इस फेस्टिव सिजन में खरीदना चाहते हैं काॅम्पैक्ट एसयूवी, तो 10 लाख रुपये से कम कीमत में यें हैं बेस्ट ऑप्शन

ऑटोमोबाइल सेक्टर में इन दिनों कॉम्पैक्ट एसयूवी की डिमांड काफी ज्यादा है। लोग इन कारों की शानदार लुक, दमदार फीचर्स के कारण इन्हें खरीद रहे हैं। अगर आप भी इस तोयारी सीजन में किफायती एसयूवी चाहते हैं, तो हम आपको ऐसी 10 सब-कॉम्पैक्ट सेगमेंट में एसयूवी कारों के बारे में बता रहे हैं जो आपको कम कीमत में फुल साइज एसयूवी जैसा कंफर्ट देंगी। आइये जानते हैं।

इस फेस्टिव सिजन में खरीदना चाहते हैं काॅम्पैक्ट एसयूवी, तो 10 लाख रुपये से कम कीमत में यें हैं बेस्ट ऑप्शन

1. रेनॉल्ट काइगर

रेनॉल्ट काइगर कंपनी की सबसे नवीनतम पेशकश है। इसे फरवरी 2021 में लॉन्च किया गया था। काइगर एसयूवी में वायरलेस चार्जिंग और एयर फ़िल्टर भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें बैकलिट स्टीयरिंग कंट्रोल और एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फंक्शन भी मिलते हैं। रेनॉल्ट काइगर की कीमत 5.64 लाख रुपये से लेकर 9.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इस फेस्टिव सिजन में खरीदना चाहते हैं काॅम्पैक्ट एसयूवी, तो 10 लाख रुपये से कम कीमत में यें हैं बेस्ट ऑप्शन

2. निसान मैग्नाइट

निसान मैग्नाइट इस लिस्ट में सबसे किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। भारत में निसान मैग्नाइट शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत 5.71 लाख रुपये तय की गई है। कंपनी ने हाल ही में मैग्नाइट के अलग-अलग वेरिएंट्स की कीमत में 17,000 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। इसे 1.0-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के विकल्प के साथ उपलब्ध किया गया है।

इस फेस्टिव सिजन में खरीदना चाहते हैं काॅम्पैक्ट एसयूवी, तो 10 लाख रुपये से कम कीमत में यें हैं बेस्ट ऑप्शन

3. किया सॉनेट

किया सॉनेट कंपनी की बेस्ट सेलिंग सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। भारत में किया की बिक्री बढ़ाने में सॉनेट का बड़ा योगदान है। पिछले साल लॉन्च के बाद अब तक कंपनी ने सॉनेट की 1 लाख से ज्यादा यूनिट की बिक्री कर ली है। भारत में किया सॉनेट की कीमत 6.89 लाख रुपये से शुरू होकर 13.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इस फेस्टिव सिजन में खरीदना चाहते हैं काॅम्पैक्ट एसयूवी, तो 10 लाख रुपये से कम कीमत में यें हैं बेस्ट ऑप्शन

4. हुंडई वेन्यू

वेन्यू सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी लॉन्च के बाद से कोरियाई कार निर्माता के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है। इसे हाल ही में अपग्रेड किया गया था और अब इसे स्टैंडर्ड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के अलावा नई आईएमटी गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा रहा है, जिससे ग्राहकों के लिए विकल्प बढ़ गया है। भारत में हुंडई वेन्यू को 6.99 लाख रुपये से लेकर 11.9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

इस फेस्टिव सिजन में खरीदना चाहते हैं काॅम्पैक्ट एसयूवी, तो 10 लाख रुपये से कम कीमत में यें हैं बेस्ट ऑप्शन

5. टाटा नेक्सन

टाटा नेक्सन टाटा मोटर्स की सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में शामिल है। साथ ही यह भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी है। टाटा नेक्सन 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के विकल्प में पेश की गई है। टाटा नेक्सन को भारत में 7.28 लाख रुपये से लेकर 13.2 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

