Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो पेश, टाटा सफारी प्रोडक्शन, टेस्ला इंडिया एंट्री

पिछला हफ्ता ऑटो जगत के लिए बेहतरीन रहा है, नए साल के साथ नए मॉडल लॉन्च होने शुरू हो गयी, तो कई मॉडल को लाने की डेट का ऐलान हो गया है। इसके अलावा दुनिया की सबसे बड़ी कार निर्माता के भारत में आने की पुष्टि हो गयी है।

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो पेश, टाटा सफारी प्रोडक्शन, जीप कम्पास फेसलिफ्ट, टेस्ला इंडिया एंट्री

1. नई स्कोडा सुपर्ब लॉन्च

नई स्कोडा सुपर्ब को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 31।99 लाख रुपये की कीमत पर लाया गया है। नई स्कोडा सुपर्ब को ट्रिम स्पोर्टलाइन व एलएंडके (34.99 लाख रुपये) में लाया गया है, नए मॉडल को कई बदलावों के साथ भारतीय बाजार में लाया गया है, इसे नया डिजाईन, अतिरिक्त फीचर्स व उपकरण दिया गया है।

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो पेश, टाटा सफारी प्रोडक्शन, जीप कम्पास फेसलिफ्ट, टेस्ला इंडिया एंट्री

नई स्कोडा सुपर्ब में नए स्टीयरिंग व्हील, स्पोर्टलाइन बैजिंग, एलएंडके के साथ नए दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील, वर्चुअल कॉकपिट के साथ दिया गया है। इसके दोनों वैरिएंट में यूएसबी-सी पोर्ट सामने, एमआईबी3 आठ इंच का टचस्क्रीन अपडेटेड नए इंटरफेस के साथ दिया गया है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो पेश, टाटा सफारी प्रोडक्शन, जीप कम्पास फेसलिफ्ट, टेस्ला इंडिया एंट्री

2. जीप कम्पास फेसलिफ्ट

जीप कम्पास फेसलिफ्ट को हाल ही में पेश किया गया था और इसकी बुकिंग शुरू की गयी थी अब इसके लॉन्च डेट का खुलासा हो गया है। जीप कम्पास फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में 27 जनवरी को लॉन्च किया जाना है, इसके डिजाईन, फीचर्स व इंजन विकल्प का खुलासा किया जा चुका है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो पेश, टाटा सफारी प्रोडक्शन, जीप कम्पास फेसलिफ्ट, टेस्ला इंडिया एंट्री

3. टाटा सफारी उत्पादन

टाटा सफारी ब्रांड को फिर से जिंदा किया जा रहा है, इस एसयूवी को जनवरी में डीलरशिप पर पहुंचाया जाना है उससे पहले इसका उत्पादन शुरू कर दिया गया है। टाटा सफारी के डिजाईन आदि की जानकारी का खुलासा हो गया है, इसे 26 जनवरी को पेश किया जाना है।

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो पेश, टाटा सफारी प्रोडक्शन, जीप कम्पास फेसलिफ्ट, टेस्ला इंडिया एंट्री

टाटा सफारी को नए डिजाईन, नए फीचर्स व उपकरण व नई तकनीक के साथ लाया जाना है। कंपनी ने बताया कि इसे इम्पैक्ट 2।0 डिजाईन लैंग्वेज पर तैयार किया जाना है, बतातें चले कि इसे हैरियर के आधार पर ही तैयार किया गया है जिस वजह से इसमें से कई चीजें प्रेरित है। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो पेश, टाटा सफारी प्रोडक्शन, जीप कम्पास फेसलिफ्ट, टेस्ला इंडिया एंट्री

4. टेस्ला इंडिया एंट्री

हाल ही में सामने आए एक दस्तावेज में टेस्ला द्वारा कराए गए आरओसी यानी कंपनी के पंजीकरण के बारे में खुलासा हुआ है। कंपनी का रजिस्ट्रेशन टेस्ला मोटर्स इंडिया एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से किया गया है। इसके निवेशकों में तीन लोग शामिल हैं। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो पेश, टाटा सफारी प्रोडक्शन, जीप कम्पास फेसलिफ्ट, टेस्ला इंडिया एंट्री

5. टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो पेश

नई टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो को भारत में पेश कर दिया गया है। टाटा अल्ट्रोज को एक साल पहले भारतीय बाजार में लाया गया था और अब इसके टर्बो वैरिएंट को लाया गया है, इसके साथ ही ढेर सारे नए फीचर्स व उपकरण जोड़े गये हैं। इसके बारें में अधिक जाननें के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: टॉप कार न्यूज: टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो पेश, टाटा सफारी प्रोडक्शन, जीप कम्पास फेसलिफ्ट, टेस्ला इंडिया एंट्री

टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो की बुकिंग 14 जनवरी से देश भर में शुरू कर दी गयी है, साथ ही इसे डीलरशिप पहुंचाना शुरू कर दिया गया है और ग्राहक टेस्ट राइड ले सकते हैं। नई टाटा अल्ट्रोज आईटर्बो की बिक्री 22 जनवरी से शुरू की जायेगी और इसी दिन इसकी कीमत का खुलासा किया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top Car News Of The Week: Tata Altroz iTurbo, Tata Safari Production, Tesla India Entry. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 16, 2021, 20:13 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X