ये 5 चीजें टाटा की कारों को बनाती हैं खास, जानिए अन्य कंपनियों से क्यों अलग है टाटा मोटर्स की कारें

भारत में टाटा मोटर्स का लंबा इतिहास रहा है। टाटा की कारें अपनी मजबूती और शानदार कम्फर्ट के लिए पॉपुलर हैं। टाटा मोटर्स ने अपने सफर के दौरान लैंड रोवर और जगुआर जैसी लग्जरी कार कंपनियों का भी अधिग्रहण किया है। टाटा मोटर्स के पूर्व चेयरमैन रतन टाटा ने अपनी काबिलियत के बदौलत कंपनी को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। यहां हम आपको बताएंगे उन 5 चीजों के बारे में जो टाटा की कारों को खास बनाते हैं।

ये 5 चीजें टाटा की कारों को बनाती हैं खास, जानिए अन्य कंपनियों से क्यों अलग है टाटा मोटर्स की कारें

1. कारों की मजबूती

टाटा अपनी कारों की मार्केटिंग मजबूती के आधार पर करती है। टाटा मोटर्स की कारें वैश्विक सुरक्षा मानदंडों पर खरी उतरती हैं। टाटा टिएगो और टिगोर जैसी कारों को GNCAP क्रैश टेस्ट में 4 स्टार रेटिंग दिया गया है, वहीं नेक्सन को 5 स्टार रेटिंग हासिल है। यह साबित करता है कि टाटा मोटर्स यात्रियों की सुरक्षा के मामले में कोई समझौता नहीं करना चाहती। टाटा कारों की सेफ्टी कंपनी की बढ़ती हुई बिक्री की एक बड़ी वजह है।

ये 5 चीजें टाटा की कारों को बनाती हैं खास, जानिए अन्य कंपनियों से क्यों अलग है टाटा मोटर्स की कारें

2. मेड इन इंडिया की खासियत

टाटा मोटर्स 100 प्रतिशत भारतीय कंपनी है जो अपने उत्पादों को विकसित करने से लेकर उनका उत्पादन भारत में ही करती है। टाटा मोटर्स की पहली पूरी तरह से भारत में विकसित की गई कार टाटा इंडिका थी जिसे 1998 में लॉन्च किया गया था। कार निर्माण में अपने 22 साल के सफर के दौरान टाटा मोटर्स ने अपनी कारों में लगातार सुधार किया और आज भारत में मारुति और हुंडई के बाद तीसरी सबसे बड़ी कार निर्माता है।

ये 5 चीजें टाटा की कारों को बनाती हैं खास, जानिए अन्य कंपनियों से क्यों अलग है टाटा मोटर्स की कारें

3. पॉवरफुल और एफिसिएंट इंजन

मौजूदा समय में ज्यादातर कार कंपनियां डीजल मॉडलों को बंद कर रही हैं, लेकिन टाटा मोटर्स ने अभी भी डीजल इंजन पर विकास जारी रखा है। 2019 में बीएस6 उत्सर्जन मानकों को लागू होने के बाद जहां कई कंपनियों ने अपने डीजल मॉडलों को बंद कर दिया वहीं टाटा मोटर्स ने डीजल इंजिनों को अपग्रेड कर इन्हें दोबारा बाजार में उतार दिया। कंपनी ने रेवोटॉर्क और रेवोट्रॉन रेंज की इंजन को बेहतर माइलेज और पॉवर के साथ पेश किया है।

ये 5 चीजें टाटा की कारों को बनाती हैं खास, जानिए अन्य कंपनियों से क्यों अलग है टाटा मोटर्स की कारें

4. टाटा कारें है इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म रेडी

टाटा मोटर्स भविष्य की जरूरतों को देखते हुए अपनी कारों को इलेक्ट्रिक वाहन समर्थित प्लेटफार्म पर तैयार कर रही है। टाटा मोटर्स की कारें ऐसे प्लेटफॉर्म पर बनाई जाती हैं जिन्हें कुछ बदलाव के बाद इलेक्ट्रिक मॉडल में पेश किया जा सकता है।

ये 5 चीजें टाटा की कारों को बनाती हैं खास, जानिए अन्य कंपनियों से क्यों अलग है टाटा मोटर्स की कारें

इससे कारों को इलेक्ट्रिक में बदलने के लिए कंपनी को दोबारा रिसर्च और डेवलपमेंट में खर्च करने की जरूरत नहीं होती। टाटा नेक्सन और टिगोर के इलेक्ट्रिक मॉडल इसका सबसे बड़ा उदाहरण हैं।

ये 5 चीजें टाटा की कारों को बनाती हैं खास, जानिए अन्य कंपनियों से क्यों अलग है टाटा मोटर्स की कारें

5. आरामदायक केबिन और भरपूर फीचर्स

टाटा की कारें मजबूती में सबसे आगे तो हैं ही, साथ में कंपनी ने फीचर्स और कम्फर्ट में भी कोई समझौता नहीं किया है। टाटा टिएगो से लेकर सफारी तक सभी मॉडलों में कंपनी ने भरपूर फीचर्स दिए हैं। टाटा की कारों में टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, एयर बैग्स जैसे कई फीचर्स स्टैंडर्ड तौर पर मिलते हैं। इसके अलावा कंपनी अपनी कुछ कारों में कनेक्टेड फीचर भी प्रदान करती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 things that makes tata cars different details
Story first published: Tuesday, October 5, 2021, 16:02 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X