से की तरफ, कार में स्मोक्ड टेल लैंप क्लस्टर्स और एक फिर डिजाइन किया हुआ नया बंपर लगाया गया है। इसके बंपर के दोनों ओर वर्टिकल रिफ्लेक्टर देखने को मिलते हैं। बता दें कि साल 2018 में देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी Wagon R हैचबैक के 50 प्रोटोटाइप बनाए थे।

Source: GaadiWaadi

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Electric Wagon R Spotted Testing Interior Revealed Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X