इस फेस्टिव सिजन में खरीदना चाहते हैं काॅम्पैक्ट एसयूवी, तो 10 लाख रुपये से कम कीमत में यें हैं बेस्ट ऑप्शन

6. मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा

मारुति की सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा काफी समय से अपने सेगमेंट में अग्रणी कार रही है। इसे आखिरी बार 2020 में अपग्रेड किया गया था। नई जनरेशन ब्रेजा को 1.5-लीटर इंजन में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध किया गया है। मारुति ब्रेजा की कीमत 7.61 लाख रुपये से शुरू होकर 11.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है।

इस फेस्टिव सिजन में खरीदना चाहते हैं काॅम्पैक्ट एसयूवी, तो 10 लाख रुपये से कम कीमत में यें हैं बेस्ट ऑप्शन

7. महिंद्रा एक्सयूवी 300

क्रैश टेस्ट में पांच स्टार रेटिंग के साथ, Mahindra XUV300 SUV को भारतीय सड़कों पर सबसे सुरक्षित कारों में से एक माना जाता है। इसे ग्लोबल एनसीएपी का पहला 'सेफर चॉइस' अवार्ड मिला, जो केवल भारत में बेची जाने वाली कारों के लिए उच्चतम स्तर की सुरक्षा हासिल करने वाले वाहन निर्माताओं को दिया जाता है। महिंद्रा एक्सयूवी 300 इस फेस्टिव सीजन में आपके लिए एक बेहतर एसयूवी साबित हो सकती है। इसे भारत में 7.96 लाख रुपये से 13.2 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध किया गया है।

इस फेस्टिव सिजन में खरीदना चाहते हैं काॅम्पैक्ट एसयूवी, तो 10 लाख रुपये से कम कीमत में यें हैं बेस्ट ऑप्शन

8. टोयोटा अर्बन क्रूजर

टोयोटा अर्बन क्रूजर को पिछले साल भारत में लॉन्च किया गया था। यह मूल रूप से मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा का संस्करण है। इसे 1.5-लीटर K15B पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। टोयोटा अर्बन क्रूजर को केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध किया गया है। भारत में टोयोटा अर्बन क्रूजर को 8.72 लाख रुपये से 11.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर खरीदा जा सकता है।

इस फेस्टिव सिजन में खरीदना चाहते हैं काॅम्पैक्ट एसयूवी, तो 10 लाख रुपये से कम कीमत में यें हैं बेस्ट ऑप्शन

9. एमजी एस्टर

एमजी मोटर ने आज ही भारत में एस्टर एसयूवी को लॉन्च किया है। इसकी शुरुआती कीमत Kia Seltos और Hyundai Creta जैसी अपने प्रतिद्वंदियों से कम है। एस्टर को कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स जैसे ऑटोनॉमस लेवल-2 ड्राइविंग टेक, एआई पर्सनल असिस्टेंट, जियो इंटरनेट जैसे फीचर्स के साथ लाया गया है, जो इसे अपने प्रतिस्पर्धियों पर बढ़त देता है। एमजी एस्टर को भारत में 9.78 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जबकि टॉप वेरिएंट की कीमत 16.78 लाख रुपये है।

इस फेस्टिव सिजन में खरीदना चाहते हैं काॅम्पैक्ट एसयूवी, तो 10 लाख रुपये से कम कीमत में यें हैं बेस्ट ऑप्शन

10. किया सेल्टोस

किया ने सेल्टोस को भारत में 2019 में लॉन्च किया था, तब से सेल्टोस ने देश में किया की बिक्री संख्या को बड़े पैमाने पर बढ़ाया है। यह एसयूवी हुंडई क्रेटा और एमजी हेक्टर को टक्कर देती है। यह भारत में उपलब्ध मध्यम आकार (मिड-साइज) की एसयूवी है जिसे 9.95 लाख-17.6 लाख रुपये की कीमत पर उपलब्ध किया गया है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 compact suv under rs 10 lakh to buy in this festive season renault kiger nissan magnite more
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X