Toyota ने Agya हैचबैक डिजाईन को भारत में Patent, जानें डिजाईन, फीचर्स

टोयोटा ने आग्या हैचबैक डिजाईन को भारत में पेटेंट करा दिया है। टोयोटा आग्या हैचबैक की सामने आई तस्वीरों में इसके हेक्सागोनल फ्रंट ग्रिल, त्रिकोण फोग लैंप हाउसिंग, पतले हेडलैंप, अलॉय व्हील व कॉम्पैक्ट आकार को देखा जा सकता है, इसे इंडोनेशिया में तीन वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है जिसमें दो इंजन विकल्प शामिल है।

Toyota Agya Patent: टोयोटा ने आग्या हैचबैक डिजाईन को भारत में पेटेंट, जानें डिजाईन, फीचर्स

टोयोटा आय्ला को इंडोनेशिया में कंपनी की दाय्ह्त्सू ब्रांड के माध्यम से 2012 से बेचीं जा रही है और इसी ब्रांड से रिबैज आग्या को भी बेचा जाता है। अब इसके डिजाईन को भारत में पेटेंट कराया गया है, इसके स्टाइलिंग को पिछले साल इंडोनेशिया में इस मॉडल के फेसलिफ्ट वर्जन जैसा रखा गया है जिसे पिछले साल ही लाया गया था।

Toyota Agya Patent: टोयोटा ने आग्या हैचबैक डिजाईन को भारत में पेटेंट, जानें डिजाईन, फीचर्स

आग्या इंडोनेशिया की पेरोदुआ एक्सिस है जिसे 1.0 जी, 1.2 जी व 1.2 जी टीआरडी जैसे वैरिएंट में बेचा जाता है। 1.0 जी में 1.0 लीटर तीन सिलेंडर वीवीटी-आई इंजन का उपयोग किया जाता है जो कि 67 बीएचपी का अधिकतम पॉवर व 89 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है।

Toyota Agya Patent: टोयोटा ने आग्या हैचबैक डिजाईन को भारत में पेटेंट, जानें डिजाईन, फीचर्स

बाकि वैरिएंट में 1.2 लीटर डुअल वीवीटी-आई इंजन लगाया गया है जो 88 बीएचपी का पॉवर व 108 न्यूटन मीटर का टार्क प्रदान करता है। इसके नीचे हिस्से में ब्लैकड आउट पोर्शन दिया गया है जो स्पोर्टी लुक देता है। इसके 1.2 जी टीआरडी में बॉडी कलर ट्रिम, रेड एक्सेंट व टीआरडी बेजिंग दिया गया है।

Toyota Agya Patent: टोयोटा ने आग्या हैचबैक डिजाईन को भारत में पेटेंट, जानें डिजाईन, फीचर्स

टोयोटा आग्या में पीछे हिस्से में अपराईट सिंगल पीस टेलगेट दिया गया है, इसमें रूफ माउंटेड स्पोइलेर, टेल लैंप, एल आकार की ग्राफिक्स, अग्रेसिव बम्पर, क्रोम ट्रिम दिया गया है। इसके 1.2 जी वर्जन में रिट्रैक्टेबल साइड मिरर व 14 इंच के मशीन अलॉय व्हील दिया गया है।

Toyota Agya Patent: टोयोटा ने आग्या हैचबैक डिजाईन को भारत में पेटेंट, जानें डिजाईन, फीचर्स

टोयोटा ने इसके डिजाईन को भारत में पेंटेंट क्यों कराया है इसकी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी भविष्य में इसे ईवी के लिए उपयोग में ला सकती है। इसके इंटीरियर में इंफोटेनमेंट सिस्टम, इंजन स्टार्ट/स्टॉप बटन, डुअल फ्रंट एयरबैग आई दिया गया है।

Toyota Agya Patent: टोयोटा ने आग्या हैचबैक डिजाईन को भारत में पेटेंट, जानें डिजाईन, फीचर्स

इसके साथ ही ईबीडी के साथ एबीएस, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, आईसोफिक्स चाइल्ड सीट माउंट दिया जाएगा। इसमें पांच स्पीड मैन्युअल व चार स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का उपयोग किया जाएगा. इस हैचबैक को इंडोनेशिया में कई रंग विकल्प में बेचा जाता है।

Toyota Agya Patent: टोयोटा ने आग्या हैचबैक डिजाईन को भारत में पेटेंट, जानें डिजाईन, फीचर्स

हाल ही में टोयोटा ने अपनी लोकप्रिय एमपीवी टोयोटा इनोवा की 50वीं एनिवर्सरी वैरिएंट को इंडोनेशियाई बाजार में लॉन्च कर दिया है। बता दें कि इस एमपीवी को इंडोनेशियाई बाजार में Kijang Innova के नाम से बेचा जाता है। इस विशेष संस्करण को टोयोटा एस्ट्रा मोटर्स द्वारा विकसित किया गया है।

Source: GaadiWaadi

Most Read Articles

Hindi
English summary
Toyota Patents Agya Hatchback In India. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 15, 2021, 17:40 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X