Top Car News Of The Week: फोर्ड भारत छोड़ेगी, मारुति कीमत वृद्धि, नई महिंद्रा गेटअवे, ऑडी ई-ट्रान जीटी बुकिंग

पिछला हफ्ता भारतीय ऑटो बाजार के लिए कई उथल पुथल भरी खबरों से भरा रहा है, जहां फोर्ड ने भारत छोड़ने का ऐलान किया है। वहीं Maruti Suzuki ने कीमत वृद्धि की घोषणा की, वहीं दो लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों की बुकिंग शुरू की गयी है. वहीं ड्राइवस्पार्क द्वारा New Mahindra Getaway को टेस्ट करते देखा गया है।

Top Car News Of The Week: फोर्ड भारत छोड़ेगी, मारुति कीमत वृद्धि, नई महिंद्रा गेटअवे, ऑडी ई-ट्रान जीटी बुकिंग

1. Maruti Suzuki कीमत वृद्धि

मारुति सुजुकी ने 6 सितंबर 2021 से पैसेंजर कार की कीमत में वृद्धि करने की घोषणा की है। मारुति की कुछ चुनिंदा कार मॉडलों की नई कीमत सोमवार से लागू कर दी गई है। कंपनी ने पैसेंजर कारों की कीमत में 1.9% का इजाफा किया है। बता दें कि पिछले महीने ही कंपनी ने घोषणा की थी कि वह उच्च उत्पादन लागत के कारण अपने चुनिंदा यात्री वाहनों की कीमत में वृद्धि करेगी।

Top Car News Of The Week: फोर्ड भारत छोड़ेगी, मारुति कीमत वृद्धि, नई महिंद्रा गेटअवे, ऑडी ई-ट्रान जीटी बुकिंग

इस साल की शुरुआत में जनवरी और अप्रैल में, मारुति सुजुकी ने बढ़ती लागत के कारण अपने यात्री वाहनों के लिए कीमतों में इजाफा किया था। कच्चे माल की लागत में लगातार बढ़ोतरी के परिणामस्वरूप भारत के सबसे कार ब्रांड को एक बार फिर कीमतें बढ़ानी पड़ी। पिछले महीने कीमतों में वृद्धि की घोषणा करते हुए, मारुति सुजुकी ने कहा था कि पिछले एक साल में, विभिन्न इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण लागत पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: फोर्ड भारत छोड़ेगी, मारुति कीमत वृद्धि, नई महिंद्रा गेटअवे, ऑडी ई-ट्रान जीटी बुकिंग

2. Audi e-Tron GT बुकिंग शुरू

लग्जरी कार निर्माता कंपनी Audi India भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Audi e-Tron GT को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस कार का एक टीजर जारी किया था, जिसके बाद अब कंपनी ने आज से इस कार के लिए बुकिंग स्वीकार करना शुरू कर दिया है।

Top Car News Of The Week: फोर्ड भारत छोड़ेगी, मारुति कीमत वृद्धि, नई महिंद्रा गेटअवे, ऑडी ई-ट्रान जीटी बुकिंग

Audi e-Tron GT इलेक्ट्रिक कार को कंपनी की वेबसाइट से बुक किया जा सकता है। बता दें कि इसी साल की शुरुआत में Audi e-Tron और e-Tron Sportback को भारतीय बाजार में उतारा गया था। इन दोनों ही SUVs को ग्राहकों ने काफी पसंद किया है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: फोर्ड भारत छोड़ेगी, मारुति कीमत वृद्धि, नई महिंद्रा गेटअवे, ऑडी ई-ट्रान जीटी बुकिंग

3. New Mahindra Getaway

New Mahindra Getaway को हाल ही में लद्दाख में टेस्ट करते देखा गया है। इस दौरान Getaway के डिजाईन व एक्सटीरियर से जुड़ी हर चीज को देखा जा सकता है, इस दमदार मॉडल को सभी तरह के इलाकों में टेस्ट किया जा रहा है, अनुमान है कि इसे जल्द ही बाजार में फिर से एक नए अवतार, अपडेटेड इंजन के साथ लाया जा सकता है।

Top Car News Of The Week: फोर्ड भारत छोड़ेगी, मारुति कीमत वृद्धि, नई महिंद्रा गेटअवे, ऑडी ई-ट्रान जीटी बुकिंग

जैसा कि सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है New Mahindra Getaway के सामने हिस्से में कंपनी का सिग्नेचर ग्रिल दिया गया है तथा मध्य में लोगो को रखा गया है। इसके दोनों किनारों पर टेल लाइट्स को रखा गया है और इसके नीचे गोलाकार फोग लाइट को रखा गया है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: फोर्ड भारत छोड़ेगी, मारुति कीमत वृद्धि, नई महिंद्रा गेटअवे, ऑडी ई-ट्रान जीटी बुकिंग

4. Mercedes-Benz EQC बुकिंग

Mercedes-Benz बहुत जल्द अपनी लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी EQC को नए भारतीय शहरों में लॉन्च करेगी। कंपनी ने इसे 50 नए शहरों में लॉन्च करने की योजना का खुलासा किया है। Mercedes-Benz EQC भारत में सीबीयू (कम्प्लीटली नाॅक्ड डाउन) रूट के माध्यम से लाया जा रहा है। कंपनी ने EQC इलेक्ट्रिक एसयूवी को भारत में अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: फोर्ड भारत छोड़ेगी, मारुति कीमत वृद्धि, नई महिंद्रा गेटअवे, ऑडी ई-ट्रान जीटी बुकिंग

5. Ford भारत छोड़ेगी

अमेरिका की प्रसिद्ध कार निर्माता फोर्ड (Ford) ने भारत से घरेलू कारोबार बंद करने की घोषणा कर दी है। कंपनी ने आज एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया कि वह भारत में अपने सानंद (गुजरात) और चेन्नई (तमिलनाडु) स्थित प्लांट में कारों का उत्पादन बंद कर रही है। इसके बारें में अधिक पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Top Car News Of The Week: फोर्ड भारत छोड़ेगी, मारुति कीमत वृद्धि, नई महिंद्रा गेटअवे, ऑडी ई-ट्रान जीटी बुकिंग

कंपनी ने बताया कि अगले एक साल में वह इन दोनों संयंत्रों (Manufacturing Plants) में कारों का उत्पादन पूरी तरह बंद कर देगी। हालांकि, कंपनी बाहर के देशों में निर्यात के लिए इंजन का निर्माण जारी रखेगी। कंपनी पिछले 10 वर्षों से घाटे में चल रही थी जिससे कंपनी को 2 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हो चुका है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top car news of the week ford exit india maruti price hike new mahindra getaway details
Story first published: Saturday, September 11, 2021, 19:11 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X