नहीं आएगी टेस्ला की Model S Plaid Plus इलेक्ट्रिक कार, एलन मस्क ने दी जानकारी

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने एक बार फिर अपने ग्राहकों को हैरान कर दिया है। उन्होंने ने एक बार फिर अपना फैसला बदल लिया है जिसके वजह से टेस्ला के कस्टमर्स असमंजस में पड़ गए हैं। दरअसल, पिछले हफ्ते उन्होंने बताया था कि टेस्ला Model S Plaid Plus की डिलीवरी 10 जून से शुरू की जाएगी, लेकिन अब उन्होंने कहा है कि यह कार नहीं आएगी और इसे कैंसिल कर दिया गया है।

नहीं आएगी टेस्ला की Model S Plaid Plus इलेक्ट्रिक कार, एलन मस्क ने ट्वीट में दी जानकारी

एलन ने इस बात का ऐलान करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमे उन्होंने कहा, "Plaid + को कैंसिल कर दिया गया है। इसकी जरूरत नहीं है, क्योंकि सिर्फ Plaid ही काफी शानदार है।" उन्होंने कहा कि ओरिजिनल Plaid दो सेकंड के भीतर शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

नहीं आएगी टेस्ला की Model S Plaid Plus इलेक्ट्रिक कार, एलन मस्क ने ट्वीट में दी जानकारी

जाहिर है एलन मस्क के इस ट्वीट से हर किसी के दिमाग में यही बात आ रही है कि उन्होंने अचानक से इसे कैंसिल करने का फैसला क्यों लिया। मस्क ने घोषणा की थी कि Model S Plaid Plus को इस हफ्ते लाया जाएगा। इसके साथ ही टेस्ला की वेबसाइट पर भी Plaid + का ऑप्शन नहीं दिखाई दे रहा है। पिछले हफ्ते मस्क ने कहा था कि Plaid की डिलीवरी को 10 जून तक टाल दिया गया है क्योंकि इसे एक और सप्ताह की जरूरत है।

नहीं आएगी टेस्ला की Model S Plaid Plus इलेक्ट्रिक कार, एलन मस्क ने ट्वीट में दी जानकारी

टेस्ला का दावा है कि Model S Plaid वर्तमान में प्रोडक्शन में सबसे तेज गति वाली कार है। टेस्ला का दावा है कि मॉडल एस प्लेड 1.99 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है, जिसकी टॉप स्पीड 321 किमी प्रति घंटे और एक बार चार्ज करने पर 627 किमी की रेंज मिलती है।

नहीं आएगी टेस्ला की Model S Plaid Plus इलेक्ट्रिक कार, एलन मस्क ने ट्वीट में दी जानकारी

अमेरिका में इस कार की कीमत 1,12,990 डॉलर (82.50 लाख रुपये) तय की गई है। इससे पहले इस कार की डिलीवरी फरवरी महीने में शुरू होने वाली थी, लेकिन चिप की कमी के चलते कंपनी को इसकी डिलीवरी की योजना को आगे बढ़ा दिया। इसमें कंपनी ने हाई परफॉर्मेंस मोटर्स का प्रयोग किया है जो कि कॉर्बन स्लीव्ड रोटर्स के साथ आते हैं।

नहीं आएगी टेस्ला की Model S Plaid Plus इलेक्ट्रिक कार, एलन मस्क ने ट्वीट में दी जानकारी

टेस्ला ने भारत में शुरू की हायरिंग

टेस्ला इंडिया ने भारत में अपना कारोबार शुरू करने के लिए अब कमर कस ली है। टेस्ला भारत में कर्मचारियों की नियुक्ति कर रही है और भारत में मैनेजेरियल और लीडरशिप रोल्स के लिए हायरिंग शुरू कर दी है। टेस्ला हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग और हेड ऑफ ह्यूमन रिसोर्स जैसे पोस्ट के लिए नियुक्ति कर रही है।

नहीं आएगी टेस्ला की Model S Plaid Plus इलेक्ट्रिक कार, एलन मस्क ने ट्वीट में दी जानकारी

टेस्ला फैन क्लब के ट्वीट के आधार पर कंपनी ने निकिता छाबरा को सीनियर लीगल काउंसिल के पद पर नियुक्त किया है। वहीं, प्रशांत आर. मेनन को टेस्ला इंडिया के लिए कंट्री डायरेक्टर के पद पर रिक्रूट किया गया है और इनका काम भारत में कंपनी के लॉन्च होने की देखभाल करना है। मेनन टेस्ला के साथ पिछले चार सालों से काम कर रहे हैं।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla Model S Plaid Plus Cancelled Elon Musk confirmed details. Read in Hindi.
Story first published: Tuesday, June 8, 2021, 20:25 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X