Tesla To Bring Cheap Electric Cars: टेस्ला भारत लाॅन्च करेगी किफायती इलेक्ट्रिक कार, माॅडल 3 से भी होगी सस्ती

टेस्ला भारत में एंट्री कर चुकी है और जल्द ही भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने वाली है। टेस्ला दुनियाभर में अपनी हाई क्वालिटी और परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक कारों के लिए जानी जाती है। टेस्ला मॉडल 3 कंपनी की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक कार है जो यूरोप और अमेरिका में काफी पॉपुलर है। हालांकि, यह कार भारत के साथ दुनिया के कई देशों में लोगो के बजट से बहार है।

Tesla To Bring Cheap Electric Cars: टेस्ला भारत लाॅन्च करेगी किफायती इलेक्ट्रिक कार, माॅडल 3 से भी होगी सस्ती

ऐसे में कई भारतीय लोग जो टेस्ला की कार खरीदने का मन बना रहे हैं उनके लिए यह कार जेब पर भारी पड़ने वाली है। हालांकि, अब खबर यह आ रही है कि एलन मस्क टेस्ला कार का बजट मॉडल लॉन्च कर सकते हैं जो मॉडल 3 से भी सस्ती होगी। टेस्ला अमेरिका के रिसर्च एंड डवलपमेंट सेंटर में सस्ती इलेक्ट्रिक कार का प्रोटोटाइप तैयार कर रही है।

Tesla To Bring Cheap Electric Cars: टेस्ला भारत लाॅन्च करेगी किफायती इलेक्ट्रिक कार, माॅडल 3 से भी होगी सस्ती

इस कार को भारत सहित दक्षिण एशिया के देशों के लिए खास तौर पर तैयार किया जा रहा है। बताया जाता है कि इस कार की कीमत 25,000 डॉलर, यानी करीब 18 लाख रुपये हो सकती है।

Tesla To Bring Cheap Electric Cars: टेस्ला भारत लाॅन्च करेगी किफायती इलेक्ट्रिक कार, माॅडल 3 से भी होगी सस्ती

बता दें कि भारत में एमजी जेड एस ईवी और हुंडई कोना लगभग इसी कीमत पर उपलब्ध हैं। इससे साफ जाहिर है कि टेस्ला किफायती कारों के साथ इलेक्ट्रिक कार बाजार में एक नई प्रतिस्पर्धा शुरू करने वाली है जिसका फायदा भारतीय ग्राहकों को भी होगा।

Tesla To Bring Cheap Electric Cars: टेस्ला भारत लाॅन्च करेगी किफायती इलेक्ट्रिक कार, माॅडल 3 से भी होगी सस्ती

पिछले महीने टेस्ला के शेयर्स अचानक बढ़ने से टेस्ला दुनिया की सबसे वैल्युएबल कार कंपनी बन गई है और एलन मस्क अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को पीछे छोड़ते हुए दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं।

Tesla To Bring Cheap Electric Cars: टेस्ला भारत लाॅन्च करेगी किफायती इलेक्ट्रिक कार, माॅडल 3 से भी होगी सस्ती

टेस्ला ने अपनी क्वालिटी कारों के बदौलत एक अलग ही ब्रांड इमेज बना ली है। कंपनी अमेरिका के कैलिफोर्निया शहर के नजदीक फ्रेमोंट में कारों का निर्माण करती है। यहां 370 एकड़ में फैला टेस्ला का सबसे बड़ा प्लांट है।

Tesla To Bring Cheap Electric Cars: टेस्ला भारत लाॅन्च करेगी किफायती इलेक्ट्रिक कार, माॅडल 3 से भी होगी सस्ती

इसके अलावा कंपनी नई और अधिक सक्षम बैटरी तकनीक को विकसित करने पर भी काम कर रही है। कंपनी जर्मनी के बर्लिन शहर में दुनिया का सबसे बड़ा बैटरी निर्माण प्लांट खोलने वाली है। इससे पता चलता है कि इलेक्ट्रिक कारों का भविष्य व्यापक है और टेस्ला नई तकनीक का तेजी से विकास कर रही है।

Tesla To Bring Cheap Electric Cars: टेस्ला भारत लाॅन्च करेगी किफायती इलेक्ट्रिक कार, माॅडल 3 से भी होगी सस्ती

पिछले साल की वैश्विक इलेक्ट्रिक व्हीकल बिक्री को देखें तो टेस्ला की कारें सबसे ज्यादा बिकी हैं। टेस्ला मॉडल 3 दुनियाभर में सबसे अधिक पसंद की जाने वाली इलेक्ट्रिक कार बनी है। वैश्विक इलेक्ट्रिक व्हीकल सेल्स रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला की सबसे किफायती कार, टेस्ला मॉडल 3 साल 2020 में सबसे की बिक्री सबसे अधिक हुई है।

Tesla To Bring Cheap Electric Cars: टेस्ला भारत लाॅन्च करेगी किफायती इलेक्ट्रिक कार, माॅडल 3 से भी होगी सस्ती

टेस्ला ने पिछले साल मॉडल 3 की 3,65,240 यूनिट की बिक्री की है। वहीं, इलेक्ट्रिक कार बाजार में टेस्ला की कारों की हिस्सेदारी बढ़कर 12 प्रतिशत हो गई है। टेस्ला मॉडल 3 के बाद, चीन की वुलिंग होंग गुआंग मिनी दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार बनकर उभरी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla working on cheap electric cars may bring to India details. Read in Hindi.
Story first published: Friday, February 12, 2021, 13:38 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X