कार सेल्स जून 2021: मारुति सुजुकी वैगनआर रही बीते माह बिक्री में अव्वल, हुंडई की सिर्फ 2 कारें लिस्ट में

जून 2021 के खत्म होते ही लगभग सभी कार निर्माता कंपनियों ने अपने बिक्री के आंकड़े जारी कर दिए हैं। देखा जाए तो कोरोना महामारी के चलते ऑटो इंडस्ट्री पर काफी असर पड़ा है, लेकिन इसके बाद भी कारों की बिक्री में काफी बढ़ोत्तरी हुई है। यहां हम आपको जून 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों के बारे में बताने जा रहे हैं।

कार सेल्स जून 2021: मारुति सुजुकी वैगनआर रही बीते माह बिक्री में अव्वल, हुंडई की सिर्फ 2 कारें लिस्ट में

1. मारुति सुजुकी वैगनआर

नई जनरेशन मारुति सुजुकी वैगनआर को भारती ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। बीत जून में बिक्री के मामले में यह कार सबसे ऊपर रही है। बीते माह इस कार की कुल 19,447 यूनिट्स बेची गई हैं। बीते साल जून के मुकाबला इस साल इस कार की तीन गुना बिक्री हुई है।

कार सेल्स जून 2021: मारुति सुजुकी वैगनआर रही बीते माह बिक्री में अव्वल, हुंडई की सिर्फ 2 कारें लिस्ट में

2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट

दूसरे पायदान पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट ने जगह बनाई है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट की जून 2021 में 17,272 यूनिट्स बेचे गए हैं। पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले इस साल मारुति स्विफ्ट की बिक्री तीन गुना ज्यादा हुई है।

कार सेल्स जून 2021: मारुति सुजुकी वैगनआर रही बीते माह बिक्री में अव्वल, हुंडई की सिर्फ 2 कारें लिस्ट में

3. मारुति सुजुकी बलेनो

इस माह मारुति की प्रीमियम हैचबैक मारुति बलेनो ने टॉप 5 में जगह बनाई है। बीते माह में कंपनी ने इस कार की 14,701 यूनिट्स की बिक्री की है। बीते माह मई में यह कार लिस्ट में सातवें स्थान पर आ गई है। मारुति ने मई में बलेनो की 4,803 यूनिट्स की बिक्री की थी।

कार सेल्स जून 2021: मारुति सुजुकी वैगनआर रही बीते माह बिक्री में अव्वल, हुंडई की सिर्फ 2 कारें लिस्ट में

4. मारुति विटारा ब्रेजा

मारुति की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा ने जून में एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन की है। जून में मारुति विटारा ब्रेजा की बिक्री बढ़कर 12,833 यूनिट्स हो गई है। बता दें कि नई जनरेशन विटारा ब्रेजा को पिछले साल फरवरी में ऑटो एक्सपो के दौरान लॉन्च किया गया था।

कार सेल्स जून 2021: मारुति सुजुकी वैगनआर रही बीते माह बिक्री में अव्वल, हुंडई की सिर्फ 2 कारें लिस्ट में

5. मारुति सुजुकी डिजायर

भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में एकमात्र सब-कॉम्पैक्ट सेडान पांचवें नंबर पर है। मारुति ने पिछले महीने डिजायर की 12,639 यूनिट्स बेची हैं। वहीं बीते साल जून माह में इस कार की 5,834 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

कार सेल्स जून 2021: मारुति सुजुकी वैगनआर रही बीते माह बिक्री में अव्वल, हुंडई की सिर्फ 2 कारें लिस्ट में

6. मारुति सुजुकी ऑल्टो

हैरानी की बात यह है कि भारत की सबसे पुरानी हैचबैक में से एक मारुति ऑल्टो हर माह की तरह इस माह भी टॉप 10 कारों में शामिल है। मारुति ने पिछले महीने ऑल्टो की 12,513 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि पिछले साल इसी महीने में इस कार की 7,298 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

कार सेल्स जून 2021: मारुति सुजुकी वैगनआर रही बीते माह बिक्री में अव्वल, हुंडई की सिर्फ 2 कारें लिस्ट में

7. हुंडई क्रेटा

हुंडई क्रेटा एसयूवी कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और मिड-साइज एसयूवी सेगमेंट में इस कार का दबदबा कायम है। जून 2021 में हुंडई ने क्रेटा की 9,941 यूनिट्स बेचीं है, जबकि बीते साल जून माह में कंपनी ने इसकी 7,207 यूनिट्स की बिक्री की थी।

कार सेल्स जून 2021: मारुति सुजुकी वैगनआर रही बीते माह बिक्री में अव्वल, हुंडई की सिर्फ 2 कारें लिस्ट में

8. मारुति अर्टिगा

मारुति की 7-सीटर एमपीवी अर्टिगा जून में अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है। मारुति ने पिछले महीने अर्टिगा एमपीवी की 9,920 यूनिट्स की बिक्री की है, जो इसके प्रतिद्वंद्वियों की तुलना में बहुत ज्यादा है। बीते साल जून में इसकी केवल 3,306 यूनिट्स ही बेची गईं थीं।

कार सेल्स जून 2021: मारुति सुजुकी वैगनआर रही बीते माह बिक्री में अव्वल, हुंडई की सिर्फ 2 कारें लिस्ट में

9. मारुति ईको

मारुति ईको इस लिस्ट में शामिल होने वाली एक मात्र मिनीवैन है। बीते माह कंपनी ने इस कार की 9,218 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल जून में मारुति ईको की सिर्फ 3,803 यूनिट्स ही बेची गईं थीं। हालांकि, इस साल की शुरुआत में बिक्री में उछाल आया, जब मार्च और अप्रैल में इसकी बिक्री 11,000 यूनिट्स की हुई।

कार सेल्स जून 2021: मारुति सुजुकी वैगनआर रही बीते माह बिक्री में अव्वल, हुंडई की सिर्फ 2 कारें लिस्ट में

10. हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस

हुंडई की प्रीमियम हैचबैक हुंडई ग्रैंड आई10 नियोस ने पिछले महीने भारत में बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में अपनी जगह बना ली है। बीते माह कंपनी ने इस कार की 8,787 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं बीते साल जून में इस कार की 3,593 यूनिट्स की बिक्री की गई थी।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Cars Sales In June Maruti Wagon R, Swift, Creta, Brezza, Grand i10 And More Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, July 2, 2021, 18:41 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X