Top Selling SUV April - Feb 2021: टॉप सेलिंग एसयूवी: हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा ने मारी बाजी

देश में पिछले कुछ साल में एसयूवी सेगमेंट में बेहद मजबूत हुआ है, इस सेगमेंट में कई नए मॉडल भी लाये गये हैं। आज हम आपके लिए अप्रैल 2020 से लेकर फरवरी 2021 तक बिक्री होने वाले एसयूवी की जानकारी लेकर आये हैं। इस लिस्ट में हुंडई क्रेटा ने बाजी मारी है।

Top Selling SUV April - Feb 2021: टॉप सेलिंग एसयूवी: हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा ने मारी बाजी

हुंडई ने क्रेटा को मार्च 2020 में लॉन्च किया था और इस पीरियड में 1।21 यूनिट की बिक्री की गयी है, जिस वजह से वह पहले स्थान पर रही है। इस लिस्ट में यह अकेली मॉडल है जिसने लाख का आंकड़ा पार किया है, इसके साथ ही इस लिस्ट में यह सबसे महंगी मॉडल भी है।

Top Selling SUV April - Feb 2021: टॉप सेलिंग एसयूवी: हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा ने मारी बाजी

मारुति ब्रेजा फेसलिफ्ट को भारत में फरवरी 2020 में लाया गया था, इसकी 83,000 यूनिट बेचीं गयी है। कंपनी की इस एसयूवी को शुरू से ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और जिस वजह से अपने सेगमेंट में भी यह पहले नंबर पर रही है।

Top Selling SUV April - Feb 2021: टॉप सेलिंग एसयूवी: हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा ने मारी बाजी

इसके बाद हुंडई वेन्यू रही है है जिसकी अप्रैल से फरवरी के बीच 82,250 यूनिट बेचीं गयी है। एक साल बाद भी इस एसयूवी को अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। चौथे स्थान पर मारुति अर्टिगा रही है जिसकी इस पीरियड में 79,268 यूनिट बेचीं गयी है।

Top Selling SUV April - Feb 2021: टॉप सेलिंग एसयूवी: हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा ने मारी बाजी

किया मोटर्स ने कुल मिलाकर 1।34 लाख यूनिट की बिक्री की है जिसमें से सेल्टोस की बिक्री 78,616 यूनिट रही है। इसके बाद किया सॉनेट रही है जिसकी अप्रैल से फरवरी के बीच 55,219 यूनिट बेचीं गयी है।

Top Selling SUV April - Feb 2021: टॉप सेलिंग एसयूवी: हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा ने मारी बाजी

महिंद्रा बोलेरो इस सेगमेंट में सालों से इस लिस्ट में बनी हुई है, इस एसयूवी की अप्रैल से फरवरी के बीच 50,752 यूनिट बेचीं गयी है और सातवें स्थान पर रही है। कंपनी जल्द ही इसके नए मॉडल को लाने की तैयारी में हैं, ऐसे में इसमें वृद्धि देखी जा सकती है।

Top Selling SUV April - Feb 2021: टॉप सेलिंग एसयूवी: हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा ने मारी बाजी

टाटा नेक्सन की इस पीरियड में 38,919 यूनिट कार बेचीं हो गयी है और इसके बाद रेनॉल्ट ट्राईबर रही है जिसके अप्रैल से फरवरी के बीच 36,823 यूनिट बेचीं गयी है। इस एमपीवी को भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।

Top Selling SUV April - Feb 2021: टॉप सेलिंग एसयूवी: हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेजा ने मारी बाजी

इस लिस्ट में दसवें स्थान पर महिंद्रा एक्सयूवी300 रही है, इसकी अप्रैल से फरवरी के बीच 33,378 यूनिट बेचीं गयी है। यह एसयूवी सबसे सस्ते एसयूवी में से भी है जो कि एसयूवी सेगमेंट की बिक्री लगातार बढ़ा रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Selling SUV April - Feb 2021: Hyundai Creta, Maruti Brezza Tops The List. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 20, 2021, 17:07 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X