Top 10 Hatchback Sales Jan 2021: हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी ऑल्टो ने मारी बाज़ी, देखें लिस्ट

भारतीय कार बाजार में हैचबैक सेगमेंट काफी लंबे समय से पॉपुलर रहा है और भारतीय ग्राहक इस सेगमेंट की कारों को बेहद पसंद करते हैं। हालांकि मौजूदा समय में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट का बाजार में दबदबा है, लेकिन इसके बाद भी हैचबैक सेगमेंट काफी पॉपुलर है।

Top 10 Hatchback Sales Jan 2021: हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी ऑल्टो ने मारी बाज़ी, देखें लिस्ट

यहां हम आपको जनवरी 2021 में हुई टॉप हैचबैक की बिक्री के बारे में बताने जा रहे हैं। इस टॉप 10 सेलिंग हैचबैक की लिस्ट में मारुति सुजुकी की सबसे किफायती हैचबैक मारुति सुजुकी ऑल्टो ने बाजी मारी है। इस कार के बीते माह कुल 18,260 यूनिट्स बेचे गए हैं।

Top 10 Hatchback Sales Jan 2021: हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी ऑल्टो ने मारी बाज़ी, देखें लिस्ट

कंपनी ने बीते साल इसी माह में इस कार की कुल 18,914 यूनिट्स बेची थी। इस साल इसकी बिक्री में 3.45 प्रतिशत की कमी आई है। वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी की ही स्विफ्ट हैचबैक ने जगह बनाई है, हालांकि इसकी बिक्री में भी 14.01 प्रतिशत की कमी आई है।

Top 10 Hatchback Sales Jan 2021: हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी ऑल्टो ने मारी बाज़ी, देखें लिस्ट

बता दें कंपनी ने बीते माह इस कार की कुल 17,180 यूनिट की बिक्री की है, जबकि बीते माह कंपनी ने इस कार की 19,981 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं मारुति की वैगनआर ने इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है और इसकी बिक्री में भी 12.69 प्रतिशत की बढ़त हुई है।

Top 10 Hatchback Sales Jan 2021: हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी ऑल्टो ने मारी बाज़ी, देखें लिस्ट

बीते माह मारुति सुजुकी ने इस कार की 17,165 यूनिट्स बेचे हैं, जबकि जनवरी 2020 में कंपनी ने इस कार की 15,232 यूनिट्स बेचे थे। इसके अलावा लिस्ट में चौथा स्थान मारुति सुजुकी बलेनो ने हासिल किया है, हालांकि इसकी बिक्री में 18.73 प्रतिशत की गिरावट आई है।

Top 10 Hatchback Sales Jan 2021: हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी ऑल्टो ने मारी बाज़ी, देखें लिस्ट

जनवरी 2021 में कंपनी ने इस कार की 16,648 यूनिट्स की बिक्री की हैं, वहीं जनवरी 2020 में कंपनी ने बलेनो की 20,485 यूनिट्स की बिक्री की थी। पांचवे स्थान पर हुंडई की ग्रैंड आई10 नियोस है, जिसकी कंपनी ने बीते माह 10,865 यूनिट्स की बिक्री की है।

Top 10 Hatchback Sales Jan 2021: हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी ऑल्टो ने मारी बाज़ी, देखें लिस्ट
Rank Model Jan'21 Jan'20 Growth (%)
1 Maruti Alto 18,260 18,914 -3.45
2 Maruti Swift 17,180 19,981 -14.01
3 Maruti WagonR 17,165 15,232 12.69
4 Maruti Baleno 16,648 20,485 -18.73
5 Hyundai Grand i10 NIOS 10,865 8,774 24
6 Hyundai i20 8,505 8,137 5
7 Tata Altroz 7,378 4,505 64
8 Maruti Celerio 6,963 6,236 12
9 Tata Tiago 6,909 4,313 60
10 Maruti S-Presso 6,893 6,971 -1

MOST READ: सिट्रोन ने भारत में पेश किया मोबाइल शोरूम, सी5 जल्द होगी लॉन्च

Top 10 Hatchback Sales Jan 2021: हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी ऑल्टो ने मारी बाज़ी, देखें लिस्ट

वहीं बीते साल जनवरी में कंपनी ने इस कार की 8,774 यूनिट्स की बिक्री की थी। वहीं हुंडई आई20 की बात करें तो कंपनी ने जनवरी 2021 में इस कार की 8,505 यूनिट्स की बिक्री की है, जबकि बीते साल जनवरी में कंपनी ने 8,137 यूनिट्स की बिक्री की थी।

Top 10 Hatchback Sales Jan 2021: हैचबैक सेगमेंट में मारुति सुजुकी ऑल्टो ने मारी बाज़ी, देखें लिस्ट

इस कार की बिक्री में इस साल जनवरी में 5 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं टाटा अल्ट्रोज की बात करें तो टाटा की इस प्रीमियम हैचबैक की बीते माह कुल 7,378 यूनिट्स बेचे गए थे, जबकि बीते साल जनवरी में इसके 4,505 यूनिट बिके थे, इस जनवरी इसकी बिक्री में 64 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 Hatchback Sales January Maruti Alto, Swift, Baleno, Wagon R Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, February 6, 2021, 14:24 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X