Top Indian SUV With Maximum Mileage: ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 एसयूवी, जानें

पिछले कुछ सालों से भारतीय बाजार में सब-4-मीटर या कहें कि क्रॉसओवर कारों का वर्चस्व बढ़ता ही जा रहा है। भारत में लगभग सभी कार निर्माता कंपनियां भारतीय ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए सब-4-मीटर एसयूवी को बाजार में उतार रही हैं। ये सभी एसयूवी अलग-अलग इंजन और अलग-अलग फीचर्स को ऑफर करती हैं। हम यहां आपको बताने जा रहे हैं, भारत की 10 सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली एसयूवी के बारे में।

Top Indian SUV With Maximum Mileage: ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 एसयूवी, जानें

10. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा (17.03 - 18.76 किमी/लीटर)

मारुति विटारा ब्रेजा को कंपनी 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ बाजार में बेचती है। जहां इसके मैनुअल वैरिएंट का माइलेज 17.03 किमी/ली. है, वहीं एटी वर्जन हाइब्रिड सिस्टम के साथ आता है, जो 18.76 किमी/ली. का माइलेज देता है। इसकी कीमत 7.51 से 11.41 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच है।

Top Indian SUV With Maximum Mileage: ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 एसयूवी, जानें

9. महिंद्रा एक्सयूवी300 (20.1 किमी/लीटर)

कंपनी इस एसयूवी को दो इंजन विकल्पों के साथ बेच रही है। इनमें पहला 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (110 बीएचपी/200 एनएम टॉर्क) और दूसरा 1.5-लीटर डीजल इंजन (116 बीएचपी/300 एनएम टॉर्क) शामिल है। इसके डीजल मैनुअल इंजन के माइलेज का बात करें तो यह 20.1 किमी/लीटर है।

Top Indian SUV With Maximum Mileage: ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 एसयूवी, जानें

8. निसान मैग्नाइट (20 किमी/लीटर)

निसान मैग्नाइट को कंपनी ने भारत में सबसे किफायती कीमत पर उतारा था। इस एसयूवी को दो इंजन विकल्पों 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 5.59 लाख रुपये से 10.00 लाख रुपये, एक्स-शोरूम तक है।

Top Indian SUV With Maximum Mileage: ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 एसयूवी, जानें

7. रेनॉल्ट काइगर (20 किमी/लीटर)

रेनॉल्ट काइगर सब-4-मीटर एसयूवी स्पेस में हाल ही में उतारी गई है और यह मौजूदा समय में अपने सेगमेंट में सबसे कम शुरुआती कीमत पर बेची जा रही है। निसान मैग्नाइट की तरह ही इसमें भी 1.0-ली. पेट्रोल और 1.0-ली. टेर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता है और इसका माइलेज भी एक समान है।

Top Indian SUV With Maximum Mileage: ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 एसयूवी, जानें

6. फोर्ड इकोस्पोर्ट (21.7 किमी/लीटर)

फोर्ड इकोस्पोर्ट भारत में सबसे पुरानी सब-4-मीटर एसयूवी है, जो आज भी बाजार में बिक्री के लिए मौजूद है। इस कार में कंपनी की ही फोर्ड फ्रीस्टाइल का 1.5-लीटर डीजल इंजन इस्तेमाल किया गया है, जिसे स्टैंडर्ड तौर पर मैनुअल गियरबॉक्स के साथ बेचा जा रहा है।

Top Indian SUV With Maximum Mileage: ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 एसयूवी, जानें

5. टाटा नेक्सन (22.44 किमी/लीटर)

टाटा नेक्सन को 1.2-लीटर रेवोट्रॉन, थ्री-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर, रेवोटॉर्क डीजल इंजन के साथ बेचा जा रहा है। इसका डीजल इंजन 110 बीएचपी पावर व 260 एनएम टॉर्क देता है और इसका माइलेज 22.44 किमी/लीटर है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

Top Indian SUV With Maximum Mileage: ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 एसयूवी, जानें

4. हुंडई वेन्यू (23.28 किमी/लीटर)

हुंडई वेन्यू को तीन इंजन विकल्पों में बेचा जा रहा है, लेकिन सबसे ज्यादा माइलेज इस कार का 1.5-लीटर डीजल इंजन ही देता है। यह इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.28 किमी/लीटर का माइलेज देता है। इसकी कीमत 6.86 लाख रुपये से 11.66 लाख रुपये, एक्स-शोरूम के बीच है।

Top Indian SUV With Maximum Mileage: ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 एसयूवी, जानें

3. होंडा डब्ल्यूआर-वी (23.7 किमी/लीटर)

होंडा कार्स इस कार को 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंंजन के साथ बेच रही है। इसका पेट्रोल इंजन 90 बीएचपी पावर व 110 एनएम टॉर्क देता है, वहीं डीजल इंजन 100 बीएचपी पावर व 200 एनएम टॉर्क देता है। इसका डीजल इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.7 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

Top Indian SUV With Maximum Mileage: ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 एसयूवी, जानें

2. फोर्ड फ्रीस्टाइल (23.8 किमी/लीटर)

हालांकि फोर्ड फ्रीस्टाइल सब-4-मीटर एसयूवी या क्रॉसओवर सेगमेंट में प्रत्यक्ष रूप से भागीदार नहीं है, लेकिन इस लिस्ट में इसकी जगह बनाना गलत नहीं होगा। कंपनी इस कार को 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ बाजार में बेच रही है। इसका इंजन मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 23.8 किमी/लीटर का माइलेज देता है।

Top Indian SUV With Maximum Mileage: ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 10 एसयूवी, जानें

1. किया सॉनेट (24.1 किमी/लीटर)

वैसे तो कंपनी इस कार को तीन इंजन विकल्पों 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल, 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ बेच रही है। लेकिन यह एसयूवी सबसे ज्यादा माइलेज 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स पर डीजल इंजन के साथ देती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Indian SUV With Maximum Fuel Efficiency Kiger, Sonet, Venue And More Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, April 23, 2021, 11:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X