Tesla की नई Roadster Electric Car सिर्फ 1.1 सेकेंड में हासिल करेगी इतनी रफ्तार, जानें

Electric Car निर्माता कंपनी Tesla ने लगभग तीन साल पहले दूसरी-जनरेशन की Tesla Roadster की घोषणा की थी। हालांकि पिछले कुछ वर्षों में Tesla कंपनी ने विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए इस Electric Sports Car को पेश करने में बार-बार देरी की है।

Tesla की नई Roadster Electric Car सिर्फ 1.1 सेकेंड में हासिल करेगी इतनी रफ्तार, जानें

लेकिन अब कुछ लेटेस्ट रिपोर्ट्स की माने तो माना जा रहा है कि Tesla अपनी दूसरी-जनरेशन की Tesla Roadster का उत्पादन साल 2022 में शुरू कर सकती है। इसी के अनुरूप Tesla ने हाल ही में लॉस एंजिल्स में पीटरसन संग्रहालय में Roadster के प्रोटोटाइप को प्रदर्शित किया था।

Tesla की नई Roadster Electric Car सिर्फ 1.1 सेकेंड में हासिल करेगी इतनी रफ्तार, जानें

इस प्रोटोटाइप को देख कर कहा जा सकता है कि कार के डिजाइन या इंटीरियर में कोई महत्वपूर्ण बदलाव नहीं किया गया है, हालांकि इस Electric Car के सामने लगाई गई पट्टिका ने बहुत लोगों का ध्यान आकर्षित किया था। इस पट्टिका ने कुछ दावों के साथ आगामी Tesla Roadster के कुछ विवरण प्रदान किए हैं।

Tesla की नई Roadster Electric Car सिर्फ 1.1 सेकेंड में हासिल करेगी इतनी रफ्तार, जानें

इस संकेत के अनुसार Tesla की इस Electric Car में SpaceX परफॉर्मेंस पैकेज इस्तेमाल किया जाएगा, जिससे यह Electric Car सिर्फ 1.1 सेकंड में 100 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है। माना जा रहा है कि Tesla Roadster में 'प्लेड' पावरट्रेन के साथ हल्की लिथियम-आयन बैटरी का इस्तेमाल किया जाएगा।

Tesla की नई Roadster Electric Car सिर्फ 1.1 सेकेंड में हासिल करेगी इतनी रफ्तार, जानें

आपको बता दें कि इस कार में फ्रंट एक्सल पर एक इलेक्ट्रिक मोटर और रियर में दो इलेक्ट्रिक मोटर लगाई जाएंगी। इसमें लगने वाले SpaceX परफॉर्मेंस पैक के बिना भी Tesla Roadster 1.9 सेकंड में ही प्रभावशाली 0-100 किमी/घंटा की रफ्तार हासिल कर सकती है।

Tesla की नई Roadster Electric Car सिर्फ 1.1 सेकेंड में हासिल करेगी इतनी रफ्तार, जानें

हालांकि Tesla ने अभी तक अपनी आने वाली Roadster या इसके एक्सलरेशन के दावों के बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। बता दें कि हाल में चीन ने Tesla को एक बड़ा झटका दिया है और China में कंपनी की मुश्किलें दिन प्रति दिन बढ़ती जा रही हैं।

Tesla की नई Roadster Electric Car सिर्फ 1.1 सेकेंड में हासिल करेगी इतनी रफ्तार, जानें

कुछ दिनों पहले China Government ने Tesla की कारों पर जासूसी का आरोप लगाया था। जिसके जवाब में Tesla ने कहा था कि उसकी कारों में ऐसे कोई उपकरण फिट नहीं किए गए हैं और उनका China Government की जासूसी करने का कोई इरादा नहीं हैं।

Tesla की नई Roadster Electric Car सिर्फ 1.1 सेकेंड में हासिल करेगी इतनी रफ्तार, जानें

लेकिन इसके बावजूद भी लगता है China Government कंपनी को माफ करने के मूड में नहीं है। अब China Government ने Tesla पर बड़ा एक्शन लेते हुए कंपनी की गाड़ियों की सरकारी ऑफिस परिसर में एंट्री पर रोक लगा दी है।

Tesla की नई Roadster Electric Car सिर्फ 1.1 सेकेंड में हासिल करेगी इतनी रफ्तार, जानें

सूत्रों के मुताबिक China अथॉरिटीज ने आरोप लगाया है कि Tesla की गाड़ियों में ऐसे कैमरे फिट किये गए हैं जिनसे जासूसी की जा सकती है। सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार ये फैसला Chinda की सिक्योरिटी और गोपनीयता को देखते हुए लिया गया है।

Source: Twitter

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla Roadster Electric Car Could Get SpaceX Performance Package Details, Read in Hindi.
Story first published: Saturday, May 22, 2021, 16:23 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X