साल 2021 में Maruti Wagon R की बिक्री रही सबसे ऊपर, इस साल बिकीं 1,64,123 से ज्यादा यूनिट्स

साल 2021 खत्म होने जा रहा है और इस साल कार निर्माताओं को बिक्री के मामले में बड़ी जद्दोजहद का सामना करना पड़ा है और यह साल काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है। लेकिन इसके बाद भी स्वदेशी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने ही इस सबसे ज्यादा कारों की बिक्री की है। इसमें तो कोई शक नहीं है, लेकिन कंपनी के किस विशेष मॉडल ने बिक्री चार्ट पर सबसे ऊपर जगह बनाई है।

साल 2021 में Maruti Wagon R की बिक्री रही सबसे ऊपर, इस साल बिकीं 1,64,123 से ज्यादा यूनिट्स

इसके अलावा साउथ कोरियन कार निर्माता कंपनी Hyundai Motor ने भी इस साल बिक्री में उतार-चढ़ाव देखा, लेकिन इसके पोर्टफोलियो में भी कुछ कारें हैं, जिन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं साल 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में।

साल 2021 में Maruti Wagon R की बिक्री रही सबसे ऊपर, इस साल बिकीं 1,64,123 से ज्यादा यूनिट्स

देश की कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki दशकों से भारतीय कार बाजार में बिक्री पर हावी रही है और साल 2021 भी इससे अलग नहीं था। ध्यान देने वाली यह है कि नवंबर 2021 में टॉप 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से सात कारें Maruti Suzuki India की ही थीं।

साल 2021 में Maruti Wagon R की बिक्री रही सबसे ऊपर, इस साल बिकीं 1,64,123 से ज्यादा यूनिट्स

इन कारों में Maruti Suzuki Wagon R, Swift, Eeco, Baleno, Ertiga, Vitara Brezza और Maruti Suzuki Alto का नाम शामिल है। इसके अलावा अन्य तीन कारों में Hyundai Creta, Kia Seltos और Tata Nexon का नाम शामिल है।

साल 2021 में Maruti Wagon R की बिक्री रही सबसे ऊपर, इस साल बिकीं 1,64,123 से ज्यादा यूनिट्स

Maruti Suzuki की बिक्री के लिए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है क्योंकि इसकी अधिकांश कारें 10 लाख रुपये की कीमत के दायरे में आती हैं। इसलिए जब कोई पॉकेट-फ्रेंडली विकल्प बनाया जाता है, तो Maruti Suzuki वाहन आमतौर पर जाने का रास्ता होता है।

साल 2021 में Maruti Wagon R की बिक्री रही सबसे ऊपर, इस साल बिकीं 1,64,123 से ज्यादा यूनिट्स

लेकिन अब चूंकि साल 2021 खत्म होने वाला है, ऐसे में सवाल यह उठता है कि पूरे साल की बिक्री में किस कार ने अपने झंडे गाड़े हैं? तो यहां पर भी सबसे पहले आपको Maruti Suzuki की ही कार Wagon R का नाम सुनने को मिलेगा। जिसकी जनवरी से नवंबर 2021 तक 1,64,123 से ज्यादा यूनिट्स बेची गई हैं।

साल 2021 में Maruti Wagon R की बिक्री रही सबसे ऊपर, इस साल बिकीं 1,64,123 से ज्यादा यूनिट्स

कंपनी ने साल 2019 में Maruti Wagon R को वापस अपडेट किया था, इस दौरान इसे सिर्फ एक कॉस्मेटिक अपडेट नहीं, बल्कि कुछ ज्यादा दिया गया था। इसमें मिलने वाले इंजन की बात करें तो इसमें 1.0-लीटर इंजन के साथ 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर, K-Series इंजन भी मिला है।

साल 2021 में Maruti Wagon R की बिक्री रही सबसे ऊपर, इस साल बिकीं 1,64,123 से ज्यादा यूनिट्स

इतना ही नहीं, Maruti Suzuki की दो अन्य कारों ने भी इस साल बिक्री के मामले में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। एक मीडिया रिपोर्ट की माने तो Maruti Suzuki Swift और Baleno दोनों ने इस वर्ष में 1.5 लाख से अधिक यूनिट्स की बिक्री हासिल की है।

साल 2021 में Maruti Wagon R की बिक्री रही सबसे ऊपर, इस साल बिकीं 1,64,123 से ज्यादा यूनिट्स

कुल मिलाकर Maruti Suzuki ने पिछले एक साल में ऑल-न्यू Maruti Celerio को छोड़कर कोई नई कार लॉन्च नहीं की है। हालांकि कंपनी साल 2022 में कुछ नए उत्पादों को बाजार में उतार सकती है। भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में दूसरी सबसे बड़ी कंपनी के तौर पर Hyundai Motor India को माना जाता है।

साल 2021 में Maruti Wagon R की बिक्री रही सबसे ऊपर, इस साल बिकीं 1,64,123 से ज्यादा यूनिट्स

साल 2021 में बिक्री को हासिल करने के लिए Hyundai के पास भी कुछ ऐसा था, जिसने कंपनी को इस लिस्ट में शामिल कर दिया। Hyundai Motor के पोर्टफोलियो में Hyundai Creta SUV मौजूद है, जिसकी कंपनी ने बीते माह सबसे ज्यादा बिक्री की है।

साल 2021 में Maruti Wagon R की बिक्री रही सबसे ऊपर, इस साल बिकीं 1,64,123 से ज्यादा यूनिट्स

जानकारी के अनुसार पिछले एक साल में Hyundai Creta के 1.17 लाख से ज्यादा यूनिट्स की बिक्री हुई है। Hyundai Creta SUV की ही सिस्टर कार Kia Seltos भी Kia India के लिए बिक्री की एक बड़ी संख्या हासिल करने में कामयाब रही और देश में उनकी सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गई।

साल 2021 में Maruti Wagon R की बिक्री रही सबसे ऊपर, इस साल बिकीं 1,64,123 से ज्यादा यूनिट्स

इसके अलावा Tata Motors की कॉम्पैक्ट SUV Tata Nexon ने भी इस साल बिक्री में बेहतर प्रदर्शन किया है, जो न केवल पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध है, बल्कि इलेक्ट्रिक पावरट्रेन में भी आ रही है। इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को Tata Tigor EV के साथ बाजार में बेचा रहा है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top cars sales in year 2021 wagon r swift baleno creta seltos details
Story first published: Friday, December 31, 2021, 12:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X