Car Sales India 2020: मारुति सुजुकी का जलवा जारी, टाटा ने महिंद्रा व किया मोटर्स को छोड़ा पीछे

पिछला साल कार बिक्री के लिहाज से वैसे तो उतना अच्छा नहीं रहा है और कुल कार बिक्री में 2020 में 17.3 % की गिरावट दर्ज की गयी है, साल 2020 में साल 2019 के 29,36,626 यूनिट के मुकाबले 24,27,883 यूनिट की बिक्री गयी है। देश में लॉकडाउन ने खासतौर पर बिक्री को प्रभावित किया है।

Car Sales India 2020: मारुति सुजुकी का जलवा जारी, टाटा ने महिंद्रा व किया मोटर्स को छोड़ा पीछे

मारुति 50 % मार्केट शेयर के साथ अपनी साख बचाने में कामयाब रही है, वहीं टाटा मोटर्स ने किया मोटर्स व महिंद्रा को पीछे छोड़ दिया है और तीसरे नंबर पर रही है। एमजी मोटर टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है और फॉक्सवैगन व स्कोडा जैसी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है।

Car Sales India 2020: मारुति सुजुकी का जलवा जारी, टाटा ने महिंद्रा व किया मोटर्स को छोड़ा पीछे

मारुति सुजुकी की 12.13 लाख कारों की बिक्री की गयी है, कंपनी की बिक्री में 18.3 % की गिरावट दर्ज की गयी है लेकिन मार्केट में पकड़ बनाये हुए हैं। हालांकि यह तेजी से कम होते हुए दिख रहा है, ऐसे में मारुति सुजुकी को इस साल नए मॉडल भारत में उतारने होंगे।

Car Sales India 2020: मारुति सुजुकी का जलवा जारी, टाटा ने महिंद्रा व किया मोटर्स को छोड़ा पीछे

हुंडई अपना दूसरा स्थान बरकरार रखे हुए हैं, साल 2020 में कंपनी ने 4.23 लाख यूनिट की बिक्री की है जो कि 2019 के मुकाबले 17 %कम है लेकिन नए लॉन्च की वजह से कंपनी के मार्केट शेयर में 0.1 % की बढ़त दर्ज की गयी है। कंपनी इस साल और बेहतर करने की पूरी तैयारी में है।

Rank OEM CY 2020 CY 2019 Growth (%)
1 Maruti Suzuki 12,13,660 14,85,943 -18.3
2 Hyundai 4,23,642 5,10,260 -17.0
3 Tata Motors 1,70,151 1,52,944 11.3
4 Kia 1,40,505 45,494 208.8
5 Mahindra 1,36,500 2,19,682 -37.9
6 Renault 80,518 88,869 -9.4
7 Toyota 76,111 1,26,701 -39.9
8 Honda 70,593 1,34,741 -47.6
9 Ford 45,799 73,636 -37.8
10 Morris Garage 28,162 15,930 76.8
11 Volkswagen 15,771 32,324 -51.2
12 Skoda 11,372 15,284 -25.6
13 Nissan 9,873 23,580 -58.1
14 Fiat 5,226 11,238 -53.5
Car Sales India 2020: मारुति सुजुकी का जलवा जारी, टाटा ने महिंद्रा व किया मोटर्स को छोड़ा पीछे

टाटा मोटर्स के लिए बीता साल, खासकर दूसरी छमाही, बेहतरीन रही है और कंपनी ने नए प्रतिस्पर्धियों के बावजूद तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई है। 2020 में 1.70 लाख यूनिट के साथ 11.3 % बढ़त दर्ज की गयी है, टाटा चुनिंदा कंपनियों में से है जिनकी बिक्री में बढ़त दर्ज की गयी है।

Car Sales India 2020: मारुति सुजुकी का जलवा जारी, टाटा ने महिंद्रा व किया मोटर्स को छोड़ा पीछे

इसी राह पर पर चलते हुए किया मोटर्स चौथे स्थान पर रही है लेकिन सिर्फ तीन प्रोडक्ट के साथ पिछले साल के मुकाबले 208 % की बढ़त दर्ज की है। इस वजह से कंपनी का मार्केट शेयर 1.5 % से बढ़कर 5.8 % हो गया है।

Car Sales India 2020: मारुति सुजुकी का जलवा जारी, टाटा ने महिंद्रा व किया मोटर्स को छोड़ा पीछे

भारतीय कंपनी महिंद्रा टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रही है, 1.36 यूनिट बिक्री के साथ कंपनी की बिक्री में 37.9 % की गिरावट दर्ज की गयी है। जिस वजह से कंपनी का मार्केट शेयर कम होकर 5.6 % हो गया है, इसका भरपूर लाभ किया मोटर्स ने उठाया है।

Car Sales India 2020: मारुति सुजुकी का जलवा जारी, टाटा ने महिंद्रा व किया मोटर्स को छोड़ा पीछे

रेनॉल्ट, टोयोटा व होंडा की बिक्री करीब एक सी रही है, हालांकि तीनों ही कंपनियों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है। जहां रेनॉल्ट व टोयोटा इस साल नए प्रोडक्ट के साथ तैयार बैठे हैं, लेकिन भारतीय बाजार को लेकर होंडा की ठोस और साफ योजना दिखाई नहीं दे रही है।

Car Sales India 2020: मारुति सुजुकी का जलवा जारी, टाटा ने महिंद्रा व किया मोटर्स को छोड़ा पीछे

एमजी मोटर सिर्फ तीन प्रोडक्ट के साथ टॉप 10 लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रही है। कंपनी ने कहा है कि वह हर छह महीने में नए प्रोडक्ट लाने वाले हैं। इस साल निसान, एमजी मोटर, किया मोटर्स व टाटा मोटर्स जैसी कंपनियों से बड़ी उम्मीद की जा रही है।

Source: Autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Car Sales in India for the Year 2020: Maruti Leads, Tata Beats Kia And Mahindra. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, January 12, 2021, 10:19 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X