Tesla Showroom India: टेस्ला भारत में तीन शहरों में शोरूम खोलने की कर रही है तैयारी, जगह की तलाश हुई शुरू

टेस्ला भारत में जल्द ही प्रवेश करने वाली है, हाल ही में कर्नाटक में प्लांट खोलने की जानकारी सामने आई थी। अब खबर है कि कंपनी भारत में शोरूम खोलने की तैयारी में है, कंपनी दिल्ली, मुंबई व बैंगलोर में शोरूम खोलने वाली है। इसके लिए जगह की तलाश शुरू कर दी गयी है।

Tesla Showroom India: टेस्ला भारत में तीन शहरों में शोरूम खोलने की कर रही है तैयारी, जगह की तलाश हुई शुरू

टेस्ला ने ने इसके लिए एक्सक्यूटिव भी हायर किये हैं जो इन तीनों शहरों में 20,000-30,000 स्केवर फीट कमर्शियल स्पेस की खोज में लगे हुए है। इन जगहों पर शोरूम के साथ सर्विस सेंटर भी खोले जायेंगे। कंपनी वर्तमान में महानगर के ग्राहकों को टारगेट करने वाली है।

Tesla Showroom India: टेस्ला भारत में तीन शहरों में शोरूम खोलने की कर रही है तैयारी, जगह की तलाश हुई शुरू

टेस्ला भारत में 2021 के मध्य तक अपनी पहली मॉडल लाने वाली है, यह मॉडल 3 सेडान होगी जो कि कंपनी की एक एंट्री लेवल मॉडल है। कंपनी इस कार को भारत में आयात करने वाली है। कंपनी के शोरूम की तलाश व लोकल रूप से कंपनी को रजिस्टर कराना बड़े संकेत दे रहा है।

Tesla Showroom India: टेस्ला भारत में तीन शहरों में शोरूम खोलने की कर रही है तैयारी, जगह की तलाश हुई शुरू

सामने आई मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला ने भारत में अपनी एंट्री करने से पहले सभी ग्राउंड निपटाने के लिए एक एक्सक्यूटिव भी हायर किया है। हालांकि कंपनी के लिए भारतीय बाजार का राह आसान नहीं होने वाला है, लेकिन देश में इलेक्ट्रिक वाहनों का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।

Tesla Showroom India: टेस्ला भारत में तीन शहरों में शोरूम खोलने की कर रही है तैयारी, जगह की तलाश हुई शुरू

टेस्ला को बेंगलुरु में टेस्ला इंडिया मोटर्स एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से रजिस्टर करवाया गया है। जानकारों का मानना है कि टेस्ला भारत में किफायती इलेक्ट्रिक कारों का निर्माण करेगी। टेस्ला कार लॉन्च की बात करें तो कंपनी के सीईओ एलन मस्क ने ट्वीट करके 2021 में भारतीय बाजार में प्रवेश करने की बात कही थी।

Tesla Showroom India: टेस्ला भारत में तीन शहरों में शोरूम खोलने की कर रही है तैयारी, जगह की तलाश हुई शुरू

वैसे तो कंपनी शुरू में अपनी कारों को आयात करने वाली है लेकिन अगर टेस्ला के मेक इन इंडिया प्लान के तहत कारों का निर्माण भारत में ही करती है तो यह कारें काफी सस्ती हो सकती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि टेस्ला भारत में लग्जरी कारों के साथ माध्यम वर्ग के लिए किफायती कार भी उपलब्ध करेगी।

Tesla Showroom India: टेस्ला भारत में तीन शहरों में शोरूम खोलने की कर रही है तैयारी, जगह की तलाश हुई शुरू

टेस्ला की वैश्विक बिक्री के आकड़ों को देखें तो, कंपनी ने पिछले साल 3,67,500 कारों की बिक्री की है जो कि 2019 की बिक्री के मुकाबले 50 प्रतिशत अधिक है। टेस्ला ने एक रिपोर्ट में खुलासा किया है कि वह 2030 के बाद हर साल 2 करोड़ कारों की बिक्री करेगी।

Tesla Showroom India: टेस्ला भारत में तीन शहरों में शोरूम खोलने की कर रही है तैयारी, जगह की तलाश हुई शुरू

भविष्य में टेस्ला भारत में बनी कारों का निर्यात एशिया के अन्य देशों के साथ यूरोप और दक्षिणी अमेरिका के देशों में भी कर सकती है। फिलहाल, कंपनी चीन में बनी कारों का निर्यात कई देशों में कर रही है।

Source: ETAuto

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla To Open 3 Showrooms In India. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, April 8, 2021, 18:58 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X