बीते माह Hatchback सेगमेंट में Maruti Alto का रहा बोलबाला, देखें टॉप 5 में कौन है शामिल

वैसे से तो पिछले काफी समय से भारतीय कार बाजार में SUVs का दबदबा है, लेकिन Hatchbacks को पसंद करने वाले ग्राहक अभी भी इसी सेगमेंट की कारों को चुनते हैं। ग्राहक ऐसा कई कारणों से करते हैं, पहला Hatchbacks काफी कॉम्पैक्ट होती हैं और साथ ही इनकी कीमत भी किफायती होती है।

बीते माह Hatchback सेगमेंट में Maruti Alto का रहा बोलबाला, देखें टॉप 5 में कौन है शामिल

इसके चलते मध्यम वर्ग के परिवार Hatchbacks को लेना ज्यादा पसंद करते हैं। भारतीय बाजार में मौजूद Maruti Suzuki के पोर्टफोलियो में कई Hatchbacks हैं, इसके अलावा Hyundai और Tata Motors भी Hatchbacks बेच रही हैं। यहां हम आपको सितंबर 2021 में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 5 Hatchbacks के बारे में बताने जा रहे हैं।

बीते माह Hatchback सेगमेंट में Maruti Alto का रहा बोलबाला, देखें टॉप 5 में कौन है शामिल

1. Maruti Suzuki Alto

लिस्ट में सबसे पहला नाम देश में बिकने वाली सबसे किफायती Hatchback Maruti Suzuki Alto का है। स्वदेशी कार निर्माता Maruti Suzuki ने सितंबर 2021 में इस कार कुल 12,143 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल सितंबर माह में कंपनी ने इसकी 18,246 यूनिट्स की बिक्री की थी।

बीते माह Hatchback सेगमेंट में Maruti Alto का रहा बोलबाला, देखें टॉप 5 में कौन है शामिल

लिस्ट में पहले स्थान पर होने के बाद भी इस कार की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। यह Hatchback हर माह बिक्री के मामले टॉप 5 में शामिल रहती है। कंपनी इस कार को 3.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर बेच रही है।

बीते माह Hatchback सेगमेंट में Maruti Alto का रहा बोलबाला, देखें टॉप 5 में कौन है शामिल

2. Maruti Suzuki Baleno

लिस्ट में दूसरा नाम भी Maruti Suzuki की प्रीमियम हैचबैक Maruti Suzuki Baleno का है। कंपनी ने बीते माह इस कार की कुल 8,077 यूनिट्स की बिक्री की है। पिछले साल के मुकाबले इस साल इसकी बिक्री में 58 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले साल सितंबर में Baleno की 19,433 यूनिट्स बेची गईं थीं।

बीते माह Hatchback सेगमेंट में Maruti Alto का रहा बोलबाला, देखें टॉप 5 में कौन है शामिल

3. Maruti Suzuki Wagon R

Maruti Suzuki की एक और Hatchback Maruti Wagon R ने इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है। यह कार भारतीय ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय है। बीते माह कंपनी इस कार के 7,632 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल सितंबर माह में कंपनी ने इसकी 17,581 यूनिट की बिक्री की थी। इस साल इसकी बिक्री में 57 प्रतिशत की गिरावट आई है।

बीते माह Hatchback सेगमेंट में Maruti Alto का रहा बोलबाला, देखें टॉप 5 में कौन है शामिल

4. Tata Altroz

इस लिस्ट में चौथा नाम Tata Motors की प्रीमियम Hatchback Tata Altroz का है। सितंबर 2021 में कंपनी ने इस कार की कुल 5,772 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल सितंबर माह में कंपनी ने इसकी 5,952 यूनिट्स बेचे थे। इस साल इसकी बिक्री में 3 प्रतिशत की मामूली गिरावट आई है।

बीते माह Hatchback सेगमेंट में Maruti Alto का रहा बोलबाला, देखें टॉप 5 में कौन है शामिल

5. Hyundai i20

साउथ कोरियन कार निर्माता की Hyundai i20 प्रीमियम Hatchback ने लिस्ट में आखिरी स्थान हासिल किया है। कंपनी ने सितंबर 2021 में इस कार की 5,153 यूनिट्स की बिक्री की है। वहीं बीते साल सितंबर माह में इसके कुल 9,852 यूनिट्स बेचे गए थे। इस साल इसकी बिक्री में 48 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 hatchback sales in september 2021 alto baleno wagon r i20 altroz details
Story first published: Thursday, October 7, 2021, 18:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X