Top SUV Launched 2021: इस साल लॉन्च हुई टॉप शानदार एसयूवी की जानकारी, यहां पढ़े

भारतीय बाजार में 2021 में कई एसयूवी लॉन्च किये गये हैं और ऐसे में हम आपके लिए टॉप एसयूवी की लिस्ट लेकर आये हैं। इसमें टाटा सफारी, स्कोडा कुशाक, महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्काजार, टाटा पंच, एमजी एस्टर व फॉक्सवैगन टिगुआन शामिल है। इन एसयूवी ने बाजार में काफी शोर मचाया है और अच्छी सफलता हासिल की है और बिक्री में भी अच्छी रही है।

1. टाटा पंच

Tata Punch को लॉन्च से पहले ही शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है, हालांकि कंपनी ने इसकी बुकिंग का खुलासा नहीं किया है। Tata Punch ने पहले ही महीने धमाल मचा दिया है, इस छोटी एसयूवी की पहले महीने 8,453 यूनिट बेचीं गयी है जिस वजह से यह छोटी एसयूवी बिक्री के मामलें में पहले नंबर पर रही है। Tata Punch ने पहले ही महीने टियागो, अल्ट्रोज को पीछे छोड़ दिया है।

2. टाटा सफारी

टाटा मोटर्स ने फरवरी 2021 के अंतिम सप्ताह में अपनी दूसरी-जनरेशन की टाटा सफारी को भारतीय बाजार में उतारा था। 2021 टाटा सफारी को कुल 7 वैरिएंट एक्सई, एक्सएम, एक्सटी, एक्सटी+, एक्सजेड, एक्सजेड+ और एडवेंचर एडिशन में बाजार में उतारा है। नई टाटा सफारी को कंपनी की ही 5-सीटर एसयूवी टाटा हैरियर के आधार पर बनाया गया है, जिसे साल 2019 में भारतीय बाजार में उतारा गया था। ऑल-न्यू सफारी हैरियर के ही प्लेटफॉर्म पर बनाई गई है, हालांकि यह हैरियर की तुलना में ज्यादा लंबी है।

3. महिंद्रा एक्सयूवी700

महिंद्रा एक्सयूवी700 को लॉन्च के 3 घंटे के भीतर ही 50,000 से अधिक बुकिंग मिल गयी थी और अब इसकी बुकिंग 70,000 यूनिट के पार चली गयी है। कंपनी ने दीवाली के समय इस एसयूवी के 700 यूनिट से अधिक डिलीवरी होने की बात कही थी, कंपनी ने कहा है कि 14 जनवरी के पहले 14,000 यूनिट की डिलीवरी की जानी है। कंपनी अभी इस लक्ष्य की ओर अग्रसर है।

4. फॉक्सवैगन टाइगन

फॉक्सवैगन टाइगन को 10.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर उतारा गया है। अब तक इस कार को 20,000 से ज्यादा यूनिट्स बुक किए जा चुके हैं, Volkswagen India को लॉन्च से पहले नई Taigun SUV के लिए लगभग 12,000 यूनिट्स की प्री-बुकिंग प्राप्त हुई थी, वहीं कंपनी का कहना है कि इस कार को औसतन प्रति दिन लगभग 250 बुकिंग मिल रही है।

5. स्कोडा कुशाक

स्कोडा ऑटो ने घोषणा की है कि लॉन्च के बाद से कुशाक एसयूवी की 20,000 यूनिट से ज्यादा की बुकिंग हो चुकी है। स्कोडा कुशाक को इस साल जून में लॉन्च किया गया था और तब से इसकी बुकिंग की संख्या बढ़ती जा रही है। स्कोडा का कहना है कि यह वृद्धि कार निर्माता के अपने नेटवर्क के आक्रामक विस्तार का परिणाम है, जो खासकर दक्षिण भारत में देखा जा सकता है।

6. हुंडई अल्काजार

Hyundai Alcazar कंपनी की एक बड़ी एसयूवी है जिसे ढेर सारे फीचर्स के साथ लाया गया है। हुंडई अल्काजार को सितंबर में लॉन्च किया गया है और लॉन्च के एक महीने के भीतर ही इस एसयूवी को 11,000 से ज्यादा की बुकिंग मिल चुकी थी। यह एसयूवी क्रेटा का 7-सीटर वैरिएंट है और इसका डिजाइन क्रेटा पर ही आधारित है। हुंडई अल्काजार को 16.30 लाख रुपये से लेकर 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) की कीमत पर लाया गया है।

7. एमजी एस्टर

MG Astor को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस एसयूवी को 9.78 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। MG Astor की बुकिंग 21 अक्टूबर से शुरू होने वाली है लेकिन आज से आप इसे प्री रिजर्व कर सकते है। इसे कुल चार ट्रिम Style, Super, Smart और Sharp में लाया गया है। MG Astor की अब जो बुकिंग ली जा रही है उनकी डिलीवरी 2022 में शुरू की जायेगी। खबर है कि इस साल कंपनी MG Astor की करीब 5000 यूनिट डिलीवर करने वाली है जिस वजह से तुरंत ही इसकी बुकिंग पूरी हो गयी। इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू की जा सकती है।

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

यह साल भारतीय बाजार के एसयूवी सेगमेंट के लिए शानदार रहा है, कई नए मॉडल्स लाये गये हैं जिन्हें ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है। सभी कंपनियों ने इस सेगमेंट में प्रवेश किया है और सबकी बिक्री अच्छी रही है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top suv launched in 2021 skoda kushaq mahindra xuv700 tata punch safari hyundai alcazar details
Story first published: Tuesday, December 21, 2021, 19:00 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X