अब Bitcoin से नहीं खरीद सकते Tesla की कार, Elon Musk ने बताया यह कारण

टेस्ला कुछ समय पहले ही दुनिया की पहली कार कंपनी बनी थी जो कार खरीदी के लिए बिटकॉइन भी स्वीकार कर रही थी। लेकिन अब टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने हाल ही में ऐलान किया है कि टेस्ला अब कार खरीदी के लिए बिटकॉइन स्वीकार नहीं करने वाली है, उन्होंने बिटकॉइन के उत्पादन प्रक्रिया से पर्यावरण को हो रहे नुकसान को ध्यान में रखते यह निर्णय लिया है।

Tesla Stops Accepting Bitcoin: अब बिटकॉइन से नहीं खरीद सकते टेस्ला की कार, एलन मस्क ने बताया यह कारण

एलन मस्क की इस घोषणा के बाद बिटकॉइन करीब 17 प्रतिशत तक गिर गयी थी लेकिन उसके बाद इसमें थोड़ा सुधार आया है। दो महीने पहले ही कंपनी ने घोषणा की थी कि उन्होंने 1.5 बिलियन यूएस डालर कीमत जितनी बिटकॉइन खरीदी है, साथ ही कार के पेमेंट के लिए बिटकॉइन भी स्वीकार करने वाले हैं।

Tesla Stops Accepting Bitcoin: अब बिटकॉइन से नहीं खरीद सकते टेस्ला की कार, एलन मस्क ने बताया यह कारण

बताया जा रहा है कि टेस्ला के निवेशक, जिसमें कुछ पर्यावरणविद भी शामिल है, वह जिस तरह से फोसिल से जनरेट होने वाली इलेक्ट्रिसिटी की मदद से बिटकॉइन को माइन कर रहे हैं, उसकी लगातार आलोचना कर रहे थे। ऐसे में मस्क ने इस पर संज्ञान लिया और यह निर्णय लिया है।

Tesla Stops Accepting Bitcoin: अब बिटकॉइन से नहीं खरीद सकते टेस्ला की कार, एलन मस्क ने बताया यह कारण

उन्होंने लिखा है कि "क्रिप्टोकरंसी कई स्तर पर एक बेहतरीन उपाय है और हमारा मानना है इसका बेहतरीन भविष्य है, लेकिन यह पर्यावरण के बदले पर मंजूर नहीं किया जा सकता है।" हालांकि इसके बाद टेस्ला के शेयर में 1।25 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी थी।

Tesla Stops Accepting Bitcoin: अब बिटकॉइन से नहीं खरीद सकते टेस्ला की कार, एलन मस्क ने बताया यह कारण

बतातें चले कि इसके पहले एलन ने ट्विटर पर अपने करोड़ों फॉलोवर्स को पूछा था कि क्या डॉजकॉइन को भी टेस्ला द्वारा स्वीकार किया जाना चाहिए या नहीं?, लेकिन अब कुछ दिन बाद ही उन्होंने क्रिप्टोकरंसी से ही किनारा कर लिया है, ऐसे में डॉजकॉइन को स्वीकार किया जाएगा या नहीं, कहा नहीं जा सकता है।

Tesla Stops Accepting Bitcoin: अब बिटकॉइन से नहीं खरीद सकते टेस्ला की कार, एलन मस्क ने बताया यह कारण

बतातें चले कि मार्च में टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने ट्विटर पर घोषणा की थी कि अब आप बिटकॉइन से भी कार खरीद सकते हैं। इसके बाद टेस्ला पहली बड़ी कार कंपनी बन गयी है जो बिटकॉइन के माध्यम से पेमेंट ले रही है, बिटकॉइन वर्तमान में दुनिया की सबसे बड़ी डिजिटल करंसी है, हालांकि वर्तमान में यह सिर्फ यूएसए तक ही सीमित है।

Tesla Stops Accepting Bitcoin: अब बिटकॉइन से नहीं खरीद सकते टेस्ला की कार, एलन मस्क ने बताया यह कारण

एलन मस्क ने कहा था कि टेस्ला इंटरनल व ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर का उपयोग कर रही हैं और बिटकॉइन नोड डायरेक्ट रूप से चला रहे हैं। उन्होंने बताया था कि जो पेमेंट कंपनी को बिटकॉइन के रूप में मिलेंगे, उन्हें बिटकॉइन के रूप में ही रखा जाएगा।

Tesla Stops Accepting Bitcoin: अब बिटकॉइन से नहीं खरीद सकते टेस्ला की कार, एलन मस्क ने बताया यह कारण

टेस्ला के सीईओ शुरू से ही बिटकॉइन के सपोर्टर रहे हैं और वह डॉजकॉइन का भी खूब समर्थन करते हैं। डॉजकॉइनम, बिली मार्कस और जैक्सन पामर द्वारा अविष्कार की गई एक क्रिप्टोकरंसी है और पिछले कुछ महीनों में इसकी लोकप्रियता में भारी बढ़त दर्ज की गयी है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla Stops Accepting Bitcoin, Announces CEO Elon Musk. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, May 13, 2021, 19:05 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X