Top 5 Fuel Efficient MPV In India: ये हैं देश 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एमपीवी, जानें कितना देती हैं

वैसे तो भारतीय बाजार में पिछले काफी समय से एसयूवी का दबदबा बना हुआ है, लेकिन बाजार में एमपीवी यानी मल्टी यूटिलिटी व्हीकल को पसंद करने वालों का एक अलग ही खेमा है। भारतीय खरीदारों के बीच इस सेगमेंट की कारें काफी लोकप्रिय हैं।

Top 5 Fuel Efficient MPV In India: ये हैं देश 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एमपीवी, जानें कितना देती हैं

इनमें विशाल इंटीरियर, कम्फर्ट, प्रैक्टिकैलिटी और मल्टी-परपज क्षमताओं को भरपूर मात्रा में ऑफर किया जाता है और ये ईंधन दक्षता बनाए रखने और रखरखाव के लिए भी आसान होती हैं। आज हम यहां बात करेंगे भारत की 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एमपीवी के बारे में।

Top 5 Fuel Efficient MPV In India: ये हैं देश 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एमपीवी, जानें कितना देती हैं

5. महिंद्रा मराजो - 17.31 किमी/लीटर (एमटी)

पांचवें नंबर पर आती है महिंद्रा की मराजो एमपीवी जो कि देश की सबसे सुरक्षित और फ्यूल कुशल एमपीवी में से एक है। इस कार में बीएस6 मानक आधारित 1.5-ली. टर्बो-डीजल इंजन मिलता है, जो 120 बीएचपी की पावर 300 एनएम टॉर्क देता है। यह एमपीवी 11.64 से 13.79 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच बेची जा रही है।

Top 5 Fuel Efficient MPV In India: ये हैं देश 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एमपीवी, जानें कितना देती हैं

4. रेनॉल्ट ट्राइबर - 19 किमी/लीटर (एमटी)

रेनॉल्ट अपनी सबकॉम्पैक्ट एमपीवी ट्राइबर के लिए 19 किमी/लीटर का माइलेज देने का दावा करती है। इस एमपीवी में कंनपी 1.0-लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है, जो कि 70 बीएचपी की पावर और 96 एनएम का टॉर्क देता है। कंपनी इस कार को 5.30 से 7.82 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है।

Top 5 Fuel Efficient MPV In India: ये हैं देश 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एमपीवी, जानें कितना देती हैं

3. मारुति सुजुकी एक्सएल6 - 19.1 किमी/लीटर (एमटी)

मारुति सुजुकी एक्सएल6 देश की सबसे ईंधन कुशल एमपीवी में से एक है, जिसके लिए कंपनी 19.1 किमी/लीटर माइलेज का दावा करती है। एक्सएल6 में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 105 बीएचपी पावर देता है। इसमें एसएचवीएस हाइब्रिड तकनीक भी मिलती है। इसकी कीमत 9.94 से 11.73 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

Top 5 Fuel Efficient MPV In India: ये हैं देश 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एमपीवी, जानें कितना देती हैं

2. मारुति सुजुकी अर्टिगा - 19.01 किमी/लीटर (एमटी)

मारुति अर्टिगा भारत की दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली और सबसे ज्यादा बिकने वाली एमपीवी है। इस कार में 1.50-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एसएचवीएस माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम दिया गया है। इस एमपीवी को 7.81 लाख रुपये से 10.59 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच बेचा जा रहा है।

Top 5 Fuel Efficient MPV In India: ये हैं देश 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एमपीवी, जानें कितना देती हैं

1. डट्सन गो प्लस - 19.2 किमी/लीटर (एमटी)

डट्सन गो प्लस देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एमपीवी है और इसके साथ-साथ यह सबसे सस्ती एमपीवी है। इस कार को कंपनी 4.25 लाख रुपये, एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत के साथ बेच रही है, जबकि इसके टॉप-स्पेक मॉडल की कीमत 6.99 लाख रुपये, एक्स-शोरूम है।

Top 5 Fuel Efficient MPV In India: ये हैं देश 5 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एमपीवी, जानें कितना देती हैं

इसके इंजन की बात करें तो इस एमपीवी में बीएस6 उत्सर्जन मानक आधारित 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 77 बीएचपी की पावर और 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स को जोड़ा गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top MPV In India With Best Fuel Efficiency Ertiga, Go Plus, Triber And More Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 22, 2021, 12:33 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X