Tesla Registers India Office In Bangalore: टेस्ला भारत में खोलने वाली है अपना ऑफिस, एंट्री की हुई पुष्टि

इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला दुनिया भर में लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के निर्माता के तौर पर प्रसिद्ध है। लेकिन अब अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है। ताजा जानकारी के अनुसार टेस्ला भारत में अपना पहला कदम रखने वाली है।

Tesla Registers India Office In Bangalore: टेस्ला भारत में खोलने वाली है अपना ऑफिस, एंट्री की हुई पुष्टि

आपको को बता दें कि टेस्ला इलेक्ट्रिक वाहनों को मुख्यधारा में लाने पर काम कर रही है। बता दें कि हाल ही में सामने आए एक दस्तावेज में टेस्ला द्वारा कराए गए आरओसी यानी कंपनी के पंजीकरण के बारे में खुलासा हुआ है।

Tesla Registers India Office In Bangalore: टेस्ला भारत में खोलने वाली है अपना ऑफिस, एंट्री की हुई पुष्टि

इस दस्तावेज की माने तो कंपनी अपने पहले कार्यालय की शुरुआत बैंगलोर, कर्नाटक में करने वाली है। कंपनी का रजिस्ट्रेशन टेस्ला मोटर्स इंडिया एंड एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड के नाम से किया गया है। इसके निवेशकों में तीन लोग शामिल हैं।

Tesla Registers India Office In Bangalore: टेस्ला भारत में खोलने वाली है अपना ऑफिस, एंट्री की हुई पुष्टि

कंपनी ने अपनी टीम के हिस्से के रूप में तीन निदेशकों वैभव तनेजा, वेंकटरंगम श्रीराम और डेविड जॉन फेनस्टीन का नाम लिया है। कंपनी 15 लाख रुपये की अधिकृत पूंजी और 100,000 रुपये की भुगतान की गई पूंजी के साथ रजिस्टर्ड हुई है।

Tesla Registers India Office In Bangalore: टेस्ला भारत में खोलने वाली है अपना ऑफिस, एंट्री की हुई पुष्टि

यह घोषणा आधिकारिक तौर पर कर्नाटक राज्य में टेस्ला के भारत प्रवेश को दर्शाता है। हालांकि यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि क्या कंपनी कर्नाटक में अपनी मैन्युफेक्चरिंग फेसेलिटी स्थापित करेगी या इस सस्पेंस बनाए रखेगी।

Tesla Registers India Office In Bangalore: टेस्ला भारत में खोलने वाली है अपना ऑफिस, एंट्री की हुई पुष्टि

हालांकि संभावना यह भी है कि टेस्ला किसी दूसरे राज्य में अपने उत्पादन प्लांट को शुरू कर सकती है। अब यह उन भारतीय ग्राहकों के लिए एक अच्छी खबर है, जिन्होंने साल 2016 में टेस्ला को पहली बार देखा और उसे बुक कराया था।

Tesla Registers India Office In Bangalore: टेस्ला भारत में खोलने वाली है अपना ऑफिस, एंट्री की हुई पुष्टि

इस ताजा जानकारी के चलते उम्मीद की जा रही है, ग्राहकों को जल्द ही उनकी टेस्ला की डिलीवरी मिल सकती है। कुछ समय पहले ही बताया गया था कि सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पुष्टि की थी कि टेस्ला 2021 से डिलीवरी शूरू करेगी।

Tesla Registers India Office In Bangalore: टेस्ला भारत में खोलने वाली है अपना ऑफिस, एंट्री की हुई पुष्टि

इस घोषणा का स्वागत करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा टेस्ला का स्वागत करते हुए ट्वीट किया भी किया है। कुछ समय पहले ही जानकारी सामने आई थी कि टेस्ला अपनी पहली कार भारत में जून 2021 तक लॉन्च करेगी।

Tesla Registers India Office In Bangalore: टेस्ला भारत में खोलने वाली है अपना ऑफिस, एंट्री की हुई पुष्टि

जानकारी सामने आई थी कि यह कंपनी की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार मॉडल 3 हो सकती है, जो कि कंपनी की सबसे अधिक बिकने वाली कार भी है। बता दें कि इस इलेक्ट्रिक कार को देश में सीबीयू रूट से लाया जाएगा।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla Registers India Office In Bangalore Operation To Start Soon Details, Read in Hindi.
Story first published: Wednesday, January 13, 2021, 10:45 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X