Toyota Car Sales December 2020: टोयोटा की बिक्री में पिछले माह हुई 14 प्रतिशत की बढ़त

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने शुक्रवार को दिसंबर 2020 में हुई बिक्री के आंकड़ें जारी कर दिए हैं। कंपनी द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बीते माह कंपनी ने घरेलू बाजार में कुल 7,487 यूनिट वाहनों की बिक्री की है और बीते माह कंपनी की बिक्री में 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Toyota Car Sales December 2020: टोयोटा की बिक्री में पिछले माह हुई 14 प्रतिशत की बढ़त

आपको बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर ने दिसंबर 2019 में घरेलू बाजार में 6,544 वाहनों को बेचा था। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट नवीन सोनी ने कंपनी की बिक्री के बारे में जानकारी दी है।

Toyota Car Sales December 2020: टोयोटा की बिक्री में पिछले माह हुई 14 प्रतिशत की बढ़त

उन्होंने कहा कि "जैसा कि हम साल 2020 के लि रैप अप कर रहे हैं, हमें दिसंबर 2019 में हुई बिक्री की तुलना में दिसंबर 2020 की होल सेल में 14 प्रतिशत की बढ़त मिली है। इसके साथ ही ग्राहकों के ऑर्डर काफी बढ़ रहे हैं।"

Toyota Car Sales December 2020: टोयोटा की बिक्री में पिछले माह हुई 14 प्रतिशत की बढ़त

उन्होंने कहा कि "खुदरा बिक्री में भी काफी उत्साहजनक इजाफा हुआ है, जो कंपनी को एक नए लक्ष्य की ओर ले जाने का साहस देती है। हमने साल 2020 की अंतिम तिमाही में होल सेल में 6% से ज्यादा की वृद्धि हासिल की है।"

Toyota Car Sales December 2020: टोयोटा की बिक्री में पिछले माह हुई 14 प्रतिशत की बढ़त

सोनी ने कहा कि "दिसंबर में उत्पादन के मामले में कुछ समायोजन देखा गया, क्योंकि नए मॉडल के लॉन्च के साथ-साथ मॉडल में बदलाव भी हुए थे। इसमें मौजूदा जनरेशन की फॉर्च्यूनर के स्टॉक को खत्म करना भी शामिल है।"

Toyota Car Sales December 2020: टोयोटा की बिक्री में पिछले माह हुई 14 प्रतिशत की बढ़त

उन्होंने कहा कि "ऐसा इसलिए ताकि हम बिदाड़ी के अपने प्लांट में नई फॉर्च्यूनर का उत्पादन शुरू कर सकें, जो अगले हफ्ते भारत में लॉन्च होनी वाली है।" बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर की नई-जनरेशन को इस माह बाजार में उतारा जाएगा।

Toyota Car Sales December 2020: टोयोटा की बिक्री में पिछले माह हुई 14 प्रतिशत की बढ़त

आपको बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट के साथ ही टोयोटा अगले महीने इस एसयूवी का स्पेशल वैरिएंट 'लेजेंडर' भी लॉन्च करने वाली है। कुछ समय पहले ही टोयोटा फॉर्च्यूनर लेजेंडर को सड़कों पर देखा गया थाृ।

Toyota Car Sales December 2020: टोयोटा की बिक्री में पिछले माह हुई 14 प्रतिशत की बढ़त

लेजेंडर मूल रूप से फॉर्च्यूनर फेसलिफ्ट का एक स्पोर्टियर वर्जन है और ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के चलते इस वैरिएंट को 7-सीटर एसयूवी के तौर पर पेश किया जाएगा। कंपनी ने इस कार को बेहतरीन डिजाइन दिया है।

Toyota Car Sales December 2020: टोयोटा की बिक्री में पिछले माह हुई 14 प्रतिशत की बढ़त

टोयोटा ने इस वैरिएंट में शार्प प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स, L-आकार की डीआरएल, एक स्लीकर फ्रंट ग्रिल और एक बड़ा लोअर रेडिएटर ग्रिल दिया गया है। एसयूवी में स्टैंडर्ड फॉग लैंप हाउसिंग से अलग एक नया डिजाइन दिया गया है।

Toyota Car Sales December 2020: टोयोटा की बिक्री में पिछले माह हुई 14 प्रतिशत की बढ़त

कंपनी इस कार को 2.8-लीटर डीजल इंजन के साथ पेश किया जाएगा, जो कि मौजूदा समय में टोयोटा फॉर्च्यूनर में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह इंजन 201 बीएचपी की पॉवर और 500 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Car Sales December 7487 Units Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, January 1, 2021, 15:32 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X