Top Selling Cars May 2021: टॉप सेलिंग 10 लिस्ट में आये बड़े बदलाव, हुंडई क्रेटा पहले नंबर पर

मई 2021 में टॉप सेलिंग कार की लिस्ट में भारी बदलाव हुए है और लंबे समय बाद पहली बार मारुति के अलावा अन्य कोई मॉडल पहले नंबर पर रही है, पहले स्थान पर हुंडई क्रेटा ने अपना स्थान बनाया है। वहीं आमतौर पर 7 मॉडल की जगह मई महीने में टॉप 10 में सिर्फ़ 3 मॉडल रहे हैं, इसके अलावा हुंडई के 3 व किया के 2 मॉडल शामिल रहे हैं।

Top Selling Cars May 2021: टॉप सेलिंग 10 लिस्ट में आये बड़े बदलाव, हुंडई क्रेटा पहले नंबर पर, मारुति स्विफ्ट हुई पीछे

हुंडई क्रेटा लंबे समय से बेस्ट सेलिंग एसयूवी रही है लेकिन अब मई में इसने बेस्ट सेलिंग कार का खिताब भी पा लिया है। इस स्थान पर क्रेटा पर पहली बार पहुंची है, इसके लिए उसे स्विफ्ट, बलेनो व अल्टो जैसे मॉडल्स को पीछे छोड़ा है। क्रेटा की पिछले महीने 7527 यूनिट बेचीं गयी है, हालांकि इसकी बिक्री में भी गिरावट दर्ज की गयी है।

Top Selling Cars May 2021: टॉप सेलिंग 10 लिस्ट में आये बड़े बदलाव, हुंडई क्रेटा पहले नंबर पर, मारुति स्विफ्ट हुई पीछे

इसके बाद मारुति की लोकप्रिय कार स्विफ्ट रही है जिसकी मई महीने में 7005 यूनिट बेचीं गयी है। अप्रैल के 18,316 यूनिट के मुकाबले इसकी बिक्री में 61 प्रतिशत की भारी गिरावट दर्ज की गयी है। आमतौर पर यह कार पहले नंबर पर रहती है लेकिन इसको पीछे छोड़कर क्रेटा आगे बढ़ गयी है, हालांकि पहले स्थान के लिए यह 502 यूनिट से पीछे रही है।

Top Selling Cars May 2021: टॉप सेलिंग 10 लिस्ट में आये बड़े बदलाव, हुंडई क्रेटा पहले नंबर पर, मारुति स्विफ्ट हुई पीछे

किया सॉनेट की मई महीने में सबसे कम गिरावट वाले मॉडल में से रही है, जिसकी मई महीने में 6627 यूनिट बेचीं गयी है। अप्रैल महीने में इसकी 7724 यूनिट बेचीं गयी है और 14 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है। इसके बाद एक और कॉम्पैक्ट एसयूवी टाटा नेक्सन रही है जिसकी बिक्री में सबसे कम 7 प्रतिशत की कमी दर्ज की गयी है।

Rank Model May'21 May'20 Growth (%)
1 Hyundai Creta 7,527 3,212 134.3
2 Maruti Swift 7,005 597 1073.4
3 Kia Sonet 6,627 - -
4 Tata Nexon 6,439 623 933.5
5 Maruti Dzire 5,819 2,215 162.7
6 Hyundai Venue 4,840 1,242 289.7
7 Maruti Baleno 4,803 1,587 202.6
8 Kia Seltos 4,277 1,611 165.5
9 Hyundai Grand i10 NIOS 3,804 718 429.8
10 Mahindra Bolero 3,517 1,715 105.1
Top Selling Cars May 2021: टॉप सेलिंग 10 लिस्ट में आये बड़े बदलाव, हुंडई क्रेटा पहले नंबर पर, मारुति स्विफ्ट हुई पीछे

नेक्सन की मई महीने में 6439 यूनिट बेचीं गयी है। मारुति डिजायर टॉप 5 में स्थान बनाने में कामयाब रही है जिसकी पिछले महीने 5819 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 58 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। एसयूवी की लोकप्रियता के बीच टॉप 10 लिस्ट में यह अकेली सेडान मॉडल है।

Top Selling Cars May 2021: टॉप सेलिंग 10 लिस्ट में आये बड़े बदलाव, हुंडई क्रेटा पहले नंबर पर, मारुति स्विफ्ट हुई पीछे

हुंडई वेन्यू अपने प्रतिस्पर्धियों सॉनेट व नेक्सन से पीछे रह गयी है, मई में इसकी 4840 यूनिट बेचीं गयी है। मारुति की प्रीमियम हैचबैक बलेनो की मई में 4803 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में सबसे अधिक 70 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। इस प्रीमियम हैचबैक की अप्रैल में 16,384 यूनिट बेचीं गयी थी।

Top Selling Cars May 2021: टॉप सेलिंग 10 लिस्ट में आये बड़े बदलाव, हुंडई क्रेटा पहले नंबर पर, मारुति स्विफ्ट हुई पीछे

किया की एसयूवी सेल्टोस मई महीने में 4277 यूनिट के साथ इस लिस्ट में आठवें स्थान पर रही है। हुंडई की हैचबैक व तीसरी मॉडल आई10 ग्रैंड नियोस की मई महीने में 3804 यूनिट बेचीं गयी है, इसकी बिक्री में 67 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। वहीं इसके बाद महिंद्रा की अकेली मॉडल टॉप 10 में रही है।

Top Selling Cars May 2021: टॉप सेलिंग 10 लिस्ट में आये बड़े बदलाव, हुंडई क्रेटा पहले नंबर पर, मारुति स्विफ्ट हुई पीछे

महिंद्रा की बोलेरो की मई में 3517 यूनिट बेचीं गयी है, यह कंपनी की बेस्ट सेलिंग मॉडल रही है। बतातें चले कि पहली बार हुंडई ग्रुप (हुंडई + किया इंडिया) बिक्री में मारुति सुजुकी को पीछे छोड़ने में कामयाब रही है। मारुति सुजुकी ने पिछले महीने अधिकतर दिन प्लांट बंद रखा था।

Source: Autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Selling Cars May 2021: Hyundai Creta Tops The List. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, June 3, 2021, 10:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X