Top Car News Of The Week: टाटा पंच सेफ्टी रेटिंग, सॉनेट एनिवर्सरी एडिशन, एक्सयूवी700 रिकॉर्ड

पिछला हफ्ता कई बड़े अपडेट से भरा रहा है, पिछले हफ्ते किया ने छोटी एसयूवी सॉनेट के एनिवर्सरी एडिशन को लाया है, वहीं टाटा पंच के सेफ्टी रेटिंग की जानकारी सामने आई है, वहीं एक्सयूवी700 ने नया रिकॉर्ड बनाया है, वहीं बीएमडब्ल्यू ने ख़ास एडिशन को लॉन्च कर दिया है। वहीं मारुति सुजुकी ने नए मॉडल का टीजर जारी कर दिया है।

1. Maruti Suzuki Jimny टीजर

1. Maruti Suzuki Jimny टीजर

Maruti Suzuki Jimny कंपनी की एक लाइफस्टाइल वाहन है जिसे कई विदेशी बाजारों में बेचा जाता है। अब कंपनी Maruti Suzuki Jimny को भारत में भी लाने की तैयारी कर रही है, हाल ही में नेक्सा के माध्यम से कंपनी ने इसका नया टीजर जारी किया है। खबर है कि यह Maruti Suzuki Jimny की 3 डोर वर्जन होने वाली है।

Top Car News Of The Week: टाटा पंच सेफ्टी रेटिंग, सॉनेट एनिवर्सरी एडिशन, एक्सयूवी700 रिकॉर्ड

Maruti Suzuki Jimny को ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था और उसके बाद इसे जल्द ही लाये जाने की बात चल रही थी। कहा जा रहा था कंपनी इसके 5 डोर वर्जन को भारतीय बाजार के लिए तैयार कर रही है लेकिन कंपनी इसके खबर को नकार दिया था। अब खबर है कि Maruti Suzuki Jimny को अगले साल भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. BMW 3 Series Gran Limousine Iconic Edition

2. BMW 3 Series Gran Limousine Iconic Edition

लग्जरी कार निर्माता कंपनी BMW India ने भारतीय बाजार के लिए अपनी नई BMW 3 Series Gran Limousine Iconic Edition को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ उतारा है। जहां पेट्रोल वैरिएंट की कीमत 53.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है, वहीं डीजल वैरिएंट की कीमत 54.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. Tata Punch सेफ्टी रेटिंग

3. Tata Punch सेफ्टी रेटिंग

Tata Punch की सेफ्टी रेटिंग का खुलासा हो गया है, इस छोटी एसयूवी को एडल्ट की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग व चाइल्ड सेफ्टी के लिए 4 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इसके टेस्ट मॉडल में दो एयरबैग, एबीएस ब्रेक व आइसोफिक्स एंकर लगाया गया था, इसे भी अल्ट्रोज जैसी 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार की तरह ही अल्फा प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।

Top Car News Of The Week: टाटा पंच सेफ्टी रेटिंग, सॉनेट एनिवर्सरी एडिशन, एक्सयूवी700 रिकॉर्ड

Tata Punch कंपनी की तीसरी कार है जिसे 5 स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है। इससे पहले अल्ट्रोज को जनवरी 2020 में व नेक्सन को दिसंबर 2018 में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग प्राप्त हुई थी। इस छोटी एसयूवी को एडल्ट सेफ्टी में 16.453 पॉइंट व चाइल्ड सेफ्टी के लिए 40.891 पॉइंट प्राप्त हुआ है। इस अवसर पर कंपनी ने ख़ुशी जाहित की है, साथ ही कहा कि भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री अधिकतम सेफ्टी वाले वाहन डिलीवर कर सकती है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. Kia Sonet फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन

4. Kia Sonet फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन

Kia Sonet फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 10.79 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। Kia Sonet फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन को चार वैरिएंट में उपलब्ध कराया गया है, इसमें मैन्युअल, ऑटोमेटिक, आईएमटी व डीसीटी गियरबॉक्स शामिल है, साथ ही इसमें पेट्रोल व डीजल इंजन गियरबॉक्स का विकल्प शामिल है।

Top Car News Of The Week: टाटा पंच सेफ्टी रेटिंग, सॉनेट एनिवर्सरी एडिशन, एक्सयूवी700 रिकॉर्ड

Kia Sonet कंपनी की एक सफल मॉडल रही है, इसकी बिक्री एक साल में एक लाख के पार हो गयी है। बतातें चले कि फर्स्ट एनिवर्सरी एडिशन का डिजाईन बड़े जंगली बुल से प्रेरित है जो सॉनेट को और भी दमदार लुक देता है। इसके सामने में टनजरीन एक्सेंट वाले फ्रंट व रियर स्किड प्लेट दिए गये हैं जो इसके लुक को और भी आकर्षक बनाता है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

5. Mahindra XUV700 रिकॉर्ड

5. Mahindra XUV700 रिकॉर्ड

कार निर्माता कंपनी Mahindra & Mahindra की लेटेस्ट पेशकश Mahindra XUV700 ने चेन्नई के पास कंपनी के के नए SUV प्रोविंग ट्रैक (MSPT) में हुए 24 घंटे की स्पीड एंड्योरेंस चैलेंज में एक नया नेशनल रिकॉर्ड बनाया है। इस चुनौती में प्रवेश करने वाली चार Mahindra XUV700 SUVs ने इवेंट में प्रत्येक ने 4000-किमी से ज्यादा की दूरी तय की है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: टाटा पंच सेफ्टी रेटिंग, सॉनेट एनिवर्सरी एडिशन, एक्सयूवी700 रिकॉर्ड

इस आयोजन में पिछला रिकॉर्ड साल 2016 में 3161 किमी के लिए बनाया गया था। चार Mahindra XUV700s में से डीजल मैनुअल वैरिएंट ने सबसे ज्यादा 4384.73 किमी की दूरी तय की, इसके बाद डीजल ऑटोमेटिक वैरिएंट ने 4256.12 किमी, पेट्रोल मैनुअल ने 4232.01 किमी और पेट्रोल ऑटोमेटिक वैरिएंट ने 4155.65 किमी की दूरी तय की।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top car news of the week tata punch safety rating sonet anniversary edition xuv700 record details
Story first published: Saturday, October 16, 2021, 15:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X