Toyota Car Sales April 2021: टोयोटा ने अप्रैल में की कारों की जबरदस्त बिक्री, बेचे इतने यूनिट

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर्स (TKM) ने शनिवार को घोषणा की है कि कंपनी ने बीते अप्रैल महीने में 9,622 कारों की बिक्री की है। पिछले साल अप्रैल में लॉकडाउन के चलते कंपनी एक भी कार नहीं बेच पाई थी। हालांकि, इस साल मार्च में कंपनी ने 14,997 यूनिट की बिक्री की थी जो अप्रैल की बिक्री के मुकाबले 35.84 प्रतिशत कम है।

Toyota Car Sales April 2021: टोयोटा ने अप्रैल में की कारों की जबरदस्त बिक्री, बेचे इतने यूनिट

टोयोटा ने बताया है कि लॉकडाउन के चलते कंपनी को बिदादी (कर्नाटक) प्लांट बंद करना पड़ा। इस दौरान कंपनी प्लांट में रिपेयर और मेंटेनेंस का काम कर रही है। बता दें कि मौजूदा समय में कंपनी इलेक्ट्रॉनिक चिप और सप्लाई की कमी से जूझ रही है। इसके वजह से कंपनी ने अपने अमेरिका और कनाडा के कुछ प्लांट को बंद कर दिया है।

Toyota Car Sales April 2021: टोयोटा ने अप्रैल में की कारों की जबरदस्त बिक्री, बेचे इतने यूनिट

टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नवीन सोनी ने एक बयान में कहा, 'चुनौतियों के बावजूद, हम व्यक्तिगत यातायात की जरूरतों के कारण अच्छी मांग देख रहे हैं। देश के विभिन्न हिस्सों में लॉकडाउन ने थोक और खुदरा बिक्री के बीच अंतर को बढ़ाया है। फिलहाल कंपनी की प्रमुख जिम्मेदारी अपने कर्मचारियों, उनके परिवारों और अन्य अंशधारकों के स्वास्थ्य को सुरक्षित करना है।"

Toyota Car Sales April 2021: टोयोटा ने अप्रैल में की कारों की जबरदस्त बिक्री, बेचे इतने यूनिट

टोयोटा ने किया प्लांट बंद

भारत में टोयोटा 26 अप्रैल से 14 मई तक एनुअल मेंटेनेंस प्रोग्राम चला रही है। इस दौरान प्लांट में कारों का उत्पादन और सप्लाई बाधित रहेगा। टोयोटा वर्तमान में दो प्लांट में कारों का निर्माण करती है जो कि बैंगलोर के पास बिदाड़ी में स्थित है। यहां एक प्लांट की उत्पादन क्षमता 1,00,000 यूनिट प्रति वर्ष, वहीं दूसरे प्लांट की क्षमता 2,10,000 यूनिट प्रति वर्ष है।

Toyota Car Sales April 2021: टोयोटा ने अप्रैल में की कारों की जबरदस्त बिक्री, बेचे इतने यूनिट

मारुति ने भी किया बंद का ऐलान

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता मारुति सुजुकी ने अपने गुरुग्राम और मानेसर स्थित दो प्लांट को ऑक्सीजन उत्पादन के लिए काम में ला रही है। इसके लिए कंपनी ने प्लांट को बंद कर मेडिकल ऑक्सीजन बनान शुरू कर दिया है। मारुति ने एक बयान में कहा कि कार मैन्युफैक्चरिंग की प्रक्रिया के तहत उसके कारखानों में ऑक्सीजन की छोटी मात्रा का उपयोग किया जाता है, जबकि कलपुर्जा निर्माण संयंत्र में अपेक्षाकृत अधिक मात्रा में ऑक्सीजन का उपयोग होता है।

Toyota Car Sales April 2021: टोयोटा ने अप्रैल में की कारों की जबरदस्त बिक्री, बेचे इतने यूनिट

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया, ''मौजूदा हालात में हम मानते हैं कि सभी उपलब्ध ऑक्सीजन का इस्तेमाल जीवन बचाने के लिए किया जाना चाहिए। इसलिए मारुति सुजुकी ने अपने कारखानों को रखरखाव के लिए समय से पहले बंद करने का फैसला किया है।" इस दौरान सभी कारखानों में उत्पादन बंद रहेगा। कंपनी ने कहा कि सुजुकी मोटर गुजरात ने अपने कारखाने के लिए भी ऐसा ही निर्णय लिया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota April car sales 9622 units details. Read in Hindi.
Story first published: Monday, May 3, 2021, 19:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X