Top Car News of The Week: किया कैरंस पेश, स्कोडा कोडिएक प्रोडक्शन शुरू, बीएमडब्ल्यू आईएक्स लॉन्च

पिछले हफ्ते कुछ मॉडल लॉन्च किये गये है तथा कुछ नए मॉडल्स को लाये जाने की जानकारी सामने आई है। बीते हफ्ते किया कैरंस को पेश किया गया है, स्कोडा कोडिएक का प्रोडक्शन शुरू किया गया है, बीएमडब्ल्यू आईएक्स को लॉन्च किया गया है तथा महिंद्रा एक्सयूवी700 के वेटिंग पीरियड की जानकारी सामने आई है। आइये जानें जरूरी खबरों के बारें में।

1. किया कैरंस पेश

1. किया कैरंस पेश

Kia Carens को भारत में पेश कर दिया गया है, यह कंपनी की एक 6/7 सीटर एमपीवी है। Kia Carens कंपनी की चौथी मॉडल जिसे भारतीय बाजार में लाया गया है, कंपनी ने इसे आकर्षक डिजाईन, आधुनिक फीचर्स के साथ लाया गया है। इसके साथ ही कंपनी एमपीवी सेगमेंट में प्रवेश करने वाली है, जनवरी महीने में इसे भारत में लॉन्च किया जाना है।

Top Car News of The Week: किया कैरंस पेश, स्कोडा कोडिएक प्रोडक्शन शुरू, बीएमडब्ल्यू आईएक्स लॉन्च, एक्सयूवी700 वेटिंग पीरियड जानकारी

इसे कई इंजन व गियरबॉक्स विकल्प में लाया जाएगा, जिसमें पेट्रोल व डीजल दोनों शामिल है। इसके साथ ही कई ड्राइव मोड जैसे ईको, स्पोर्ट व नार्मल दिया जाएगा। अनुमान है कि इसमें 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5 लीटर डीजल इंजन व 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है, इसके साथ ही मैन्युअल, ऑटोमेटिक, डीसीटी गियरबॉक्स का भी विकल्प दिया जाना है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

2. स्कोडा कोडिएक प्रोडक्शन शुरू

2. स्कोडा कोडिएक प्रोडक्शन शुरू

Skoda Kodiaq का प्रोडक्शन भारत में शुरू कर दिया गया है, इसके पहले मॉडल की झलक देखनें को मिली है। Skoda Kodiaq को अप्रैल में पेश किये जाने के बाद इसके लॉन्च को टाल दिया गया था, अनुमान है कि इस महीने के अंत तक या नए साल के शुरुआत में इस कार को लॉन्च किया जा सकता है। इस फेसलिफ्ट मॉडल को कई बदलावों के साथ लाया जाना है।

Top Car News of The Week: किया कैरंस पेश, स्कोडा कोडिएक प्रोडक्शन शुरू, बीएमडब्ल्यू आईएक्स लॉन्च, एक्सयूवी700 वेटिंग पीरियड जानकारी

Skoda Kodiaq के डिजाईन, फीचर्स, इंजन आदि का खुलासा किया जा चुका है, अब आने वाले दिनों में इसके कीमत का भी खुलासा किया जा सकता है। कंपनी लगातार कई मॉडल्स को लाने जा रही है जिस वजह से देशभर में अपने डीलर नेटवर्क में भी विस्तार किया है। आने वाले दिनों में Kodiaq की बुकिंग भी शुरू की जा सकती है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

3. बीएमडब्ल्यू आईएक्स लॉन्च

3. बीएमडब्ल्यू आईएक्स लॉन्च

BMW iX इलेक्ट्रिक कार को भारत में लॉन्च कर दिया गया है, इसे 1.16 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। BMW iX xDrive 40 वैरिएंट में लाया गया है, इस कार को कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के रूप में लाया गया है और इसकी डिलीवरी अप्रैल 2022 में शुरू की जायेगी। इसके आईएक्स का मतलब कंपनी पहली इलेक्ट्रिक आल-व्हील ड्राइव के लिए है।

Top Car News of The Week: किया कैरंस पेश, स्कोडा कोडिएक प्रोडक्शन शुरू, बीएमडब्ल्यू आईएक्स लॉन्च, एक्सयूवी700 वेटिंग पीरियड जानकारी

BMW iX इलेक्ट्रिक कार के शुरूआती ऑफर के तहत बीएमडब्ल्यू वाल चार्जर दिया जा रहा है, इसे घर पर लगाया जा सकता है जो कि 11kW तक चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही कंपनी ने अपने चार्जिंग नेटवर्क का विस्तार किया जा रहा है और कंपनी के देशभर के 35 शहर के डीलरशिप में फ़ास्ट चार्जर लगाया जा चुका है। कंपनी ने इसे चार रंग विकल्प में उपलब्ध कराया है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

4. महिंद्रा एक्सयूवी700 वेटिंग पीरियड

4. महिंद्रा एक्सयूवी700 वेटिंग पीरियड

Mahindra XUV700 डिलीवरी टाइमलाइन को लेकर लगातार सुर्ख़ियों में बना हुआ है, जहां ग्राहकों से इस एसयूवी को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है वहीं दूसरी ओर इस एसयूवी के डिलीवरी में देरी को लेकर जमकर आलोचना भी हो रही है। हाल ही में Mahindra XUV700 की डिलीवरी टाइमलाइन मई 2023 मिलने पर एक ग्राहक का गुस्सा सोशल मीडिया पर फूटा है।

Top Car News of The Week: किया कैरंस पेश, स्कोडा कोडिएक प्रोडक्शन शुरू, बीएमडब्ल्यू आईएक्स लॉन्च, एक्सयूवी700 वेटिंग पीरियड जानकारी

उन्होंने बुकिंग के मैसेज के साथ लिखा है कि टीम महिंद्रा, जब अप डिलीवरी नहीं कर सकते हैं तो निर्माण क्यू करते हैं? आनंद महिंद्रा जी, बुकिंग अमाउंट का इंटरेस्ट लाभ है? नया भारत?'। यह लिखकर उन्होंने एक्सयूवी700 की बुकिंग कराने वालों का गुस्सा जाहिर किया है तथा अधिक डिलीवरी टाइमलाइन को आगाह किया है। इसी तरह एक ग्राहक को फरवरी 2023 का डिलीवरी टाइमलाइन दिया गया है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ड्राइवस्पार्क के विचार

ड्राइवस्पार्क के विचार

पिछला हफ्ता ऑटो जगत के लिए कई बड़े अपडेट से भरा रहा है जिसमें नए लॉन्च और आगामी मॉडल्स से जुड़ी जानकारी शामिल है। अगला हफ्ता भी इसी तरह कई नए मॉडल्स के आने की जानकरियों से भरा रहने वाला है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top car news of the week kia carens skoda kodiaq bmw ix launch details
Story first published: Saturday, December 18, 2021, 19:22 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X