Top Car News Of This Week: फॉक्सवैगन टी-रॉक बुकिंग, रेनॉल्ट काइगर कीमत वृद्धि, महिंद्रा ईवी प्लान

मई महीने के साथ ही कई कंपनियों ने अपने वाहन की कीमत में वृद्धि की घोषणा की है, साथ ही महिंद्रा ने अपने ईवी योजना की घोषणा की है, वहीं फॉक्सवैगन टी-रॉक बुकिंग फिर से शुरू कर दी गयी है। स्कोडा ने नई फाबिया को पेश कर दिया है, वहीं इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर को अगले हफ्ते लॉन्च करने वाली है।

Top Car News Of This Week: टॉप कार न्यूज: फॉक्सवैगन टी-रॉक बुकिंग, रेनॉल्ट काइगर कीमत वृद्धि, महिंद्रा ईवी प्लान

1. रेनॉल्ट काइगर कीमत वृद्धि

कंपनी ने काइगर के बेस वैरिएंट आरएक्सई की एक्स-शोरूम कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। काइगर के आरएक्सएल वैरिएंट की कीमत में 18,000 रुपये, आरएक्सटी वैरिएंट की कीमत में 20,000 रुपये और आरएक्सजेड वैरिएंट की कीमत में 14,000 रुपये की बढ़ोत्तरी की है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of This Week: टॉप कार न्यूज: फॉक्सवैगन टी-रॉक बुकिंग, रेनॉल्ट काइगर कीमत वृद्धि, महिंद्रा ईवी प्लान

2. महिंद्रा ईवी प्लान

महिंद्रा भारतीय बाजार के लिए इलेक्ट्रिक वाहन की योजना बना रही है और कंपनी आने वाले समय में कई इलेक्ट्रिक वाहन लाने वाली है। महिंद्रा ने ऑटो एक्सपो 2020 में ईकेयूवी100 व ईएक्सयूवी300 को पेश किया था, अब खबर है कि इस इलेक्ट्रिक वाहन को कंपनी 2022 में लॉन्च करने वाली है, कंपनी 2025 तक इस क्षेत्र में 3000 करोड़ रुपये निवेश करने वाली है।

Top Car News Of This Week: टॉप कार न्यूज: फॉक्सवैगन टी-रॉक बुकिंग, रेनॉल्ट काइगर कीमत वृद्धि, महिंद्रा ईवी प्लान

महिंद्रा एंड महिंद्रा ने हाल ही में इस बात की पुष्टि की है कि कंपनी पैसेंजर ईवी वाहन सेगमेंट में अगले वर्ष से प्रवेश करने वाली है। कंपनी का कहना है कि तब तक महिंद्रा ईवी सेगमेंट में खर्च व इन्फ्रा में मेच्योर हो चुकी होगी। कंपनी अब तक 1700 करोड़ रुपये पहले ही निवेश कर चुकी है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of This Week: टॉप कार न्यूज: फॉक्सवैगन टी-रॉक बुकिंग, रेनॉल्ट काइगर कीमत वृद्धि, महिंद्रा ईवी प्लान

3. फॉक्सवैगन टी-रॉक बुकिंग शुरू

फॉक्सवैगन टी-रॉक की बुकिंग आज से शुरू कर दी गयी है और इस महीने से इस एसयूवी की डिलीवरी शुरू होने वाली है। फॉक्सवैगन टी-रॉक की बुकिंग शुरू होने से पहले मार्च में इसकी कीमत में वृद्धि की गयी है, अब इस कार की शुरुआती कीमत 21.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो गई है। इसका मतलब यह है कि टी-रॉक पहले से 1.36 लाख रुपये महंगी हो गई है।

Top Car News Of This Week: टॉप कार न्यूज: फॉक्सवैगन टी-रॉक बुकिंग, रेनॉल्ट काइगर कीमत वृद्धि, महिंद्रा ईवी प्लान

फॉक्सवैगन टी-रॉक को पिछले साल मार्च में लाया गया था और सितंबर आते-आते यह पूरी तरह से बिक चुकी थी इस वजह से कंपनी ने बुकिंग लेना भी बंद कर दिया था। किन अब यह स्टॉक में फिर से आ गयी है, इस वजह से फॉक्सवैगन टी-रॉक की बुकिंग फिर से शुरू कर दी गयी है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of This Week: टॉप कार न्यूज: फॉक्सवैगन टी-रॉक बुकिंग, रेनॉल्ट काइगर कीमत वृद्धि, महिंद्रा ईवी प्लान

4. इसुजु डी-मैक्स हाई-लैंडर लॉन्च डेट

कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक जानकारी के अनुसार नए इसुजु डी-मैक्स हाय-लैंडर को 10 मई, 2021 को भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। कंपनी ने एक टीज़र इमेज के माध्यम से इस नई जानकारी को साझा किया है, जिसे कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of This Week: टॉप कार न्यूज: फॉक्सवैगन टी-रॉक बुकिंग, रेनॉल्ट काइगर कीमत वृद्धि, महिंद्रा ईवी प्लान

5. नई स्कोडा फाबिया पेश

नई स्कोडा फाबिया को ग्लोबल स्तर पर पेश कर दिया गया है। नई स्कोडा फाबिया को फॉक्सवैगन की एमक्यूबी-ए0 प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है, इसे कुल 6 बॉडी स्टाइल में लाया जाएगा, साथ ही तीन वैरिएंट व पांच इंजन विकल्प के साथ उपलब्ध कराया जाएगा। नई स्कोडा फाबिया को पहले से बड़ा रखा गया है, साथ ही कई अपडेट दिए गये हैं। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of This Week: टॉप कार न्यूज: फॉक्सवैगन टी-रॉक बुकिंग, रेनॉल्ट काइगर कीमत वृद्धि, महिंद्रा ईवी प्लान

स्कोडा ने बताया कि यह फाबिया बेहतरीन सेफ्टी व आधुनिक तकनीक के साथ आती है। नई स्कोडा फाबिया के रेग्युलर मॉडल के अलावा कॉम्बी, मोंटे कार्लो, कॉम्बी मोंटे कार्लो, ब्लैक एडिशन कॉम्बी स्कॉउटलाइन, क्लेवर व कॉम्बी क्लेवर बॉडीस्टाइल में लाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Car News Of This Week. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 8, 2021, 19:09 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X