Top Selling MPV March 2021: ये हैं मार्च माह में बिकने वाली टॉप 10 एमपीवी, जानें कौन है पहले नंबर पर

भारतीय बाजार में सभी कार निर्माता कंपनियों ने मार्च 2021 में हुई बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। जहां एक ओर मार्च 2021 में भी मिड-साइज एसयूवी और सब-4-मीटर एसयूवी की बाजार में धूम रही है, वहीं एमपीवी सेगमेंट ने भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। तो आइए नजर डालते हैं मार्च 2021 की टॉप 10 एमपीवी पर।

Top Selling MPV March 2021: ये हैं मार्च माह में बिकने वाली टॉप 10 एमपीवी, जानें कौन है पहले नंबर पर

मार्च 2021 में हुई एमपीवी सेल्स की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे ऊपर मारुति सुजुकी की अर्टिगा ने अपनी जगह बनाई है। कंपनी ने बीते माह इस कार की 9,303 यूनिट्स की बिक्री की थी, जबकि बीते साल मार्च में कंपनी ने 3,969 यूनिट्स बेचे थे। इसकी बिक्री में 134 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

Top Selling MPV March 2021: ये हैं मार्च माह में बिकने वाली टॉप 10 एमपीवी, जानें कौन है पहले नंबर पर

वहीं दूसरे स्थान पर एसयूवी निर्माता कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की बोलेरो ने जगह बनाई है। महिंद्रा ने बीते माह बोलेरो की 8,905 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं बीते साल इसी माह में कंपनी ने इस कार की 2,080 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 328 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

Top Selling MPV March 2021: ये हैं मार्च माह में बिकने वाली टॉप 10 एमपीवी, जानें कौन है पहले नंबर पर

टोयोटा किर्लोस्कर की लोकप्रिय एमपीवी टोयोटा इनोवा की बात करें तो कंपनी ने बीते माह इस कार की 5,743 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं बीते साल मार्च में इस कार की 3,810 यूनिट्स की बिक्री की गई थी। इस साल इसकी बिक्री में 50.7 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Top Selling MPV March 2021: ये हैं मार्च माह में बिकने वाली टॉप 10 एमपीवी, जानें कौन है पहले नंबर पर

लिस्ट में चौथा स्थान रेनॉल्ट की एमपीवी रेनॉल्ट ट्राइबर ने पाया है। कंपनी ने बीते माह इस कार की 4,133 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं बीते साल कंपनी ने मार्च माह में इस कार की 1,644 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 151 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Top Selling MPV March 2021: ये हैं मार्च माह में बिकने वाली टॉप 10 एमपीवी, जानें कौन है पहले नंबर पर

पांचवें स्थान पर मारुति सुजुकी की प्रीमियम एमपीवी मारुति एक्सएल6 ने जगह बनाई है। कंपनी ने मार्च 2021 में इस कार की 3,062 यूनिट्स बेची हैं, वहीं बीते साल कंपनी ने इसकी 2,221 यूनिट्स बेची थीं। इस साल इसकी बिक्री में 37.8 प्रतिशत की बढ़त आई है।

Top Selling MPV March 2021: ये हैं मार्च माह में बिकने वाली टॉप 10 एमपीवी, जानें कौन है पहले नंबर पर
Rank Model

Mar'21

Mar'20 Growth (%)
1 Maruti Suzuki Ertiga 9,303 3,969 134
2 Mahindra Bolero 8,905 2,080 328
3 Toyota Innova Crysta 5,743 3,810 50.7
4 Renault Triber 4,133 1,644 151
5 Maruti XL6 3,062 2,221 37.8
6 Mahindra Marazzo 255 23 1008
7 Toyota Vellfire 65 96 -32.2
8 Kia Carnival 45 1,117 -96
8 Datsun Go Plus 30 12 150
Top Selling MPV March 2021: ये हैं मार्च माह में बिकने वाली टॉप 10 एमपीवी, जानें कौन है पहले नंबर पर

लिस्ट में छठे स्थान पर महिंद्रा एंड महिंद्रा की मराजो ने जगह बनाई है। बता दें कि मार्च 2021 में कंपनी ने इस कार की 255 यूनिट्स की बिक्री की है, वहीं बीते साल मार्च माह में कंपनी ने इसकी कुल 23 यूनिट्स ही बिकी थीं। इस साल इसकी बिक्री में 1008 प्रतिशत की बढ़त आई है।

Top Selling MPV March 2021: ये हैं मार्च माह में बिकने वाली टॉप 10 एमपीवी, जानें कौन है पहले नंबर पर

टॉप 10 की लिस्ट में अन्य एमपीवी की बात करें तो इस लिस्ट में सातवें स्थान पर टोयोटा वेलफायर 65 यूनिट्स (-32.2%) के साथ, आठवें स्थान पर किया कार्निवल 45 यूनिट्स (-96%) के साथ और डट्सन गो प्लस 30 यूनिट्स (150%) के साथ दसवें स्थान पर है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Selling MPV In March Maruti Ertiga, Bolero, Innova More Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 8, 2021, 10:03 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X