Tesla Model S: टेस्ला माॅडल एस होगी भारत की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खूबियां

अमेरिकी कार कंपनी टेस्ला अब बहुत जल्द ही भारत में कारों की बिक्री शुरू कर सकती है। टेस्ला ने इसी साल बेंगलुरु में कंपनी को रिजस्टर करवाया है और जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक कारों को ग्राहकों के लिए उपलब्ध करने वाली है। हालांकि, कंपनी भारत में कारों का निर्माण नहीं करने वाली है क्योंकि टेस्ला भारत में बेचे जाने वाली कारों को दुसरे देशों से आयत करेगी।

Tesla Model S: टेस्ला माॅडल एस होगी भारत की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खूबियां

इन कारों की बनी बनाई यूनिट को बाहर से आयत किया जाएगा। टेस्ला दुनियाभर में कई मॉडलों को बेच रही है लेकिन भारत में सबसे पहले किस मॉडल से शुरुआत करेगी, इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है। बता दें कि टेस्ला मॉडल 3 कंपनी की सबसे सस्ती कार है, जिसे भारत में लॉन्च करने की उम्मीदें ज्यादा हैं।

Tesla Model S: टेस्ला माॅडल एस होगी भारत की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खूबियां

हालांकि, भारतीय ग्राहकों को टेस्ला कि मॉडल एस फ्लैगशिप कार का भी इंतजार रहेगा जो कंपनी की बेहतर परफॉर्मेंस वाली कार है। आइये जानते हैं टेस्ला की इस फ्लैगशिप कार में क्या खूबियां हैं -

Tesla Model S: टेस्ला माॅडल एस होगी भारत की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खूबियां

पॉवरट्रेन और परफॉर्मेंस

टेस्ला मॉडल एस को परफॉर्मेंस और लॉन्ग रेंज प्लस दोनों विकल्पों में पेश किया गया है, और दोनों डबल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ आते हैं जिन्हे प्रत्येक एक्सल से जोड़ा गया है। यह डिजिटली और स्वतंत्र रूप से आगे और पीछे के पहियों के लिए टॉर्क को नियंत्रित करता है, और पारंपरिक ऑल-व्हील-ड्राइव वाहनों के विपरीत एफिशिएंसी को बढ़ाता है। टेस्ला की इलेक्ट्रिक ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम ईंधन पर चलने वाली 4-व्हील ड्राइव कारों से बेहतर साबित हुई है।

Tesla Model S: टेस्ला माॅडल एस होगी भारत की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खूबियां

दोनों इलेक्ट्रिक मोटर सयुंक्त रूप से 825 बीएचपी पॉवर और 1300 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम हैं। मॉडल एस का परफॉर्मेंस ट्रिम 0-100 किलोमीटर की रफ्तार केवल 2.5 सेकंड में पकड़ सकता है जबकि स्टैंडर्ड ट्रिम यही रफ्तार 3.8 सेकंड में पकड़ सकता है।

Tesla Model S: टेस्ला माॅडल एस होगी भारत की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खूबियां

बैटरी और रेंज

टेस्ला मॉडल एस में 100 kWh की लिथियम आयन बैटरी लगाई गई है। यह बैटरी स्टैंडर्ड ट्रिम 100डी और परफॉर्मेंस ट्रिम पी100डी में उपलब्ध है जो सिंगल चार्ज पर कार को क्रमशः 623 किमी और 647 किमी की रेंज प्रदान करती है।

Tesla Model S: टेस्ला माॅडल एस होगी भारत की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खूबियां

टेस्ला मॉडल एस में 48 एम्प का ऑनबोर्ड चार्जर दिया गया है जिससे कार को 6-9 घंटों में पूरा चार्ज किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने कई देशों में खुद का चार्जिंग स्टेशन बनाया है जहां पर कारों एक घंटे या उससे भी कम समय में पूरा चार्ज किया जा सकता है।

Tesla Model S: टेस्ला माॅडल एस होगी भारत की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खूबियां

डिजाइन और स्टाइलिंग

टेस्ला मॉडल एस एक काफी क्लीन लुक वाली कार है। कार का फ्रंट से एन्ड तक का डिजाइन काफी स्पोर्टी है। कार में एलईडी हेडलाइट के साथ एलईडी डीआरएल लाइट और सामने बड़ा बंपर दिया गया है। मॉडल एस में स्टैंडर्ड तौर पर डार्क ग्लास रूफ दिया जाता है। इस कार के साथ 19-इंच या 21-इंच के व्हील्स को चुनने का विकल्प दिया गया है।

Tesla Model S: टेस्ला माॅडल एस होगी भारत की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खूबियां

कार के बैक प्रोफाइल की बात करें तो पीछे एलईडी टेललाइट और टर्न इंडिकेटर्स दिए गए हैं। कार को स्पोर्टी लुक देने के लिए बूट पर स्पॉइलर भी दिया है। कार के पीछे रियर डिफ्यूजर भी दिया गया है।

Tesla Model S: टेस्ला माॅडल एस होगी भारत की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खूबियां

फीचर्स और सेफ्टी

टेस्ला मॉडल एस 5-सीटर कार है। कार के केबिन में कई ट्रिम आते हैं जिसमे स्पोर्टी सीट, ब्लैक, वुड, क्रीम डार्क ऐश जैसे कई इंटीरियर कलर ट्रिम उपलब्ध हैं। कार के डैशबोर्ड में 17-इंच बड़ा टचस्क्रीन दिया गया है जिससे सभी फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है। कार का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी पूरी तरह डिजिटल है।

Tesla Model S: टेस्ला माॅडल एस होगी भारत की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खूबियां

कार के इंफोटेनमेंट सिस्टम में मिडिया, नेविगेशन, एनर्जी कंसम्पशन जैसे फीचर्स को कंट्रोल किया जा सकता है। इसके अलावा कार के कई ऑटोमेटिक फंक्शन को भी इस बड़े टचस्क्रीन से नियंत्रित किया जा सकता है। कार के डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर पर बैटरी, चार्ज और रेंज समेत कई जानकारियां दी जाती हैं।

Tesla Model S: टेस्ला माॅडल एस होगी भारत की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खूबियां

टेस्ला मॉडल एस में स्पेस मैनेजमेंट काफी बेहतर तरीके से किया गया है। कार में इंजन नहीं होने के चलते इसमें काफी बड़ा बूट स्पेस मिलता है। कार के फ्रंट में भी सामान रखने के लिए जगह बनाई गई है। सामने और पीछे के बूटस्पेस को मिलकर यह कार 804 लीटर की लगेज कैपेसिटी प्रदान करती है।

Tesla Model S: टेस्ला माॅडल एस होगी भारत की सबसे दमदार इलेक्ट्रिक कार, जानें क्या हैं खूबियां

टेस्ला के कारों की ऑटो पायलट फीचर विश्व प्रसिद्ध है और काफी भरोसेमंद मानी जाती हैं। मॉडल एस को भी ऑटो पायलट तकनीक से लैस किया गया है। यह कार खुल से ही एक्सेलेरेट करती है, रास्ते बदलती है और किसी के सामने आने पर ब्रेक भी लगाती है। इन खूबियों के वजह से यह सड़कों के लिए सबसे सुरक्षित कार भी मानी जाती है। इस कार को यूरो एनकैप क्रैश टेस्ट में 5 स्टार दिया जा चुका है।

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla Model S electric sedan things you need to know features range charging details. Read in Hindi.
Story first published: Thursday, January 28, 2021, 11:17 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X