Top 10 Exported Cars December 2020: दिसंबर में इन कारों को सबसे अधिक एक्सपोर्ट, देखें लिस्ट

भारत में पिछले साल घरेलू बिक्री के साथ एक्सपोर्ट भी बहुत हद तक प्रभावित हुई है और अधिकतर मॉडल के एक्सपोर्ट में गिरावट दर्ज की गयी। दिसंबर 2020 में एक्सपोर्ट किये गये मॉडलों की लिस्ट सामने आ गयी और इसमें सनी, वरना, ईकोस्पोर्ट, क्रेटा जैसे मॉडलों ने बाजी मारी है।

Top 10 Exported Cars December 2020: दिसंबर में इन कारों को सबसे अधिक एक्सपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट

दिसंबर 2020 के लिस्ट में सबसे बड़ा बदलाव निसान सनी के रूप में आया है, यह पहले नंबर पर रही है। सनी की पिछले महीने 7,897 यूनिट एक्सपोर्ट की गयी है, हालांकि इसमें पिछले साल के 9,237 यूनिट के मुकाबले 14.51 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Top 10 Exported Cars December 2020: दिसंबर में इन कारों को सबसे अधिक एक्सपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट

इसके बाद हुंडई की वरना रही है जो कि इस लिस्ट में लगातार अपनी जगह बना रही है। वरना की दिसंबर महीने में 7301 यूनिट एक्सपोर्ट किया गया है और पिछले साल के मुकाबले 42 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गयी है, जो कि दिसंबर 2019 में 5117 यूनिट रही थी।

Top 10 Exported Cars December 2020: दिसंबर में इन कारों को सबसे अधिक एक्सपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट

फोर्ड ईकोस्पोर्ट में अक्सर इस लिस्ट में पहले स्थान पर रहती थी लेकिन यह फिसलकर तीसरे स्थान पर गयी है। ईकोस्पोर्ट की पिछले महीने 6,986 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं, पिछले साल के 12,607 यूनिट के मुकाबले 44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

Rank Models Dec 2020 Dec 2019 Growth (%)
1 Nissan Sunny 7,897 9,237 -14.51
2 Hyundai Verna 7,301 5,117 42.68
3 Ford Ecosport 6,986 12,607 -44.59
4 Hyundai Creta 5,647 3,379 67.12
5 Hyundai Grand i10 3,464 944 266.95
6 Kia Seltos 2,889 6,341 -54.44
7 Chevrolet Beat 2,805 4,129 -33.52
8 Maruti Baleno 2,357 2,118 11.28
9 Marut Dzire 2,263 1,119 102.33
10 Kia Sonet 1,668 0 -
Top 10 Exported Cars December 2020: दिसंबर में इन कारों को सबसे अधिक एक्सपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट

हुंडई क्रेटा को नए अवतार में लाये जाने के बाद इसके एक्सपोर्ट में भी बढ़त दर्ज की गयी है, पिछले महीने इस एसयूवी की 5,647 यूनिट एक्सपोर्ट की गयी है। इसके बाद हुंडई की ही ग्रैंड आई10 रही है, 3,464 यूनिट के साथ 266 प्रतिशत की बड़ी वृद्धि दर्ज की गयी है।'

Top 10 Exported Cars December 2020: दिसंबर में इन कारों को सबसे अधिक एक्सपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट

किया सेल्टोस के एक्सपोर्ट में भारी गिरावट दर्ज की गयी है और यह पिछले महीने सिर्फ 2,889 रही है, इस एसयूवी के घरेलू बिक्री में भी कमी आई है। शेवरले बीट की 2,805 यूनिट को पिछले महीने एक्सपोर्ट किया गया है।

Top 10 Exported Cars December 2020: दिसंबर में इन कारों को सबसे अधिक एक्सपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट

मारुति सुजुकी बलेनो इस लिस्ट में पहली कार रही है और इस प्रीमियम हैचबैक की दिसंबर 2020 महीने में 2,357 यूनिट ही एक्सपोर्ट किये गये हैं, यह आठवें स्थान पर रही है। हाल ही में कंपनी ने एस-प्रेसो का भी एक्सपोर्ट शुरू किया है और दिसंबर में 1,467 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं।

Top 10 Exported Cars December 2020: दिसंबर में इन कारों को सबसे अधिक एक्सपोर्ट, देखें पूरी लिस्ट

नौवें स्थान पर मारुति की डिजायर रही है, जिसकी पिछले महीने 2,263 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं। इसके बाद किया की नई एसयूवी सॉनेट ने जगह बनाई है जिसकी पिछले महीने 1,668 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं, हालांकि आने वाले महीनों में इसकी संख्या बढ़ सकती है।

Source: Rushlane

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 Exported Cars December 2020: Sunny, Verna, Ecosport Tops The List. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, January 23, 2021, 9:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X