ये 7-सीटर एसयूवी हैं बेहद दमदार, 20 लाख रुपये के बजट में शानदार स्पेस और कम्फर्ट

भारतीय कार खरीदार आमतौर पर एक ऐसी कार की तलाश में रहते हैं जो सस्ती हो और अधिकतम सुविधाओं लैस हो। बहुत से लोग ऐसी कार खरीदने के इच्छुक हैं जिसमें उनका पूरा परिवार समा जाए साथ ही उसमें अच्छे सुरक्षा उपकरण भी हों। भारतीय कार बाजार में ग्राहकों की इस मांग को 7-सीटर एसयूवी पूरा कर रही है। सात सीटों वाली एसयूवी न केवल एक बड़ी जगह की आवश्यकता को पूरा करती है बल्कि यह लुक और डिजाइन में भी बेहतर होती है। यहां हम आपको बताएंगे बाजार में मौजूद कुछ सबसे बेहतर 7 सीटों वाली एसयूवी के बारे में, जो कम कीमत पर आपकी सभी जरूरतों को पूरा करेगी। आइये जानते हैं -

ये 7-सीटर एसयूवी हैं बेहद दमदार, 20 लाख रुपये के बजट में शानदार स्पेस और कम्फर्ट

1. Tata Safari

टाटा मोटर्स ने सफारी ब्रांड को एक नए अवतार में उतारा है। यह 6 और 7-सीटर संस्करण में कई मॉडर्न फीचर्स और उपकरणों के साथ पेश की गई है। टाटा सफारी में 2.0-लीटर क्रायोटेक इंजन लगाया गया है जो 170 Bhp पॉवर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Tata Safari को केवल डीजल इंजन मॉडल में उतारा गया है। यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध है।

ये 7-सीटर एसयूवी हैं बेहद दमदार, 20 लाख रुपये के बजट में शानदार स्पेस और कम्फर्ट

टाटा सफारी में 8.8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच इंस्ट्रूमेंट पैनल, जेबीएल स्पीकर, पैनारोमिक सनरूफ, आईआरए कनेक्टेड तकनीक, हिंदी अंग्रेजी व हिंगलिश वॉइस कमांड दिया गया है। टाटा सफारी को भारतीय बाजार में 14.99 लाख रुपये से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लाया गया है।

ये 7-सीटर एसयूवी हैं बेहद दमदार, 20 लाख रुपये के बजट में शानदार स्पेस और कम्फर्ट

2. Hyundai Alcazar

हुंडई अल्काजार एसयूवी 7-सीटर और 6-सीटर दोनों वैरिएंट में आती है। यह ट्राई-बीम प्रोजेक्टर हेडलैम्प्स से लैस है जो न केवल कार के स्पोर्टियर लुक को बढ़ाते हैं बल्कि कम रौशनी में ड्राइविंग करते समय भी उपयोगी होते हैं। हुंडई Alcazar को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में लाया गया है। इसका 2-लीटर पेट्रोल इंजन 153 bhp की पावर और 191 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, 1.5-लीटर डीजल मॉडल 113 bhp की पावर और 250 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

ये 7-सीटर एसयूवी हैं बेहद दमदार, 20 लाख रुपये के बजट में शानदार स्पेस और कम्फर्ट

Alcazar 6-स्पीड मैनुअल और AMT दोनों गियरबॉक्स विकल्पों में उपलब्ध है। हुंडई Alcazar 16.30 लाख रुपये से लेकर 20.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर उपलब्ध की गई है।

ये 7-सीटर एसयूवी हैं बेहद दमदार, 20 लाख रुपये के बजट में शानदार स्पेस और कम्फर्ट

3. MG Hector Plus

MG Motor ने हाल ही में हेक्टर के 7-सीटर वेरिएंट Hector Plus को लॉन्च किया है। एमजी हेक्टर प्लस के कुछ मुख्य फीचर्स में पैनारोमिक सनरूफ, 10.4 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, 18-इंच के अलॉय व्हील्स, लेदर सीट, 360 कैमरा, इलेक्ट्रिक टेलगेट, फुली डिजिटल स्पीडोमीटर, 6 एयरबैग, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स शामिल हैं।

ये 7-सीटर एसयूवी हैं बेहद दमदार, 20 लाख रुपये के बजट में शानदार स्पेस और कम्फर्ट

पॉवर फिगर की बात की जाए तो इसे 1.5 लीटर पेट्रोल और 2.0 लीटर डीजल ऑप्शन में उतारा गया है। जहां पेट्रोल इंजन 141 बीएचपी का पॉवर व 250 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है, वहीं डीजल इंजन 168 बीएचपी का पॉवर व 350 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करने में सक्षम है। MG Hector Plus को 13.97 लाख रुपये से लेकर 19.50 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।

ये 7-सीटर एसयूवी हैं बेहद दमदार, 20 लाख रुपये के बजट में शानदार स्पेस और कम्फर्ट

4. Mahindra XUV700

Mahindra ने हाल ही में भारत में XUV700 को 11.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। फिलहाल, कंपनी ने टॉप वैरिएंट की कीमत का खुलासा नहीं किया है। Mahindra XUV700 कई सेगमेंट फर्स्ट और सेगमेंट बेस्ट फीचर्स से लैस है। इसमें ADAS जैसा महत्वपूर्ण सुरक्षा फीचर दिया गया है जो इस प्राइस रेंज किसी और एसयूवी में उपलब्ध नहीं है। महिंद्रा ने पुष्टि की है कि यह घरेलू बाजार में 5 और 7-सीटर दोनों संस्करण उपलब्ध की जाएगी।

ये 7-सीटर एसयूवी हैं बेहद दमदार, 20 लाख रुपये के बजट में शानदार स्पेस और कम्फर्ट

Mahindra XUV700 में दो इंजन विकल्प- 2.0 लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 2.2 लीटर टर्बो-डीजल इंजन में पेश किया गया है। इसमें 10.25 इंच का Touchscreen Infotainment System, एंड्राइड ऑटो, एप्पल कारप्ले, ई-सिम आधारित कनेक्टेड तकनीक, वॉइस असिस्टेंट, Ambient Lighting, Dual Zone Climate Control, Air Purifier, 7 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी, आदि दिया गया है।

ये 7-सीटर एसयूवी हैं बेहद दमदार, 20 लाख रुपये के बजट में शानदार स्पेस और कम्फर्ट

5. Mahindra Bolero Neo

महिंद्रा की यह एसयूवी काफी समय से भारतीय बाजार में बेची जा रही है। कंपनी ने हाल ही में इसे नए Neo लुक में पेश किया है। नए अवतार में Mahindra Bolero Neo का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली है। कंपनी का दावा है कि यह एसयूवी पहाड़ी क्षेत्रों और अन्य कठिन इलाकों के लिए अधिक टिकाऊ है।

ये 7-सीटर एसयूवी हैं बेहद दमदार, 20 लाख रुपये के बजट में शानदार स्पेस और कम्फर्ट

बोलेरो नियो भी स्टैंडर्ड बोलेरो के जैसे ही 7-सीटर एसयूवी है। इस एसयूवी की दूसरी पंक्ति में बेंच जैसी सीट जबकि तीसरी पंक्ति में साइड फेसिंग वाली सीट दी गयी है। कंपनी ने इसकी डिलीवरी देश भर में शुरू कर दिया है, इसे ग्राहक पसंद कर रहे हैं। Bolero Neo की कीमत 8.48 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 seven seater suv under rs 20 lakh in india details
Story first published: Saturday, August 21, 2021, 20:18 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X