10 सबसे किफायती कारें जिनमें मिलता है 1.0-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन, Sedan, Hatchback व SUVs हैं शामिल

भारतीय कार बाजार में अब कई कार निर्माता कंपनियां टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल अपनी कारों में कर रही हैं। इन कंपनियों में Hyundai, Kia, Skoda, Tata Motors और Volkswagen जैसे अन्य नाम शामिल हैं। ज्यादातर कंपनियां कारों की कीमत बजट में रखने के लिए छोटे टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प देती हैं।

10 सबसे किफायती कारें जिनमें मिलता है 1.0-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन, Sedan, Hatchback व SUVs हैं शामिल

भारतीय बाजार में सबसे छोटे टर्बो-पेट्रोल इंजन की बात करें तो मौजूदा समय में 1.0-लीटर का टर्बो-पेट्रोल इंजन सबसे छोटा टर्बो-पेट्रोल इंजन है। हालांकि कंपनियों के आधार पर इसके पावर आउटपुट में कुछ अंतर दिखता है। यहां हम आपको बता रहे हैं भारत में मिलने वाली उन 10 कारों के बारे में, जिनमें यह इंजन इस्तेमाल होता है। इन कारों में Hatchback, Sedan और SUVs भी शामिल हैं।

10 सबसे किफायती कारें जिनमें मिलता है 1.0-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन, Sedan, Hatchback व SUVs हैं शामिल

1. Hyundai i10 Nios

यह कार भारत में कई इंजन विकल्पों के साथ बेची जा रही है, लेकिन 1.0-लीटर टर्बो GDI (Gasoline Direct Injection) इंजन पाने वाली यह सबसे किफायती कार है। इस कार का टर्बो-पेट्रोल इंजन 100 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाता है।

10 सबसे किफायती कारें जिनमें मिलता है 1.0-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन, Sedan, Hatchback व SUVs हैं शामिल

2. Volkswagen Polo

दूसरे स्थान पर Volkswagen Polo का नाम है, जिसमें कंपनी 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है। यह TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन 110 बीएचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जाता है।

10 सबसे किफायती कारें जिनमें मिलता है 1.0-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन, Sedan, Hatchback व SUVs हैं शामिल

3. Hyundai i20

Hyundai Motor India ने हाल ही में अपनी नई Hyundai i20 N-Line को बाजार में उतारा है। इसके साथ कंपनी 2020 Hyundai i20 को भी बेच रही है। इन दोनों में ही 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन मिलता है। इन कारों में यह इंजन 120 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT गियरबॉक्स मिलता है।

10 सबसे किफायती कारें जिनमें मिलता है 1.0-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन, Sedan, Hatchback व SUVs हैं शामिल

4. Hyundai Aura

Hyundai Aura एक कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट की कार है, जिसमें कंपनी 1.0-लीटर टर्बो GDI पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है। इसका यह इंजन Hyundai i10 Nios के जितनी ही पावर (100 बीएचपी) और टॉर्क (172 न्यूटन मीटर) प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

10 सबसे किफायती कारें जिनमें मिलता है 1.0-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन, Sedan, Hatchback व SUVs हैं शामिल

5.Volkswagen Vento

कॉम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में दूसरी कार Volkswagen Vento है, जिसमें कंपनी 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल करती है। इसका इंजन 110 बीएचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

10 सबसे किफायती कारें जिनमें मिलता है 1.0-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन, Sedan, Hatchback व SUVs हैं शामिल

6. Skoda Rapid

लिस्ट में अगली कॉम्पैक्ट सेडान Skoda Rapid है, जिसमें कंपनी Volkswagen Polo के 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन कार इस्तेमाल करती है। यह इंजन भी 110 बीएचपी की पावर और 175 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

10 सबसे किफायती कारें जिनमें मिलता है 1.0-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन, Sedan, Hatchback व SUVs हैं शामिल

7. Hyundai Venue

अब आते हैं SUV सेगमेंट की ओर तो Hyundai Venue इसमें पहला नाम है, जिसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह इंजन 120 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड iMT और DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

10 सबसे किफायती कारें जिनमें मिलता है 1.0-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन, Sedan, Hatchback व SUVs हैं शामिल

8. Kia Sonet

एसयूवी सेगमेंट की Kia Sonet दूसरी कार है, जिसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। Kia Sonet का टर्बो-पेट्रोल इंजन 120 बीएचपी की पावर और 172 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड iMT और DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

10 सबसे किफायती कारें जिनमें मिलता है 1.0-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन, Sedan, Hatchback व SUVs हैं शामिल

9. Skoda Kushaq

एसयूवी सेगमेंट में अगली कार Skoda Kushaq है, जिसमें 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन इस्तेमाल होता है। हालांकि इसमें 1.5-लीटर TSI पेट्रोल इंजन का विकल्प भी मिलता है। इसका 1.0-लीटर TSI टर्बो-पेट्रोल इंजन 115 बीएचपी की पावर और 178 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसके साथ 6-स्पीड मैन्युअल और टॉर्क कन्वर्टर गियबॉक्स मिलता है।

10 सबसे किफायती कारें जिनमें मिलता है 1.0-ली. टर्बो-पेट्रोल इंजन, Sedan, Hatchback व SUVs हैं शामिल

10. Renault Kiger

इस एसयूवी सेगमेंट में अगली कार Renault Kiger है, जिसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है। यह इंजन 100 बीएचपी की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल और CVT गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Top 10 affordable cars with 1 litre turbo petrol engine sedan suv and hatchback details
Story first published: Monday, September 6, 2021, 16:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X