Tesla Model 3 Electric Car पुणे में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द ही भारत में होने वाली लॉन्च

इस बात की जानकारी पहले ही सामने आ चुकी है कि अमेरिकी Electric Car निर्माता कंपनी Tesla इस साल के अंत में भारत में प्रवेश करेगी। कंपनी पहले ही भारत में Tesla India Motors & Energy Pvt. Ltd. के नाम रजिस्ट्रेशन कराया है और इसका भारतीय मुख्यालय बेंगलुरु, कर्नाटक में है।

Tesla Model 3 Electric Car पुणे में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द ही भारत में होने वाली लॉन्च

उम्मीद की जा रही है कि शुरुआती चरण में Tesla India तीन बड़े शहरों- नई दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में शोरूम और सर्विस सेंटर खोलेगी। आपको बता दें कि Tesla Model 3 भारतीय बाजार में कंपनी की पहली Electric Car के तौर पर पेश की जाएगी।

Tesla Model 3 Electric Car पुणे में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द ही भारत में होने वाली लॉन्च

हाल ही में भारत के पुणे शहर में ब्लू कलर की Tesla Model 3 को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है और साथ ही इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। माना जा रहा है कि यह उन तीन Tesla Model 3 यूनिट्स में से एक है, जिसे कंपनी ने देश में परीक्षण उद्देश्यों के लिए आयात किया था।

Tesla Model 3 Electric Car पुणे में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द ही भारत में होने वाली लॉन्च

कुछ रिपोर्ट्स की माने तो Tesla Model 3 Electric Sedan को साल 2021 के अंत या साल 2022 की शुरुआत में भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। शुरुआत में Tesla Cars को चीन के शंघाई में कंपनी के गिगाफैक्ट्री से CBU रूट के माध्यम से भारत में आयात किया जाएगा।

Tesla Model 3 Electric Car पुणे में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द ही भारत में होने वाली लॉन्च

बतातें चले कि Tesla Model 3 की बुकिंग भारत में पहले भी साल 2016 में शुरू की गयी थी लेकिन भारत के EV नीति की अनिश्चित्ता के चलते कंपनी लॉन्च को टालती रही, जिस वजह से बुकिंग भी बंद करनी पड़ी थी। लेकिन अब फिर चार साल बाद कंपनी इसकी बुकिंग शुरू करने वाली है।

Tesla Model 3 Electric Car पुणे में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द ही भारत में होने वाली लॉन्च

Tesla Model 3 तीन वैरिएंट- परफॉर्मेंस, लॉन्ग रेंज और स्टैंडर्ड में उपलब्ध है, जो कि रियर व्हील ड्राइव व आल व्हील ड्राइव के विकल्प में उपलब्ध है। इसकी बैटरी साइज 50 kWh से लेकर 75 kWh तक है जिसकी रेंज 381 किमी से लेकर 580 किमी तक है।

Tesla Model 3 Electric Car पुणे में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द ही भारत में होने वाली लॉन्च

जानकारी के अनुसार इसका परफॉर्मेंस वैरिएंट 0-60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार सिर्फ 3.6 सेकंड में पकड़ सकता है जबकि स्टैंडर्ड वैरिएंट 5.3 सेकंड और लॉन्ग रेंज वैरिएंट 4.4 सेकंड में यह गति पकड़ लेता है। इसकी अधिकतम गति 210 किमी/घंटा है।

Tesla Model 3 Electric Car पुणे में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द ही भारत में होने वाली लॉन्च

हाल ही मीडिया रिपोर्ट्स में यह खुलासा हुआ था कि Tesla India भारत में कर्मचारियों की नियुक्ति कर रही है और भारत में मैनेजेरियल और लीडरशिप रोल्स के लिए हायरिंग शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि कंपनी ने हेड ऑफ सेल्स एंड मार्केटिंग और हेड ऑफ ह्यूमन रिसोर्स जैसे पोस्ट के लिए हायरिंग शुरू कर दी है।

Tesla Model 3 Electric Car पुणे में टेस्टिंग के दौरान आई नजर, जल्द ही भारत में होने वाली लॉन्च

Tesla Fan Club के ट्वीट के आधार पर कंपनी ने निकिता छाबरा को सीनियर लीगल काउंसिल के पद पर नियुक्त किया है। वहीं, प्रशांत आर. मेनन को Tesla India के लिए कंट्री डायरेक्टर के पद पर रिक्रूट किया गया है और इनका काम भारत में कंपनी के लॉन्च होने की देखभाल करना है।

Image Courtesy: carcrazy.india

Most Read Articles

Hindi
English summary
Tesla Model 3 Electric Car Spotted Testing In India Expected Launch In Next Year Details, Read in Hindi.
Story first published: Friday, June 11, 2021, 14:52 [IST]
 
तुरंत पाएं न्यूज अपडेट
Enable
x
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X