Top 5 Cars That Were Discontinued: ये हैं वो 5 कारें जिनकी बिक्री 5 सालों में हुई बंद, क्या आपके पास है कोई

पिछले कई सालों से भारतीय बाजार में कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कई अपडेटेड कारों को पेश किया है। वहीं इसके उलट कुछ कार निर्माता कंपनियों ने अपनी कुछ कारों की बिक्री भी बंद कर दी है। यहां हम आपको 5 ऐसी कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी बिक्री बीते 5 सालों में बंद हो चुकी है।

Top 5 Cars That Were Discontinued: ये हैं वो 5 कारें जिनकी बिक्री 5 सालों में हुई बंद, क्या आपके पास है कोई

1. मारुति सुजुकी रिट्ज

सभी मारुति सुजुकी वाहन भारतीय खरीदारों के बीच बड़े पैमाने पर लोकप्रियता हासिल नहीं कर पाए हैं और इन वाहनों में से एक मारुति सुजुकी रिट्ज का भी नाम है। कंपनी ने मारुति रिट्ज को मई 2009 में बाजार में उतारा था, जो कि एक बड़ी,सस्ती और मितव्ययी कार थी।

Top 5 Cars That Were Discontinued: ये हैं वो 5 कारें जिनकी बिक्री 5 सालों में हुई बंद, क्या आपके पास है कोई

लेकिन बाजार में उतरने के बाद से ही यह कार उन सेल्स नंबरों को कभी हासिल नहीं कर पाई, जिनकी मारुति सुजुकी को उम्मीद थी। जिसके बाद इस कार को फरवरी 2017 में बंद कर दिया गया और इसकी रिप्लेसमेंट के तौर पर मारुति इग्निस को बाजार में उतारा गया था।

Top 5 Cars That Were Discontinued: ये हैं वो 5 कारें जिनकी बिक्री 5 सालों में हुई बंद, क्या आपके पास है कोई

2. मारुति ऑल्टो के10

मारुति ऑल्टो भारत में बिकने वाली सबसे लोकप्रिय कारों में से एक है। इसका कारण यह है कि यह कार बहुत ही किफायती और ईजी टू मेंटेनेंस है। कंपनी ने इस कार को पहली बार बाजार में अगस्त 2010 में लॉन्च किया था और अप्रैल 2020 में इसकी बिक्री को बंद कर दिया गया था।

Top 5 Cars That Were Discontinued: ये हैं वो 5 कारें जिनकी बिक्री 5 सालों में हुई बंद, क्या आपके पास है कोई

3. मारुति जिप्सी

मारुति सुजुकी ने दिसंबर 1985 में भारतीय बाजार में जिप्सी को लॉन्च किया था और इस कार ने ऑटो इंथूजिएस्ट और रैली चालकों के बीच अपनी एक अलग जगह बनाई और बेहद ज्यादा पसंद की जाने लगी। लेकिन मार्च 2019 में तत्कालीन आगामी बीएस6 उत्सर्जन मानकों के चलते इसकी बिक्री बंद कर दी गई।

Top 5 Cars That Were Discontinued: ये हैं वो 5 कारें जिनकी बिक्री 5 सालों में हुई बंद, क्या आपके पास है कोई

4. टोयोटा कोरोला एल्टिस

यह दुनिया में अब तक की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही है, लेकिन भारत में टोयोटा कोरोला एल्टिस की हमेशा से ही बेहद कम मात्रा का उत्पादन हुआ, क्योंकि इसकी बिक्री भारतीय बाजार में बेहद कम रही है। कोरोला को भारत में फरवरी 2003 में पेश किया गया था, लेकिन सितंबर 2008 में इसे कोरोला एल्टिस बना दिया गया।

Top 5 Cars That Were Discontinued: ये हैं वो 5 कारें जिनकी बिक्री 5 सालों में हुई बंद, क्या आपके पास है कोई

5. होंडा सिविक

होंडा ने पहली बार जुलाई 2006 में अपनी सेडान सिविक को भारतीय बाजार में पेश किया था, लेकिन इसके बाद अगस्त 2012 में इस कार की बिक्री को बंद कर दिया था। दिलचस्प बात यह है कि जापानी कार निर्माता ने मार्च 2019 में सिविक को भारतीय बाजार में फिर से पेश किया था।

Top 5 Cars That Were Discontinued: ये हैं वो 5 कारें जिनकी बिक्री 5 सालों में हुई बंद, क्या आपके पास है कोई

लेकिन यह इतनी ज्यादा सफल नहीं रही और कंपनी की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। होंडा कार्स इंडिया ने अपने ग्रेटर नोएडा प्लांट को बंद करने के बाद दिसंबर 2020 में होंडा सिविक सेडान की बिक्री को एक बार फिर से बंद कर दिया।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 5 Cars That Were Discontinued From Indian Market In Last 5 Years Details, Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 6, 2021, 11:44 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X