क्या Tesla Dogecoin को पेमेंट के रूप में करेगी स्वीकार? Elon Musk ने किया यह ट्वीट

टेस्ला कुछ समय पहले ही दुनिया की पहली कार कंपनी बनी थी जिसने बिटकॉइन को पेमेंट के रूप में स्वीकार करना शुरू किया था। अब क्रिप्टोकरंसी की दुनिया में डॉजकॉइन खूब प्रचलित हो रही है और एलन मस्क इसका खुलकर समर्थन कर रहे हैं, ऐसे में डॉजकॉइन को भी टेस्ला द्वारा स्वीकार किया जाना चाहिए या नहीं चाहिए? यह सवाल उन्होंने ट्वीट करके लोगों से पूछा है।

Tesla Dogecoin Payment: क्या टेस्ला डॉजकॉइन को पेमेंट के रूप में करेगी स्वीकार? एलन मस्क ने किया यह ट्वीट

बतातें चले कि मार्च में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि अब आप बिटकॉइन से भी कार खरीद सकते हैं। इसके बाद टेस्ला पहली बड़ी कार कंपनी बन गयी है जो बिटकॉइन के माध्यम से पेमेंट ले रही है, बिटकॉइन वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करंसी है, हालांकि वर्तमान में यह सिर्फ यूएसए तक ही सीमित है।

Tesla Dogecoin Payment: क्या टेस्ला डॉजकॉइन को पेमेंट के रूप में करेगी स्वीकार? एलन मस्क ने किया यह ट्वीट

एलन मस्क ने साफ़ किया कि टेस्ला इंटरनल व ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रहे हैं और बिटकॉइन नोड डायरेक्ट रूप से चला रहे हैं। उन्होंने बताया कि जो पेमेंट कंपनी को बिटकॉइन के रूप में मिलेंगे, उन्हें बिटकॉइन के रूप में ही रखा जाएगा।

Tesla Dogecoin Payment: क्या टेस्ला डॉजकॉइन को पेमेंट के रूप में करेगी स्वीकार? एलन मस्क ने किया यह ट्वीट

जैसे कि हमनें बताया बिटकॉइन अभी सिर्फ यूएसए तक सीमित है लेकिन 2021 के अंत तक कंपनी इसे बाहरी देशों में भी उपलब्ध कराने वाली है। कंपनी ने फरवरी में जानकारी दी थी कि उन्होंने 1.5 बिलियन यूएस डालर कीमत जितनी बिटकॉइन खरीदी है।

Tesla Dogecoin Payment: क्या टेस्ला डॉजकॉइन को पेमेंट के रूप में करेगी स्वीकार? एलन मस्क ने किया यह ट्वीट

टेस्ला के सीईओ शुरू से ही बिटकॉइन के सपोर्टर रहे हैं और वह डॉजकॉइन का भी खूब समर्थन करते हैं। ऐसे में ट्विटर में उन्होंने अपने करोड़ों से सवाल पूछा है कि "क्या आप चाहते हैं कि टेस्ला डॉजकॉइन को स्वीकार करें?", इसके जवाब में अब तक 78 प्रतिशत ने हामी भरी है।

Tesla Dogecoin Payment: क्या टेस्ला डॉजकॉइन को पेमेंट के रूप में करेगी स्वीकार? एलन मस्क ने किया यह ट्वीट

डॉजकॉइनम, बिली मार्कस और जैक्सन पामर द्वारा अविष्कार की गई एक क्रिप्टोकरंसी है और पिछले कुछ महीनों में इसकी लोकप्रियता में भारी बढ़त दर्ज की गयी है। जिस वजह से जनवरी में 1 बिलियन डॉलर से बढ़कर इसका मार्केट कैप अप्रैल के अंत तक 45 बिलियन डॉलर पहुँच गया है।

Tesla Dogecoin Payment: क्या टेस्ला डॉजकॉइन को पेमेंट के रूप में करेगी स्वीकार? एलन मस्क ने किया यह ट्वीट

क्रिप्टोकरंसी वैसे तो अभी तक एक प्रचलित पेमेंट का तरीका नहीं बन पाया है, साथ ही कई देशों में इसे स्वीकार भी नहीं किया जाता है। ऐसे में टेस्ला व एलन मस्क इसका लगातार समर्थन कर रहे हैं और लोगों की रूचि को इसमें बनाये रखे हुए हैं।

Tesla Dogecoin Payment: क्या टेस्ला डॉजकॉइन को पेमेंट के रूप में करेगी स्वीकार? एलन मस्क ने किया यह ट्वीट

इससे इतर टेस्ला की बात करें तो कंपनी भारतीय बाजार में जल्द ही प्रवेश करने वाली है। कंपनी ने मुंबई में अपना ऑफिस खोलने के लिए काम भी शुरू कर दिया है और आने वाले महीनों में कंपनी के पहले कार की लॉन्च की घोषणा हो सकती है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla to accept Dogecoin as payment? Elon Musk Ask Twitterati. Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, May 12, 2021, 18:53 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X