Toyota Workers’ Union Called Off Strike: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने घोषणा की है कि कंपनी के बिदाड़ी प्लांट में कर्मचारियों ने हड़ताल खत्म कर दिया है। एक तजा रिपोर्ट में कंपनी ने बताया है कि प्लांट के 3,350 कर्मचारी पहले ही काम पर लौट आए हैं और अब प्लांट में स्थिति सामान्य है। रिपोर्ट में टोयोटा ने कंपनी और प्लांट के कर्मचारियों के बीच सुलह करवाने के लिए कर्नाटक सरकार और श्रम मंत्रालय का आभार व्यक्त किया है।

Toyota Workers’ Union Called Off Strike: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

बता दें कि टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स के बिदाड़ी स्थित प्लांट में कर्मचारियों की हड़ताल पिछले साल नवंबर से ही चल रही थी जिस वजह से प्लांट में उत्पादन पर असर पड़ रहा था। टोयोटा ने नवंबर में प्लांट को कुछ कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया था जिसके कारण अन्य कर्मचारी नाराज थे।

Toyota Workers’ Union Called Off Strike: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

निकाले गए कर्मचारी के ऊपर नियम और अनुशासन का उल्लंघन करने और आला प्रबंधक से दुर्व्यवहार करने का आरोप था जिस वजह से कार्रवाई करते हुए कंपनी ने तत्काल प्रभाव से कर्मचारी को बाहर कर दिया था।

Toyota Workers’ Union Called Off Strike: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

कंपनी ने बताया ही कि प्लांट में तालाबंदी से कारों की सप्लाई प्रभावित हो रही थी। टोयोटा ने बताया था कि अगर स्थिति नहीं सुधरी तो कंपनी बुकिंग की गई कारों की डिलीवरी नहीं कर पाएगी। ऐसे में कर्नाटक प्रसाशन और राज्य श्रम मंत्रालय ने कंपनी और श्रमिकों के बीच सुलह करवाने में अहम भूमिका निभाई है।

Toyota Workers’ Union Called Off Strike: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

प्लांट के अन्य सभी कर्मचारियों से 5 मार्च तक काम पर लौटने की अंतिम अपील की गई है और भविष्य के लिए आपसी विश्वास के आधार पर तालमेल सुनिश्चित करने और उनकी आपसी समझ की शर्तों का सम्मान करने की भी अपील की गई है।

Toyota Workers’ Union Called Off Strike: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने फरवरी 2021 की वाहन बिक्री रिपोर्ट जारी कर दी है। रिपोर्ट के अनुसार कंपनी ने पिछले महीने घरेलू बाजार में 14,075 पैसेंजर कारों की बिक्री की है। यह बिक्री फरवरी 2020 के मुकाबले 36 प्रतिशत अधिक है। फरवरी 2020 में कंपनी ने 10,352 यूनिट वाहनों की बिक्री की थी।

Toyota Workers’ Union Called Off Strike: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

कारों की खुदरा बिक्री के अलावा होलसेल बिक्री में कंपनी ने 27 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है। इस मौके पर कंपनी के सीनियर वाईस प्रेजिडेंट, नवीन सोनी ने बताया कि इस साल की शुरुआत उत्साहजनक तरीके से की गई।

Toyota Workers’ Union Called Off Strike: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

जनवरी 2021 की बिक्री भी पिछले महीनों से बेहतर थी और अब फरवरी की बिक्री में भी बढ़ोतरी हुई है। इसमें कारों ली खुदरा बिक्री के साथ होलसेल बिक्री का भी योगदान है।

Toyota Workers’ Union Called Off Strike: टोयोटा के बिदाड़ी प्लांट में कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त

बता दें कि टोयोटा ने जनवरी 2021 में 11,126 कारों की बिक्री की थी। टोयोटा नें बीते छह महीनों में तीन नई कारों को लॉन्च किया है जिसमें टोयोटा अर्बन क्रूजर, फाॅर्च्यूनर फेसलिफ्ट और इनोवा क्रिस्टा फेसलिफ्ट शामिल हैं। कंपनी ने बताया है कि नई कारों के लॉन्च होने के बाद बिक्री में इजाफा हुआ है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Bidadi plant workers union called off strike officially. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, March 3, 2021, 12:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X