Top Car Review 2021: इस साल लॉन्च हुई की सबसे शानदार कारों की रिव्यू, देखें वीडियो

2021 में कई नए मॉडल लॉन्च किये गये हैं जिनका इंतजार लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, इन सभी कारों को हमनें रिव्यू किया है। आज हम आपके लिए इस साल लॉन्च हुई सबसे शानदार कारों की लिस्ट आपके लिए लेकर आये हैं जिसमें महिंद्रा एक्सयूवी700, हुंडई अल्काजार, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन टाइगन, टाटा सफारी आदि शामिल है।

महिंद्रा एक्सयूवी700 रिव्यू

महिंद्रा एक्सयूवी700 को भारत में लॉन्च किया जा चुका है और इसकी कीमत 11.99 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। महिंद्रा ने कीमत के मामलें में तो यह प्रतिस्पर्धा जीत लिया है और बहुत से लोगों से इसे शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। लेकिन यह असल में है कैसी? क्या यह अपने प्रतिस्पर्धा और कीमत रेंज में सबसे अच्छी एसयूवी है? यह चलाने में कैसी है? हाल ही में हमनें एक्सयूवी700 को महिंद्रा के नए एसयूवी टेस्टिंग फैसलिटी में टेस्ट किया है और आपके सभी प्रश्नों का जवाब लेकर आये हैं।

हुंडई अल्काजार रिव्यू

18 जून, 2021 को Hyundai India ने भारतीय बाजार में ऑल-न्यू Alcazar SUV को लॉन्च किया। नई Hyundai Alcazar ने भारत में लॉन्च होने के बाद अपनी ग्लोबल शुरुआत की थी और इस बात को सिद्ध किया है कि Hyundai Alcazar के लिए भारतीय बाजार कितना महत्वपूर्ण है। हाल ही में हमें नई Hyundai Alcazar के टॉप-ऑफ-द-लाइन, 6-सीटर Signature वैरिएंट को कुछ घंटों के लिए चलाने का मौका मिला था और यहां हम आपको इसके बारे में बताना चाहते हैं।

रेनॉल्ट काइगर रिव्यू

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट भारतीय बाजार में बहुत तेजी से लोकप्रिय हो रही है और सबसे पसंदीदा सेगमेंट में से एक बन चुकी है। कार निर्माता लगातार इस सेगमेंट में कई नए मॉडल लाते जा रहे हैं। रेनॉल्ट ने अब इस सेगमेंट में काइगर कॉम्पैक्ट एसयूवी के साथ प्रवेश कर लिया है। रेनॉल्ट काइगर को हमनें एक दिन के लिए चलाया और आपके लिए इसकी सभी जानकारी लेकर आये हैं। रेनॉल्ट काइगर के कौन कौन सी चीजें हमें पसंद आई? यह असल दुनिया में चलाने में कैसी है? आइये जानते हैं।

टाटा सफारी रिव्यू

2021 टाटा सफारी को ब्रांड की 'इम्पैक्ट 2.0' डिजाईन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है और इसे ओमेगा आर्किटेक्चर पर तैयार किया गया है जो कि लैंड रोवर कि डी8 प्लेटफॉर्म से लिया गया है। हाल ही में हमनें इस सात सीटर एसयूवी को चलाया और इसकी सभी जानकारी आपके लिए लेकर आये है क्या यह 'सफारी' नाम पर खरी उतरती है या नहीं। आइये जानते हैं।

टाटा नेक्सन ईवी रिव्यू

हाल ही में हमें टाटा नेक्सन ईवी को चलाने का मौक़ा मिला है तथा इस इलेक्ट्रिक कार ने अपने परफॉर्मेंस, रेंज व हैंडलिंग, फीचर्स आदि से खूब प्रभावित किया है। लेकिन क्या टाटा नेक्सन ईवी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच टिक पाएगी? आइये जानते है.

स्कोडा कुशाक रिव्यू

स्कोडा इंडिया भारत में अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी स्कोडा कुशाक को 28 जून को लॉन्च किया है। इस गाड़ी का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, रेनॉल्ट डस्टर, टाटा हैरियर और एमजी हेक्टर से है। हमने इस कार को परखने के लिए इसे चलाया और उसी के आधार पर हम आपके लिए लाए हैं स्कोडा कुशाक का डिटेल्ड रिव्यू, जिसमें हम इस कार के फीचर्स, परफॉर्मेंस और राइड क्वालिटी के बारे में आपको विस्तृत जानकारी देंगे। तो आइये डालते हैं एक नजर...

फॉक्सवैगन टाइगन रिव्यू

फॉक्सवैगन भी अब अपनी नई एसयूवी टाइगन के साथ इस लड़ाई में कूद गयी है। यह एसयूवी कंपनी के एमक्यूबी-ए0-आईएन प्लेटफॉर्म पर आधारित है और फॉक्सवैगन की सबसे अधिक बिकने वाली कार बन गयी है। यह फॉक्सवैगन के इंडिया 2.0 योजना के तहत आने वाली पहली मॉडल है। यह अपने भाई स्कोडा कुशॉक के बराबर की है? यह उससे कितनी अलग है? और ऐसे ही कुछ और सवालों के जावब पाने के लिए रिव्यू देखें.

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

यह साल कई नए लॉन्च से भरा रहा है और हम आपके लिए सभी जरूरी मॉडल की रिव्यू लाते रहते हैं. इसके साथ भी हम इनसे जुड़ी सभी जानकारी भी लगातार लाते रहते हैं, ऐसे में आने वाले साल में भी हम आपके लिए नए मॉडल्स की जानकारी लाते रहेंगे.

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top car review video of 2021 mahindra xuv700 safari kiger alcazar more details
Story first published: Saturday, December 25, 2021, 18:49 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X