लोगों ने जमकर खरीदी ये तीन काॅम्पैक्ट SUV कारें, कम कीमत में शानदार फीचर्स से हैं लैस

भारतीय कार बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। कम कीमत में एसयूवी जैसी परफॉर्मेंस, शानदार फीचर्स और स्पेस की वजह से इस सेगमेंट में लोग इन कारों को खूब पसंद कर रहे हैं। बीते अगस्त महीने में इन कॉम्पैक्ट एसयूवी मॉडलों की जमकर बिक्री हुई है। तो आइये जानते हैं किस एसयूवी मॉडल को लोगों में सबसे अधिक पसंद किया है -

लोगों ने जमकर खरीदी ये तीन काॅम्पैक्ट SUV कारें, कम कीमत में शानदार फीचर्स से हैं लैस

1. Maruti Suzuki Vitara Brezza

मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा बेस्ट सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी है। बीते अगस्त महीने भी इस एसयूवी ने अपना कमाल दिखाया है। कंपनी ने पिछले महीने इस एसयूवी के 12,906 यूनिट्स की बिक्री की है, जो कि पिछले साल के इसी महीने के 6,903 यूनिट्स के मुकाबले 87 प्रतिशत ज्यादा है।

लोगों ने जमकर खरीदी ये तीन काॅम्पैक्ट SUV कारें, कम कीमत में शानदार फीचर्स से हैं लैस

मारुति की ये एसयूवी केवल पेट्रोल इंजन के साथ ही बाजार में उपलब्ध है। इसमें 1.5-लीटर के पेट्रोल इंजन का उपयोग किया है जो 105 Bhp की पावर और 138 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

लोगों ने जमकर खरीदी ये तीन काॅम्पैक्ट SUV कारें, कम कीमत में शानदार फीचर्स से हैं लैस

इस एसयूवी में क्रूज कंट्रोल, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, ऑटो एसी, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रेन-सेंसिंग वाइपर और पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो, मारुति विटारा ब्रेजा में डुअल फ्रंट एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

लोगों ने जमकर खरीदी ये तीन काॅम्पैक्ट SUV कारें, कम कीमत में शानदार फीचर्स से हैं लैस

मारुति ब्रेजा भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसकी कीमत 7.51 लाख रुपये से लेकर 11.41 लाख रुपये के बीच है। इसका मैनुअल वेरिएंट 17.03 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 18.76 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देता है। कंपनी जल्द ही इसके सीएनजी वेरिएंट को भी बाजार में उतारने की तैयारी कर रही है।

लोगों ने जमकर खरीदी ये तीन काॅम्पैक्ट SUV कारें, कम कीमत में शानदार फीचर्स से हैं लैस

2. Tata Nexon

टाटा नेक्सन एसयूवी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रही है। टाटा नेक्सन अपनी मजबूती और सेफ्टी फीचर्स के लिए काफी लोकप्रिय है। बीते अगस्त महीने में कंपनी ने इसके 10,006 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अगस्त महीने में 5,179 यूनिट्स थी। इसकी बिक्री में पूरे 93% की बढ़ोतरी हुई है।

लोगों ने जमकर खरीदी ये तीन काॅम्पैक्ट SUV कारें, कम कीमत में शानदार फीचर्स से हैं लैस

सेफ्टी के मामले में टाटा नेक्सन बेहद शानदार है। इसे गोलबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग दी गई है। इसमें डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ ही ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स को बतौर स्टैंडर्ड दिया गया है। यानी कि ये फीचर्स सभी वेरिएंट्स में मिलते हैं।

लोगों ने जमकर खरीदी ये तीन काॅम्पैक्ट SUV कारें, कम कीमत में शानदार फीचर्स से हैं लैस

कंपनी टाटा नेक्सन को बाजार में कुल दो इंजन विकल्पों के साथ पेश करती है। इसमें 1.2 लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 120 Bhp की दमदार पॉवर और 170 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, इसके डीजल वर्जन में कंपनी ने 1.5-लीटर की क्षमता का टर्बो डीजल इंजन इस्तेमाल किया है जो कि 110 Bhp की पॉवर और 260 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। ये इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है। पेट्रोल और डीजल के साथ ही ये कार इलेक्ट्रिक वर्जन में भी उपलब्ध है।

लोगों ने जमकर खरीदी ये तीन काॅम्पैक्ट SUV कारें, कम कीमत में शानदार फीचर्स से हैं लैस

टाटा नेक्सन को आकर्षक प्राइस रेंज में उतारा गया है। टाटा नेक्सन 7.28 लाख रुपये से लेकर 13.23 लाख रुपये तक की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध की गई है। हाल ही में कंपनी ने इसके डार्क एडिशन को भी बाजार में पेश किया है, जो इसी प्राइस रेंज में उपलब्ध है।

लोगों ने जमकर खरीदी ये तीन काॅम्पैक्ट SUV कारें, कम कीमत में शानदार फीचर्स से हैं लैस

3. Hyundai Venue

हुंडई वेन्यू कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी है। बीते अगस्त महीने में कंपनी ने इसके 8,377 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि पिछले साल के अगस्त महीने में 8,267 यूनिट्स थी। हालांकि बिक्री में मामूली इजाफा है, लेकिन अन्य मॉडलों के मुकाबले इसने बेहतर प्रदर्शन किया है।

लोगों ने जमकर खरीदी ये तीन काॅम्पैक्ट SUV कारें, कम कीमत में शानदार फीचर्स से हैं लैस

हुंडई वेन्यू दो पेट्रोल और एक डीजल इंजन विकल्प में उपलब्ध है। इसमें 8 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, सनरूफ, क्रूज कंट्रोल, 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलते हैं। हुंडई वेन्यू की कीमत 6.92 लाख से लेकर 11.76 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top three compact suv sold in india august 2021 details
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X