Honda HR-V Hybrid To Launch Soon: होंडा एचआर-वी जल्द होगी भारत में लाॅन्च, मिलेगा हाइब्रिड इंजन

जापानी दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी होंडा कार्स अपनी नई पीढ़ी की होंडा आचार-वी (HR-V) को इस साल भारत में लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपनी इस एसयूवी पर पिछले लंबे वक्त से काम कर रही है। होंडा एचआर-वी से जुड़ी खबरें मीडिया में पिछले कुछ महीनों से आ रही हैं। लेकिन इस बार इस मिड-साइज एसयूवी से जुड़ी एक ऐसी खबरें सामने आई है जो ग्राहकों के लिए काम की होंगी।

Honda HR-V Hybrid To Launch Soon: होंडा एचआर-वी जल्द होगी भारत में लाॅन्च, मिलेगा हाइब्रिड इंजन

मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा किया जा रहा है कि होंडा एचआर-वी का नया तीसरे जनरेशन मॉडल भारत में त्योहारी सीजन में यानी दीपावली के आस-पास या फिर साल के अंत तक भारतीय बाजार में दस्तक दे देगा। इस कार में सबसे खास इसका हाइब्रिड इंजन होगा जो 26 किलोमीटर प्रतिलीटर का माइलेज प्रदान करेगा।

Honda HR-V Hybrid To Launch Soon: होंडा एचआर-वी जल्द होगी भारत में लाॅन्च, मिलेगा हाइब्रिड इंजन

दरअसल, हाल ही में होंडा ने अपनी आचार-वी एसयूवी के थर्ड जेनरेशन मॉडल को थाईलैंड के बाजार में पेश किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आचार-वी के नए वर्जन को भारतीय बाजार में थाइलैंड के मुकाबले कुछ नए अपडेट्स के साथ पेश करेगी।

Honda HR-V Hybrid To Launch Soon: होंडा एचआर-वी जल्द होगी भारत में लाॅन्च, मिलेगा हाइब्रिड इंजन

उम्मीद की जा रही कि इस वजह से इस एसयूवी का इंटीरियर ज्यादा प्रीमियम देखने को मिलेगा और इसमें स्ट्रांग हाइब्रिड पावरट्रेन दिया जाएगा। नई आचार-वी एसयूवी को कंपनी सभी आधुनिक फीचर्स और तकनीक से लैस करेगी। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि यह कार 26 किलोमीटर/लीटर का बेहतरीन माइलेज प्रदान करने में सक्षम होगी।

Honda HR-V Hybrid To Launch Soon: होंडा एचआर-वी जल्द होगी भारत में लाॅन्च, मिलेगा हाइब्रिड इंजन

होंडा आचार-वी के नए मॉडल में इंटीरियर की बात की जाए तो इसमें भी कुछ बदलाव किए जाएंगे। रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें बड़े टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, होंडा कनेक्ट डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ऑटोमेटिक AC, हैंड्स फ्री पावर टेलगेट जैसे फीचर्स दिए जाए रहे हैं।

Honda HR-V Hybrid To Launch Soon: होंडा एचआर-वी जल्द होगी भारत में लाॅन्च, मिलेगा हाइब्रिड इंजन

इसके अलावा ये कार एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), रियर पार्किंग सेंसर और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स से भी लैस होगी।

Honda HR-V Hybrid To Launch Soon: होंडा एचआर-वी जल्द होगी भारत में लाॅन्च, मिलेगा हाइब्रिड इंजन

इंजन की बात करें तो इसमें 1.5-लीटर का (इंटेलिजेंट-मल्टी मोड ड्राइव) पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो कॉम्पैक्ट, शक्तिशाली दो इलेक्ट्रिक मोटर्स से लैस होगा। वहीं इस कार में एक लिथियम आईऑन बैटरी का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

Honda HR-V Hybrid To Launch Soon: होंडा एचआर-वी जल्द होगी भारत में लाॅन्च, मिलेगा हाइब्रिड इंजन

इस कार का इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर मिलकर 109 बीएचपी की पाॅवर जनरेट करता है। ये एसयूवी 26.7 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। हाइब्रिड के अलावा ये एसयूवी नेचुरली एस्पायर्ड 1.5-लीटर की इंजन के साथ भी उपलब्ध होगी जो कि 121 बीएचपी का पाॅवर और 145 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करता है।

Most Read Articles

Hindi
Read more on #होंडा #honda
English summary
Third generation Honda HR-V to be launched with hybrid engine mileage 26 Kmpl. Read in Hindi.
Story first published: Saturday, March 13, 2021, 18:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X