Top 10 Cars Export Apr-Jan 2021: टॉप कार एक्सपोर्ट अप्रैल - जनवरी: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, शेवरले बीट, हुंडई वरना

अप्रैल से जनवरी 2021 के सबसे अधिक एक्सपोर्ट किये गये कारों की जानकारी सामने आ गयी है। बीते साल में अधिकतर मॉडल के एक्सपोर्ट में गिरावट दर्ज की गयी है, सिर्फ किया सेल्टोस व मारुति एस-प्रेसो के एक्सपोर्ट में बढ़त दर्ज की गयी है, इसमें फोर्ड ईकोस्पोर्ट पहले नंबर पर रही है।

Top 10 Cars Export Apr-Jan 2021: टॉप कार एक्सपोर्ट अप्रैल - जनवरी: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, शेवरले बीट, हुंडई वरना, किया सेल्टोस

फोर्ड ईकोस्पोर्ट इस लिस्ट में पहले नंबर पर रही है, इस दौरान इस एसयूवी की 37,296 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं जबकि अप्रैल जनवरी 2020 के दौरान 70,063 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये थे और इसमें 47 प्रतिशत की बड़ी गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी भारत में जल्द ही इसकी स्पेशल एडिशन लाने जा रही है।

Top 10 Cars Export Apr-Jan 2021: टॉप कार एक्सपोर्ट अप्रैल - जनवरी: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, शेवरले बीट, हुंडई वरना, किया सेल्टोस

जीएम की शेवरले बीट दूसरे स्थान पर है जिसकी इस दौरान 28,619 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं, यह पिछले साल 54,863 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं। इसके एक्सपोर्ट में 48 प्रतिशत एक्सपोर्ट किये गये हैं, कंपनी इसकी बिक्री भारत में नहीं करती लेकिन इसका उत्पादन यहां किया जाता है।

Top 10 Cars Export Apr-Jan 2021: टॉप कार एक्सपोर्ट अप्रैल - जनवरी: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, शेवरले बीट, हुंडई वरना, किया सेल्टोस

हुंडई की वरना 28,247 यूनिट के साथ तीसरे स्थान पर है, इसके एक्सपोर्ट में पिछले साल के 54,914 यूनिट के मुकाबले 49 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कंपनी ने पिछले साल इसे एक नये अवतार में लाया है, लेकिन अब देखना होगा कि इसे बाहर में मांग कितनी बेहतर होती है।

Rank Model Apr-Jan'21 Apr-Jan,20 Growth (%)
1 Ford EcoSport 37,296 70,063 -47
2 GM Beat 28,619 54,863 -48
3 Hyundai Verna 28,247 54,914 -49
4 Kia Seltos 27,263 15,307 78
5 Volkswagen Vento 22,455 39,267 -43
6 Hyundai Creta 17,594 33,948 -48
7 Maruti S-Presso 17,804 3,088 477
8 Nissan Sunny 19,031 53,388 -64
9 Maruti Baleno 16,713 29,227 -43
10 Hyundai Grand i10 13,925 24,301 -43
Top 10 Cars Export Apr-Jan 2021: टॉप कार एक्सपोर्ट अप्रैल - जनवरी: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, शेवरले बीट, हुंडई वरना, किया सेल्टोस

किया सेल्टोस उन दो में से एक कार में है जिनकी एक्सपोर्ट बेहतर हुई है, जहां पिछले साल 15,307 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये थे, वहीं इस साल 27,263 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं। इसमें 78 प्रतिशत की भारी बढ़त दर्ज की गयी है, हालांकि सामान्य तौर पर इसकी एक्सपोर्ट भी कम रह सकती थी।

Top 10 Cars Export Apr-Jan 2021: टॉप कार एक्सपोर्ट अप्रैल - जनवरी: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, शेवरले बीट, हुंडई वरना, किया सेल्टोस

फॉक्सवैगन वेंटो की 22,455 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं, इसके एक्सपोर्ट में भी 43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। हुंडई क्रेटा 17,594 यूनिट के एक्सपोर्ट के साथ छठवें स्थान पर रही है, वैसे तो इसे नए अवतार में भारतीय बाजार में अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है लेकिन बाहरी बाजार में यह उतनी बेहतर परफॉर्म नहीं कर रही है।

Top 10 Cars Export Apr-Jan 2021: टॉप कार एक्सपोर्ट अप्रैल - जनवरी: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, शेवरले बीट, हुंडई वरना, किया सेल्टोस

मारुति की एस-प्रेसो दूसरी कार है जिसके एक्सपोर्ट में 477 प्रतिशत की भारी बढ़त दर्ज की गयी है, हालांकि यह तुलना सही नहीं है। पिछले साल इसके सिर्फ 3088 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये थे, वहीं इस साल 17,804 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं। इसे एशिया के साथ-साथ लैटिन अमेरिका व अफ्रीका में भी एक्सपोर्ट किया जाता है।

Top 10 Cars Export Apr-Jan 2021: टॉप कार एक्सपोर्ट अप्रैल - जनवरी: फोर्ड ईकोस्पोर्ट, शेवरले बीट, हुंडई वरना, किया सेल्टोस

इसके बाद निसान सनी, मारुति बलेनो रही है। आखिरी स्थान पर हुंडई की ग्रैंड आई10 रही है जिसकी इस साल 13,925 यूनिट एक्सपोर्ट किये गये हैं, इसमें भी 43 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है। कुल मिलाकर कहा जाए तो एक्सपोर्ट के लिए पिछला साल अच्छा नहीं गुजरा है।

Source: Autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 Cars Export Apr-Jan 2021: Ford Ecosport Tops The List. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, February 25, 2021, 10:10 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X