Top Selling Hatchbacks March 2021: जानें कौन सी हैचबैक का मार्च माह में रहा दबदबा, देखें टॉप 10 लिस्ट

मारुति सुजुकी और हुंडई के साथ 10 लाख रुपये से कम के सेगमेंट में हैचबैक स्पेस को बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है और यह सेगमेंट कार निर्माताओं के व्यापार में काफी मदद करता है। मार्च 2021 में मारुति स्विफ्ट हैचबैक बिक्री के चार्ट पर 21,714 यूनिट्स के साथ सबसे ऊपर बैठी हुई है।

Top Selling Hatchbacks March 2021: जानें कौन सी हैचबैक का मार्च माह में रहा दबदबा, देखें टॉप 10 लिस्ट

कंपनी ने पिछले साल इसी माह 8,575 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल कंपनी ने 153 प्रतिशत की ईयर-ऑन-ईयर बिक्री बढ़त हासिल की है। वहीं दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की बलेनो ने अपनी जगह बनाई है। यह देश की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक रही है।

Top Selling Hatchbacks March 2021: जानें कौन सी हैचबैक का मार्च माह में रहा दबदबा, देखें टॉप 10 लिस्ट

कंपनी ने इस कार की 21,217 यूनिट बेची हैं। आपको बता दें कि पिछले साल इसी महीने में मारुति सुजुकी ने इस कार की 11,406 यूनिट्स की बिक्री की थी। इस साल मार्च में मारुति सुजुकी बलेनो की बिक्री में 86 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखने को मिली है।

Top Selling Hatchbacks March 2021: जानें कौन सी हैचबैक का मार्च माह में रहा दबदबा, देखें टॉप 10 लिस्ट

वहीं मारुति सुजुकी की एक और हैचबैक मारुति वैगन आर ने लिस्ट में तीसरी जगह बनाई है और इस साल मार्च में इस हैचबैक की 18,757 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं बीते साल कंपनी ने इस कार की 9,151 यूनिट्स की बिक्री की थी और इस मार्च इसकी बिक्री में 105 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Top Selling Hatchbacks March 2021: जानें कौन सी हैचबैक का मार्च माह में रहा दबदबा, देखें टॉप 10 लिस्ट

आपको बता दें मारुति सुजुकी ऑल्टो पिछले महीने देश में चौथी सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक रही थी और हालांकि इस मार्च 2021 में यह कार इतना कमाल नहीं दिखा पाई है। बीते माह कंपनी ने इसकी बिक्री में 61 प्रतिशत की बढ़त के साथ 17,801 यूनिट्स की बिक्री की है।

Top Selling Hatchbacks March 2021: जानें कौन सी हैचबैक का मार्च माह में रहा दबदबा, देखें टॉप 10 लिस्ट
Rank Model

Mar'21

Mar'20 Growth (%)
1 Maruti Swift 21,714 8,575 153
2 Maruti Baleno 21,217 11,406 86
3 Maruti Wagonr 18,757 9,151 105
4 Maruti Alto 17,401 10,829 61
5 Hyundai Grand i10 NIOS 11,020 4,293 156.7
6 Hyundai i20 9,045 3,455 161.7
7 Maruti S-Presso 7,252 5,159 40.5
8 Tata Altroz 7,550 1,147 558
9 Tata Tiago 6,893 1,127 511
10 Maruti Celerio 4,720 4,010 17.7
Top Selling Hatchbacks March 2021: जानें कौन सी हैचबैक का मार्च माह में रहा दबदबा, देखें टॉप 10 लिस्ट

वहीं इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस ने अपनी जगह बनाई है। हुंडई इंडिया ने बीते माह अपनी इस हैचबैक की 11,020 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल मार्च में कंपनी ने इसके 4,293 यूनिट्स की बिक्री की थी। इसकी बिक्री में 156.7 प्रतिशत की बढ़त आई है।

Top Selling Hatchbacks March 2021: जानें कौन सी हैचबैक का मार्च माह में रहा दबदबा, देखें टॉप 10 लिस्ट

हुंडई की हाल ही में लॉन्च हुई नई-जनरेशन हुंडई आई20 ने लिस्ट में 6वीं जगह हासिल की है। बीते साल मार्च माह में कंपनी ने इस कार की 3,455 यूनिट्स की बिक्री की थी, लेकिन इस मार्च इसकी 9,045 यूनिट्स बेची गई है। इस मार्च इसकी बिक्री में 161.7 प्रतिशत की बढ़त आई है।

Top Selling Hatchbacks March 2021: जानें कौन सी हैचबैक का मार्च माह में रहा दबदबा, देखें टॉप 10 लिस्ट

वहीं लिस्ट में सातवें स्थान पर मारुति सुजुकी एस-प्रेसो 7,252 यूनिट्स की बिक्री के साथ, आठवें स्थान पर टाटा अल्ट्रोज 7,550 यूनिट्स के साथ, नौवें स्थान पर टाटा टियागो हैचबैक 6,893 यूनिट्स के साथ और दसवें स्थान पर मारुति सुजुकी सेलेरियो 4,720 यूनिट्स की बिक्री के साथ मौजूद है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Selling Hatchback In March 2021 Maruti Swift, Baleno, Alto, i10, Altroz And More Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, April 7, 2021, 18:59 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X