Top Cars Launched in September 2021: नई फोर्स गुरखा, सेल्टोस एक्स लाइन, सफारी गोल्ड एडिशन, हुंडई आई20 एन लाइन

त्योहारी सीजन के आने के पहले कई कंपनियों ने नए व मौजूदा मॉडलों को नए अवतार में उतारा है। बीते महीने किया सेल्टोस के एक्स लाइन, टाटा सफारी के गोल्ड एडिशन, हुंडई आई20 के एन लाइन वैरिएंट व फोर्स ने नई गुरखा को लॉन्च किया है, हम इनकी सभी जानकारी आपके लिए लेकर आये हैं।

Top Cars Launched in September 2021: नई फोर्स गुरखा, सेल्टोस एक्स लाइन, सफारी गोल्ड एडिशन, हुंडई आई20 एन लाइन

1. 2021 Force Gurkha लॉन्च

2021 Force Gurkha को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इस एसयूवी को 13.59 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है. 2021 Force Gurkha की बुकिंग आज से देश भर में शुरू कर दी गयी है, इसे 25,000 रुपये की अग्रिम राशि देकर बुक किया जा सकता है. इसकी डिलीवरी 15 अक्टूबर से शुरू होने वाली है।

Top Cars Launched in September 2021: नई फोर्स गुरखा, सेल्टोस एक्स लाइन, सफारी गोल्ड एडिशन, हुंडई आई20 एन लाइन

नई Force Gurkha को कई बदलावों के साथ लाया जा रहा है, इसमें दमदार इंजन, नई सीटिंग, आकर्षक इंटीरियर, नए फीचर्स व उपकरण आदि दिया जाना है। नई Force Gurkha में नए डिजाइन का गोलाकार एलईडी हेडलैंप, एलईडी डीआरएल लाइट और एलईडी स्टॉप लाइट दिया गया है।

Top Cars Launched in September 2021: नई फोर्स गुरखा, सेल्टोस एक्स लाइन, सफारी गोल्ड एडिशन, हुंडई आई20 एन लाइन

2. Kia Seltos X Line

Kia India ने अपने भारतीय पोर्टफोलियो को बढ़ाते हुए अपनी नई Kia Seltos X Line ट्रिम को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस Kia Seltos के इस ट्रिम को 17.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया है। कंपनी ने इसके एक्सटीरियर के साथ इंटीरियर में भी कई बदलाव किए हैं।

Top Cars Launched in September 2021: नई फोर्स गुरखा, सेल्टोस एक्स लाइन, सफारी गोल्ड एडिशन, हुंडई आई20 एन लाइन

कंपनी ने Kia Seltos X-Line को ग्लॉस ब्लैक रूफ के साथ एक विशेष मैट ग्रेफाइट ग्रे शेड के साथ पेश किया है। इसके अलावा इसमें किए गए बदलावों की बात करें तो इसके फ्रंट में एक पियानो ब्लैक स्ट्रिप के साथ मैट ग्रेफाइट ग्रिल और ऑरेंज एक्सेंटर के साथ ब्लैक स्किड प्लेट्स का इस्तेमाल किया गया है।

Top Cars Launched in September 2021: नई फोर्स गुरखा, सेल्टोस एक्स लाइन, सफारी गोल्ड एडिशन, हुंडई आई20 एन लाइन

3. Tata Safari Gold Edition

Tata Motors ने भारतीय बाजार में अपनी फ्लैगशिप SUV Tata Safari के एक्सक्लूसिव Gold Edition को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने Tata Safari Gold Edition को 21.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है। नया एक्सक्लूसिव एडिशन दो खास कलर ऑप्शन- व्हाइट गोल्ड और ब्लैक गोल्ड में पेश किया गया है।

Top Cars Launched in September 2021: नई फोर्स गुरखा, सेल्टोस एक्स लाइन, सफारी गोल्ड एडिशन, हुंडई आई20 एन लाइन

बता दें कि व्हाइट गोल्ड प्रीमियम फ्रॉस्ट व्हाइट कलर से लिया गया है, जिसमें ब्लैक और व्हाइट कलर की कॉन्ट्रास्ट फिनिशिंग दी गई है। कंपनी ने इस वैरिएंट में ब्लैक रूफ दी है, जो इसे एक यूनिक डुअल-टोन लुक प्रदान करती है। इसके अलावा कार में मोंट ब्लांक मार्बल फिनिश मिड पैड के साथ सूक्ष्म गोल्डेन एक्सेंट दिया गया है।

Top Cars Launched in September 2021: नई फोर्स गुरखा, सेल्टोस एक्स लाइन, सफारी गोल्ड एडिशन, हुंडई आई20 एन लाइन

4. Hyundai i20 N Line

हुंडई ने भारतीय बाजार में अपनी नई कार हुंडई आई20 एनलाइन (Hyundai i20 N Line) को लॉन्च कर दिया है। यह कार भारत में 9.84 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरूआती कीमत पर उतारी गई है। हुंडई ने आई20 एनलाइन स्पोर्ट्स हैचबैक को तीन ट्रिम - N6 (iMT), N8 (IMT) और N8 (DCT) में पेश किया है।

Top Cars Launched in September 2021: नई फोर्स गुरखा, सेल्टोस एक्स लाइन, सफारी गोल्ड एडिशन, हुंडई आई20 एन लाइन

हुंडई आई20 एन लाइन कंपनी की पहली एनलाइन सीरीज कार है जिसे भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया है। हुंडई ने साल 2013 में पहली एनलाइन सीरीज कार को पेश किया था। अब कंपनी एनलाइन सीरीज में कुल 11 मॉडलों को बेच रही है। हुंडई पहले से ही वैश्विक स्तर पर एनलाइन ब्रांड के तहत 11 कारों की बिक्री कर रही है, जिसमें कोना और टक्सन एसयूवी भी शामिल हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top cars launched in september new force gurkha seltos x line more details
Story first published: Wednesday, September 29, 2021, 20:36 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X