2021 में लाॅन्च हुई इन 5 कारों ने माइलेज में तोड़े सारे रिकाॅर्ड, जानें लिस्ट में कोन सी कारें हैं शामिल

इस साल भारत में ईंधन की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि हुई। पिछले 19 महीनों में, पेट्रोल की कीमतों में 36 रुपये प्रति लीटर, तो वहीं डीजल की कीमतों में लगभग 27 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में कार ग्राहकों ने कार की स्टाइल और फीचर्स के साथ माइलेज को भी प्राथमिकता दी। हालांकि, भारतीय कार ग्राहक हमेशा से ही कार की माइलेज को लेकर कुछ ज्यादा सतर्क रहते हैं। ऐसे में देखा गया है कि कई कार कंपनियों ने अपने नए उत्पादों में माइलेज को ज्यादा अहमियत दी है। आइये जानते हैं वर्ष 2021 में लॉन्च हुई कुछ सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कारों के बारे में...

2021 में लाॅन्च हुई इन 5 कारों ने माइलेज में तोड़े सारे रिकाॅर्ड, जानें लिस्ट में कोन सी कारें हैं शामिल

1. मारुति सुजुकी सेलेरियो

नई मारुति सुजुकी सेलेरियो इस साल लॉन्च की गई सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। कंपनी का दावा है कि नई सेलेरियो 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। सेलेरियो वर्तमान में भारत में सबसे अधिक माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है। कुछ मामलों में, यह डीजल कारों के साथ-साथ कॉम्पैक्ट हैच सेगमेंट में भी बेहतर है।

2021 में लाॅन्च हुई इन 5 कारों ने माइलेज में तोड़े सारे रिकाॅर्ड, जानें लिस्ट में कोन सी कारें हैं शामिल

मारुति का दावा है कि नई सेलेरियो का VXI AGS वैरिएंट 26.68 किलोमीटर प्रति लीटर की सबसे अधिक माइलेज प्रदान करता है। वहीं Zxi+ MT ट्रिम इसका सबसे कम माइलेज देने वाला वेरिएंट है जो 24.97 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज की पेशकश करता है। इस सूची में नई मारुति सेलेरियो के सभी वेरिएंट सबसे ज्यादा माइलेज देने वाले मॉडल हैं। नई सेलेरियो को भारत में 4.99 लाख रुपये से लेकर 6.94 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत में उपलब्ध किया गया है।

2021 में लाॅन्च हुई इन 5 कारों ने माइलेज में तोड़े सारे रिकाॅर्ड, जानें लिस्ट में कोन सी कारें हैं शामिल

2. मारुति सुजुकी स्विफ्ट

मारुति सुजुकी स्विफ्ट देश की कुह सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक कारों में शामिल है। नई जनरेशन स्विफ्ट को 2018 में लॉन्च किया गया था जिसके बाद इसके माइलेज में काफी सुधार आया है। मारुति स्विफ्ट की बेहतर माइलेज इसकी सबसे बड़ी खासियत है और इसके सबसे ज्यादा बिकने की वजह भी है। मारुति सुजुकी स्विफ्ट का फ्यूल एफिशिएंट इंजन एक लीटर पेट्रोल में औसत 23.76 किलोमीटर का माइलेज देता है।

2021 में लाॅन्च हुई इन 5 कारों ने माइलेज में तोड़े सारे रिकाॅर्ड, जानें लिस्ट में कोन सी कारें हैं शामिल

मारुति सुजुकी स्विफ्ट को भारतीय बाजार में 5.85 लाख रुपये से शुरू होकर 8.67 लाख रुपये तक जाती है। कीमतें एक्स-शोरूम, दिल्ली के अनुसार हैं।

2021 में लाॅन्च हुई इन 5 कारों ने माइलेज में तोड़े सारे रिकाॅर्ड, जानें लिस्ट में कोन सी कारें हैं शामिल

3. रेनॉल्ट क्विड

इस साल की शुरुआत में रेनॉल्ट इंडिया ने Kwid के अपडेटेड मॉडल को पेश किया था। कार में किए गए अपडेट केवल कॉस्मेटिक थे, रेनॉल्ट क्विड एंट्री-लेवल स्पेस में सबसे अधिक ईंधन-कुशल पेट्रोल कारों में से एक है। Kwid का 1.0-लीटर AMT संस्करण 22 किलोमीटर प्रति लीटर का ARAI प्रमाणित माइलेज प्रदान करता है।

2021 में लाॅन्च हुई इन 5 कारों ने माइलेज में तोड़े सारे रिकाॅर्ड, जानें लिस्ट में कोन सी कारें हैं शामिल

रेनॉल्ट क्विड एक एंट्री-लेवल हैचबैक है जिसे चार ट्रिम - RXE, RXL, RXT और RXZ में बेचा जा रहा है। भारत में इसे 4.11 लाख रुपये से 5.59 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत के बीच उपलब्ध किया गया है।

2021 में लाॅन्च हुई इन 5 कारों ने माइलेज में तोड़े सारे रिकाॅर्ड, जानें लिस्ट में कोन सी कारें हैं शामिल

4. रेनॉल्ट काइगर

रेनॉल्ट ने इस साल भारतीय बाजार में अपनी नई मॉडल Renault Kiger को लॉन्च किया। यह कार निर्माता की पहली सबकॉम्पैक्ट SUV है और ट्राइबर के CMF-A+ प्लेटफॉर्म पर आधारित है। Kiger को दो पेट्रोल इंजन विकल्पों में पेश किया गया है जिसमें 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन शामिल है।

2021 में लाॅन्च हुई इन 5 कारों ने माइलेज में तोड़े सारे रिकाॅर्ड, जानें लिस्ट में कोन सी कारें हैं शामिल

टर्बो पेट्रोल इंजन में मैनुअल गियरबॉक्स वेरिएंट में यह कार ARAI प्रमाणित 20.53 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। जबकि नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल मॉडल 19.17 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज की पेशकश करती है। रेनॉल्ट काइगर को 5.64 लाख रुपये से 10.09 लाख रुपये की कीमत के बीच उपलब्ध किया गया है।

2021 में लाॅन्च हुई इन 5 कारों ने माइलेज में तोड़े सारे रिकाॅर्ड, जानें लिस्ट में कोन सी कारें हैं शामिल

5. टाटा पंच

सेफ्टी में अपना लोहा मनवा चुकी टाटा की माइक्रो एसयूवी Tata Punch माइलेज में भी काफी दमदार है। कंपनी के ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित माइक्रो-एसयूवी स्मार्ट फीचर्स के साथ आती है और ग्लोबल एनसीएपी द्वारा 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से भी प्रमाणित है। इसमें केवल एक पेट्रोल इंजन का ऑप्शन मिलता है जो इसके 18.97 किमी/लीटर की एआरएआई प्रमाणित देने में सक्षम बनाता है।

2021 में लाॅन्च हुई इन 5 कारों ने माइलेज में तोड़े सारे रिकाॅर्ड, जानें लिस्ट में कोन सी कारें हैं शामिल

टाटा पंच को 1.2 नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया गया है, साथ ही यह चार वेरिएंट - प्योर, एडवेंचर, एकाॅम्प्लिश्ड और क्रिएटिव में उपलब्ध की गई है। टाटा पंच को 5.48 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 mileage cars launched in 2021 maruti celerio renault kiger tata punch more
Story first published: Friday, December 17, 2021, 13:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X