Three-Wheelers Sales April 21: अप्रैल में तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में आई 43.11% गिरावट, आंकड़े

अप्रैल 2021 में दोपहिया और चार-पहिया वाहनों की बिक्री में कुछ कमी देखने को मिली थी। हालांकि अप्रैल 2020 की तुलना में वाहनों की बिक्री बेहतर नहीं है, ऐसा इसलिए क्योंकि बीते साल अप्रैल माह में पूरे देश में लॉकडाउन लगा हुआ था। लेकिन मार्च 2021 की तुलना में बीते माह वाहनों की बिक्री में कमी आई है।

Three-Wheelers Sales April 21: अप्रैल में तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में आई 43.11% गिरावट, आंकड़े

वहीं तीन-पहिया वाहनों की बिक्री की बात करें तो Federation of Automobile Dealers Associations (FADA) के द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में Auto Rickshaw और तिपहिया वाहनों का पंजीकरण अप्रैल 2021 में 43.11 प्रतिशत कम हुआ है।

Three-Wheelers Sales April 21: अप्रैल में तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में आई 43.11% गिरावट, आंकड़े

FY21 में भी इस सेगमेंट में 64.47 प्रतिशत की गिरावट देखी गई, जो कि FY20 में हुई बिक्री के मुकाबले कम थी। बता दें कि अप्रैल 2021 में तिपहिया वाहनों की कुल खुदरा बिक्री 21,636 यूनिट रही थी, जो 21 मार्च में 38,034 यूनिट्स की थी।

Three-Wheelers Sales April 21: अप्रैल में तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में आई 43.11% गिरावट, आंकड़े

मार्च 2021 के मुकाबले अप्रैल की बिक्री में 43.11 प्रतिशत की कमी आई है। यहां तक ​​कि भारत में हर तिपहिया निर्माता ने बिक्री में गिरावट दर्ज की है, बजाज ऑटो ने पिछले महीने 7,741 यूनिट्स की बिक्री की थी और लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है।

Three-Wheelers Sales April 21: अप्रैल में तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में आई 43.11% गिरावट, आंकड़े

हालांकि मार्च 2021 के मुकाबले बिक्री में 42.18 प्रतिशत कमी आई है, क्योंकि मार्च में कंपनी ने 13,389 यूनिट्स की बिक्री की थी। दूसरे नंबर पर पियाजियो की तीन-पहिया बिक्री रही है और कंपनी की बिक्री अप्रैल 2021 में 39.95 प्रतिशत घटकर 3,380 यूनिट्स रह गई।

Three-Wheelers Sales April 21: अप्रैल में तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में आई 43.11% गिरावट, आंकड़े

मार्च में कंपनी की खुदरा बिक्री 5,629 यूनिट्स की थी, जबकि अप्रैल में 2,249 यूनिट्स की कम बिक्री हुई है। महिंद्रा थ्री व्हीलर रिटेल को 26.86 प्रतिशत मंथ-ऑन-मंथ की गिरावट का सामना करना पड़ा है। मार्च 2021 में कंपनी ने 1,854 यूनिट्स बेचे थे।

Three-Wheelers Sales April 21: अप्रैल में तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में आई 43.11% गिरावट, आंकड़े
Rank Brand FY2021 FY2020 YoY (%)
1 Bajaj Auto 1,09,304 3,65,315 -70.1
2 Piaggio 62,730 1,52,366 -58.8
3 Mahindra 20,525 62,185 -67.0
4 Atul Auto 15,349 40,711 -62.3
5 TVS Motor 8,266 11,934 -30.7
6 Scooters India 23 4,550 -99.5
7 Force Motors 0 4 -100.0

MOST READ: Cricketer नवदीप सैनी को मिली नई Mahindra Thar, ऑफ-रोडिंग करते शेयर किया वीडियो

Three-Wheelers Sales April 21: अप्रैल में तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में आई 43.11% गिरावट, आंकड़े

वहीं अप्रैल 21 में कंपनी का रिटेल 1,356 यूनिट्स तक गिर गया, जबकि बीते माह महिंद्रा रेवा ईवी की 452 यूनिट्स बेची गई थीं , जो कि मार्च 2021 में 603 यूनिट्स पर थी। महिंद्रा के इस इलेक्ट्रिक वाहन की बिक्री में 25.04 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है।

Three-Wheelers Sales April 21: अप्रैल में तीन-पहिया वाहनों की बिक्री में आई 43.11% गिरावट, आंकड़े

FADA के अनुसार वित्त वर्ष 2021 में थ्री व्हीलर रिटेल में 64.47 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई। पिछले एक साल में कुल बिक्री 2,54,597 यूनिट रही, जो वित्त वर्ष 2020 में हुई 7,16,599 यूनिट्स की बिक्री से कम थी। इस वित्त वर्ष कुल 4,62,002 यूनिट्स बिक्री की कमी आई है।

Source: Autopunditz

Most Read Articles

Hindi
English summary
Three Wheelers Sales In April 21,636 Units Details, Read in Hindi.
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X