Top Car News: फॉक्सवैगन टाईगन, ऑडी ई-ट्रान जीटी लॉन्च टाटा पंच, 2021 फोर्स गुरखा लॉन्च डेट जानकारी

बीता हफ्ता भारतीय ऑटो जगत के लिए कई नए मॉडल आने की जानकारी से भरा रहा है, साथ ही कुछ मॉडल लॉन्च भी किये गये हैं जिसमें फॉक्सवैगन टाईगन, ऑडी ई-ट्रान जीटी इलेक्ट्रिक कार शामिल है. वहीं टाटा पंच, फोर्स गुरखा के लॉन्च के तारीख की जानकारी सामने आई है।

Top Car News: फॉक्सवैगन टाईगन, टाटा पंच, 2021 फोर्स गुरखा, स्कोडा कुशाक, ऑडी ई-ट्रान जीटी जानकारी

1. Volkswagen Taigun लॉन्च

Volkswagen Taigun को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 10.50 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लाया गया है। इसे चार वैरिएंट, पांच रंग विकल्प व ढेर सारे फीचर्स व उपकरण के साथ लाया गया है, साथ ही इस एसयूवी में दो इंजन व गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।

Top Car News: फॉक्सवैगन टाईगन, टाटा पंच, 2021 फोर्स गुरखा, स्कोडा कुशाक, ऑडी ई-ट्रान जीटी जानकारी

Taigun एसयूवी को 12,221 बुकिंग मिल चुकी है. Volkswagen Taigun की बुकिंग 14 अगस्त को ही शुरू कर दी गयी थी, इस एसयूवी को कंपनी की वेबसाइट पर जाकर या फिर डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। इसकी बुकिंग कराने के लिए 25,000 रुपये की अग्रिम राशि आपको चुकानी होगी। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News: फॉक्सवैगन टाईगन, टाटा पंच, 2021 फोर्स गुरखा, स्कोडा कुशाक, ऑडी ई-ट्रान जीटी जानकारी

2. स्कोडा कुशाक नया अपडेट

स्कोडा कुशाक स्टाइल ऑटोमैटिक वेरिएंट को छह एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) के साथ अपडेट किया गया है। स्कोडा ने कहा है कि लॉन्च के समय कुशाक स्टाइल के ऑटोमैटिक ट्रिम में ये फीचर्स उपलब्ध नहीं थे लेकिन ग्राहकों की मांग के बाद अब ये फीचर्स जोड़ दिए गए हैं।

Top Car News: फॉक्सवैगन टाईगन, टाटा पंच, 2021 फोर्स गुरखा, स्कोडा कुशाक, ऑडी ई-ट्रान जीटी जानकारी

नए फीचर्स के जुड़ने के साथ अब स्कोडा कुशाक स्टाइल ऑटोमैटिक (AT) की कीमत 40,000 रुपये बढ़ गई है। स्कोडा कुशाक 1.0 स्टाइल AT की कीमत अब 16.20 लाख रुपये है, जबकि अतिरिक्त सुविधाओं के साथ कुशाक 1.5 स्टाइल एटी की कीमत 18 लाख रुपये है। नए वेरिएंट की डिलीवरी इस साल अक्टूबर में शुरू होगी। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News: फॉक्सवैगन टाईगन, टाटा पंच, 2021 फोर्स गुरखा, स्कोडा कुशाक, ऑडी ई-ट्रान जीटी जानकारी

3. टाटा पंच लॉन्च डेट

Tata Motors आगामी 4 अक्टूबर को अपनी सबसे छोटी एसयूवी Tata Punch को पेश करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके बाद इसे मध्य अक्टूबर में बाजार में उतारा जा सकता है। आगामी 4 अक्टूबर को होने वाले खुलासे में कंपनी इस माइक्रो-SUV के बारे में काफी जानकारियां साझा करेगी, जिसमें इसके वैरिएंट लाइनअप, फीचर्स और इंजन विकल्प शामिल हैं।

Top Car News: फॉक्सवैगन टाईगन, टाटा पंच, 2021 फोर्स गुरखा, स्कोडा कुशाक, ऑडी ई-ट्रान जीटी जानकारी

इसके साथ ही माना जा रहा है कि नई माइक्रो-SUV के लिए बुकिंग भी इसके खुलासे साथ ही शुरू हो जाएगी। हालांकि कुछ समय पहले जानकारी सामने आई थी कि कुछ Tata डीलर्स अनाधिकारिक तौर पर इस SUV की बुकिंग 11,000 रुपये के साथ स्वीकार कर रहे हैं। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News: फॉक्सवैगन टाईगन, टाटा पंच, 2021 फोर्स गुरखा, स्कोडा कुशाक, ऑडी ई-ट्रान जीटी जानकारी

4. Audi e-Tron GT लॉन्च

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India ने भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक कार Audi e-Tron GT और Audi RS e-Tron GT को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने जहां Audi e-Tron GT को 1.80 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उतारा है, वहीं Audi RS e-Tron GT को 2.05 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Top Car News: फॉक्सवैगन टाईगन, टाटा पंच, 2021 फोर्स गुरखा, स्कोडा कुशाक, ऑडी ई-ट्रान जीटी जानकारी

कंपनी ने इस कार की बुकिंग पहले से ही शुरू कर दी थी और इसे कंपनी की वेबसाइट या किसी भी आधिकारिक डीलरशिप से 10 लाख रुपये की अग्रिम राशि के साथ बुक किया जा सकता है। Audi ग्लोबल मार्केट में पहले से ही Audi e-Tron GT और Audi RS e-Tron GT को बेच रही है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News: फॉक्सवैगन टाईगन, टाटा पंच, 2021 फोर्स गुरखा, स्कोडा कुशाक, ऑडी ई-ट्रान जीटी जानकारी

5. 2021 Force Gurkha लॉन्च डेट

अब तक इस ऑफ-रोड SUV के बारे में काफी जानकारी सामने आ चुकी है और अब इसकी कुछ नई आधिकारिक तस्वीरें इंटरनेट पर सामने आईं हैं। कंपनी नई-जनरेशन Force Gurkha को 27 सितंबर, 2021 को भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News: फॉक्सवैगन टाईगन, टाटा पंच, 2021 फोर्स गुरखा, स्कोडा कुशाक, ऑडी ई-ट्रान जीटी जानकारी

सामने आई तस्वीरों में नई-जनरेशन Force Gurkha को इसके ऑरेंज कलर ऑप्शन में देखा जा सकता है। बता दें कि इसी कलर ऑप्शन के साथ कंपनी ने इसे बीते साल Auto Expo 2020 में प्रदर्शित किया था। इस कार में स्नोर्कल और सर्कुलर डीआरएल के साथ नए हेडलैंप्स को भी देखा जा सकता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top car news of the week volkswagen taigun tata punch force gurkha details
Story first published: Saturday, September 25, 2021, 20:31 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X